वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 9/92 पेज 7
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1992
हमारी राज-सेवा—1992
km 9/92 पेज 7

घोषणाएँ

▪साहित्य भेंट: सितम्बर: सर्वदा जीवित रहना किताब २० रुपए में। (बड़ा संस्करण ४० रुपए.) अक्‍तूबर: क्रिएशन किताब ४० रुपए में। (लघु संस्करण २० रुपए.) जब यह उपलब्ध नहीं है, सर्वदा जीवित रहना या बाइबल स्टोरीज़ किताब इस्तेमाल करें। नवम्बर: अवेक! और/या प्रहरीदुर्ग अभिदान। अर्धमासिक संस्करणों के लिए वार्षिक अभिदान ६० रुपए हैं और अर्धवार्षिक अभिदान ३० रुपए हैं। मासिक संस्करणों के लिए वार्षिक अभिदान ३० रुपए हैं। मासिक संस्करणों के लिए अर्धवार्षिक अभिदान उपलब्ध नहीं। दिसम्बर: न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन बाइबल और द बाइबल—गॉड्‌स्‌ वर्ड ऑर मैन्ज़? किताब दोनों ६० रुपए में। (प्रांतीय भाषाओं में भेंट: ख़ास दर पर पुराने प्रकाशन.) जनवरी १९९३: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब ४० रुपए में। जब यह उपलब्ध नहीं हो, बाइबल स्टोरीज़ या सर्वदा जीवित रहना किताब इस्तेमाल करें।

▪ कलीसिया से मेल-जोल रखनेवाले हर व्यक्‍ति को प्रहरीदुर्ग और अवेक! अभिदानों के नवीकरण सीधे हमारे पास भेजने के बजाय इन्हें कलीसिया के ज़रिये भेजना चाहिए।

▪ साहित्य आर्डर भी उस कलीसिया के द्वारा भेजे जाने चाहिए जिन से आप मेल-जोल रखते हैं। जो व्यक्‍ति एक ख़ास वस्तु चाहता है वह साहित्य सेवक को इसके बारे में सूचित कर सकता है, जो इसे कलीसिया के अगले लिटरेचर आर्डर फॉर्म में शामिल करेगा।

▪ हरेक कलीसिया को तीन लिटरेचर इंवेंट्रि फॉर्म (Literature Inventory forms) (S-18) भेजे गए हैं और उन्हें साहित्य स्टॉक की गिनती सितम्बर १, १९९२, पर या इसके तुरन्त बाद लेना चाहिए। कृपया फॉर्म को पूरी तरह भर दें। यथार्थता के लिए इसे दो बार जाँचें और फिर मूल प्रति को सितम्बर ६ से पहले हमें भेजें। आपकी फाइलों के लिए एक कार्बन कॉपी रखें। हम तीसरे फॉर्म को आपके प्रारंभिक उपयोग के लिए भेज रहे हैं।

▪ जैसे ही अगस्त महीने की कलीसिया रिपोर्ट तैयार की जाती है, काँग्रिगेशन ॲनैलॅसिस रिपोर्ट फॉर्म (Congregation Analysis Report form) (S-10) को पूरी तरह भरकर सितम्बर ६ से पहले सोसायटी को भेजा जाना चाहिए। पायनियरों से अगस्त महीने की रिपोर्टें प्राप्त करते ही सचिव को इस फॉर्म के दूसरे पृष्ठ पर रेग्यूलर पायनियर इंफ़र्मेशन रिपोर्ट (Regular Pioneer Information Report) पूरा करना चाहिए। हर कलीसिया को ऐसे दो फॉर्म भेजे गए हैं। मूल प्रति हमें भेज दें, और आपकी फ़ाइलों के लिए एक कार्बन कॉपी रखें।

▪ प्रीसाइडिंग अध्यक्ष या उसके द्वारा नियुक्‍त किसी भाई को कलीसिया की लेखा-परीक्षा सितम्बर १ या उसके बाद यथाशीघ्र करनी चाहिए।

▪ समय-समय पर हम ने हमारी राज्य सेवा में पुरानी १९२-पृष्ठ वाली किताबें सूचीबद्ध की हैं जिन्हें ख़ास दर पर पेश किया जाना है। कुछेक महीनों के दौरान ये किताबें महीने की ख़ास भेंट होती हैं और हम इन्हें आम लोगों के हाथ पहुँचाने के लिए भरसक कोशिश करते हैं। कभी-कभी, ऐसे महीनों के दौरान भी, जब एक अन्य भेंट सुझायी गयी है, भाई ऐसे पुराने प्रकाशनों को देना मुनासिब समझते हैं, शायद इसलिए कि गृहस्थ ने एक ख़ास विषय पर सवाल किया है। ऐसे अवसरों पर भी, ये सूचीबद्ध किताबें ख़ास दर पर पेश किए जाने हैं। साहित्य विभाग इन पुरानी किताबों का वितरण करेगा और प्रचारक और पायनियर इन्हें अंशदान के ख़ास दर पर साल भर दे सकते हैं। किसी भी महीने में कलीसिया ख़ास दर की किताबों के लिए जमा का अनुरोध कर सकते हैं।

▪ उपलब्ध नए प्रकाशन:

उर्दू: यहोवा के गवाह क्या विश्‍वास करते हैं? (T-14)

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें