वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 10/92 पेज 7
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1992
हमारी राज-सेवा—1992
km 10/92 पेज 7

घोषणाएँ

▪साहित्य भेंट: अक्‍तूबर: क्रिएशन किताब ४० रुपए में। (लघु संस्करण २० रुपए.) जब यह उपलब्ध नहीं, सर्वदा जीवित रहना या बाइबल स्टोरीज़ किताब इस्तेमाल करें। नवम्बर: अवेक! और/या प्रहरीदुर्ग अभिदान। अर्धमासिक संस्करणों के लिए वार्षिक अभिदान ६० रुपए हैं और अर्धवार्षिक अभिदान ३० रुपए हैं। मासिक संस्करणों के लिए वार्षिक अभिदान ३० रुपए हैं। मासिक संस्करणों के लिए अर्धवार्षिक अभिदान उपलब्ध नहीं। दिसम्बर: न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन बाइबल और द बाइबल—गॉड्‌स्‌ वर्ड ऑर मैन्ज़? (The Bible—God’s Word or Man’s?) किताब दोनों ६० रुपए में। (प्रांतीय भाषाओं में भेंट: ख़ास दर पर पुराने प्रकाशन.) जनवरी १९९३: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब ४० रुपए में। जब यह उपलब्ध नहीं हो, बाइबल स्टोरीज़ किताब या सर्वदा जीवित रहना किताब इस्तेमाल करें। फरवरी: पुराने १९२-पृष्ठवाली किताबों की ख़ास भेंट, एक ६ रुपए में।

▪ आइंदा सोसाइटी कलीसियाओं को उनके सर्किट अध्यक्ष की भेंट के बाद उन्हें S–2b फार्म नहीं लौटाएँगे, अगर उस में किसी प्राचीन या सहायक सेवक बनाने की सिफ़ारिश या फिर उनके नाम काट देने की सिफ़ारिश न हो। कलीसिया के फाइल में सबसे नए S–2b फार्म को कलीसिया में सेवा करनेवालों की आधुनिकतम सूची मानी जाएगी और जब कोई नयी सिफ़ारिशें की जाएँगी या किसी के नाम को काटने की सिफ़ारिश की जाएगी, केवल तभी सोसाइटी S–2b फार्म की पिछली तरफ़ पर वॉच टावर सोसाइटी और तारीख़ की मोहर लगाकर उसे लौटाएगी।

▪ सितम्बर १, १९९२ से लेकर, भारत में तीन नए सर्किट संगठित किए गए हैं; केरल में सातवाँ सर्किट काम करने लगा है और आँध्र प्रदेश तथा करनाटक में दूसरे सर्किट खुल गए हैं। इस प्रकार अब देश में बीस सर्किट हैं, जिन में से पाँच सर्किटों में ‘क’ और ‘ख’ विभाग हैं। इस समय रेजिस्टर्ड तक़रीबन ३७५ कलीसियाओं और ७५ एकल समूहों में इक्कीस सर्किट अध्यक्ष भाइयों की सेवा करेंगे, जिस से यह निश्‍चित होगा कि साल में दो बार प्रत्येक से भेंट की जाएगी। एक पूरे-समय के और एक अंशकालिक ज़िला अध्यक्ष १९९३ सेवा वर्ष के दौरान आयोजित छब्बीस सर्किट सभाओं में कार्य के लिए भेजे जाएँगे। हम आशा करते हैं कि इन प्रबन्धों से भाइयों का फ़ायदा होगा और कलीसियाओं का बल बढ़ाया जाएगा।—प्रेरितों १६:५.

▪ नवम्बर में सहायक पायनियर कार्य करना चाह रहे प्रचारकों को अपनी अर्ज़ी जल्दी ही दे देनी चाहिए। इस से प्राचीन साहित्य और क्षेत्र के लिए आवश्‍यक प्रबन्ध कर सकेंगे।

▪ प्राचीनों को याद दिलाया जाता है कि वे प्रहरीदुर्ग के फरवरी १, १९९२, अंक में पृष्ठ १७-९ में दी गयी सलाह पर अमल करें जो ऐसे किसी बहिष्कृत या विसंपर्कित व्यक्‍ति के बारे में था, जो बहाली प्राप्त करने के लिए प्रवृत्त हैं।

▪ ऑर्गनाइज़ड्‌ टू अकंप्लिश आवर मिनिस्ट्री (Organized to Accomplish Our Ministry) किताब के पृष्ठ १०३-४ पर, क्षेत्र सेवा में बिताए घंटों की रिपोर्ट करने में क्या-क्या शामिल किया जा सकता है, इस विषय पर निर्देश दिया गया है। कुछ लोगों ने सवाल किया है कि जो प्रचारक आम भाषण देनेवाले भाई के लिए अनुवाद करता है, क्या वह समय की गिनती कर सकता है या नहीं। जी हाँ, वक्‍ता और अनुवादक, दोनों, इस प्रकार बिताए गए समय को अपनी क्षेत्र सेवा रिपोर्टों में शामिल कर सकते हैं।

▪ नवम्बर से लेकर, कुछेक महीनों में, हम हमारी राज्य सेवा के प्रान्तीय भाषा संस्करणों में विविध साहित्य भेंट का सुझाव दे रहे होंगे। यह उस भाषा में उपलब्ध साहित्य को ध्यान में रखकर किया जाएगा। इन भेंटों की सूचना बहुत पहले दी जाएगी ताकि कलीसियाएँ समय से पहले उस अभियान के लिए उचित साहित्य मँगा सकती हैं। सेवा अध्यक्षों को यह निश्‍चित कर लेना चाहिए कि अभियान साहित्य को समय से पहले मँगाया जाता है जिस से कि यह अभियान की शुरुआत में ही उपलब्ध हो। प्रचारकों को कोई निजी आर्डर भेजने नहीं चाहिए, पर अगर आपको कोई विशेष चीज़ चाहिए हो तो आप कलीसिया के ज़रिए इन्हें मँगा सकते हैं।

▪ हम चाहते हैं कि हर एक कलीसिया अपने सारे क्षेत्र के अलग-अलग नक्शे बनाए और फिर इन नक्शों का इस्तेमाल करें। इस कारण हम हर कलीसिया को टेरिटरी मैप कार्डज्‌ (Territory Map Cards) (S–12) और उनके प्लास्टिक कवर, और साथ ही टेरिटरी अस्साईंमेंट रिकॉर्ड कार्डज्‌ (Territory Assignment Record Card) (S–13) भेज रहे हैं। अगर आपको इन फार्मों की अधिक सप्लाई की ज़रूरत हो, तो भविष्य में आप हम से ये मँगा सकते हैं। इन सारे फार्मों के इस्तेमाल के बारे में स्पष्टीकरण करनेवाली चिट्ठी इसके साथ भेजी जाएगी। हम चाहते हैं कि कलीसिया की सेवा कमेटी, और ख़ास तौर से सेवा अध्यक्ष और क्षेत्र की देख-रेख करनेवाला भाई, इस कार्य पर फ़ौरन शुरू हो जाएँ। पहला चरण आपके क्षेत्र के सड़कों का एक अच्छा नक्शा और क्षेत्र में पाए जानेवाले डाकघरों की सूची हासिल करना होगा। आपके क्षेत्र की सीमाओं के बारे में निश्‍चित हों, और अगर ज़रूरी हो तो अपने पड़ोसी कलीसिया या कलीसियाओं के प्राचीनों के साथ इस मामले पर विचार-विमर्श करें। इस से आपको उन अतिरिक्‍त आदेशों को पूरा करने में आसानी होगी, जो हम आपको भेज रहे होंगे।

▪ उपलब्ध नए प्रकाशन:

उड़िया: यहोवा के गवाह क्या विश्‍वास करते हैं? (ट्रैक्ट नं: १४) एक शांतिपूर्ण नए संसार में जीवन (ट्रैक्ट नं: १५) मृत प्रिय जनों के लिए कौनसी आशा? (ट्रैक्ट नं: १६) सिन्धी: हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें