वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 12/92 पेज 7
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेवा—1992
हमारी राज-सेवा—1992
km 12/92 पेज 7

घोषणाएँ

▪साहित्य भेंट: दिसम्बर: द बाइबल—गॉड्‌स्‌ वर्ड ऑर मैन्ज़? किताब के साथ न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन ऑफ द होली स्क्रिप्‌चर्स ६० रुपए में। बँगला और नेपाली: हमारी समस्याएँ ब्रोशर। दूसरी भाषाओं में जहाँ गॉड्‌स्‌ वर्ड ऑर मैन्ज़? किताब उपलब्ध न हो, वहाँ सर्वदा जीवित रहना किताब इस्तेमाल करें। जनवरी १९९३: पुरानी १९२-पृष्ठ वाली किताबों की ख़ास भेंट, हरेक ६ रुपए में। मलयालम और तामिल में: ट्रू पीस ऐन्ड सिक्युरटी—फरॅम वॉट सोर्स? (पुराना संस्करण)। गुजराती में: सत्य जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है और क्या यही जीवन सब कुछ है? हिन्दी और कन्‍नड़ में: आपके लिए आनन्द का सुसमाचार और “तेरा राज्य आये।” तेलगू में: क्या यही जीवन सब कुछ है? मराठी में: लिसनिंग टू द ग्रेट टीचर और क्या यही जीवन सब कुछ है? बँगला और नेपाली में: हमारी समस्याएँ ब्रोशर। फरवरी: सर्वदा जीवित रहना किताब ४० रुपए में। (लघु संस्करण २० रुपए) मार्च: यंग पीपल्‌ आस्क किताब २० रुपए में। जिन भाषाओं में यह उपलब्ध न हो, सर्वदा जीवित रहना किताब ४० रुपए में। (लघु संस्करण २० रुपए)

सूचना: ऊपर सूचित किए गए साहित्य भेंट में कुछ समायोजनाएँ हैं। यह इस लिये है क्योंकि ‘भारत के लिए’ हमारी राज्य सेवा के अनुसूचन में समायोजन हुआ है, जिसे अगली घोषणा में समझाया गया है। ऊपर दी गयी अभियान वस्तुओं का ऑडर जिन कलीसियाओं ने अभी तक नहीं किया है उन्हें अपने अगले लिटरेचर ऑडर फॉर्म (S-14) पर ऐसा करना चाहिए।

▪ अगले अंक से, अर्थात्‌ जनवरी १९९३ से, ‘भारत के लिए’ हमारी राज्य सेवा ‘संयुक्‍त राज्य अमेरिका के लिए’ संस्करण के एक साथ होगी। अब तक, जब आपने संस्था की अनुक्रमणिका में किसी सन्दर्भ को ढूँढा है, तो आपने ‘भारत के लिए’ हमारी राज्य सेवा के इच्छित लेख को, अनुक्रमणिका में बताए हुए महीने के बाद वाले महीने के अंक में पाया है। जनवरी १९९३ के बाद सन्दर्भों के लिए आप अपनी इच्छित सन्दर्भ को अनुक्रमणिका में बताए हुए हमारी राज्य सेवा के उसी अंक में पाएंगे। इस प्रकार हम संसार के अधिकांश भाइयों की तरह एक ही समय पर जानकारी और हिदायत प्राप्त करेंगे। विविध सम्मिलित विभागों में किए गए परिवर्तनों के कारण यह संभव हुआ है। हम यहोवा के धन्यवादी हैं कि एक ही समय में अंग्रज़ी के साथ-साथ इस शाखा द्वारा सँभाली गयी विविध भाषाओं में आध्यात्मिक भोजन उपलब्ध करने में इस बड़े कदम को ले पाए हैं।—फिलि. २:२.

▪ सभी कलीसियाएँ अपने फॉर्मों की वार्षिक सप्लाई दिसम्बर के इस महीने में प्राप्त करेंगी और खर्च आपके दिसम्बर स्टेटमेंट में दिया जाएगा। संबंधित भाइयों को मुनासिब फॉर्म बाँटने में सब सेक्रेट्रियों को सहायता करने के लिए सप्लाई के साथ में एक जाँच-सूची संलग्न की जाएगी। आपके पास सभी फॉर्म जो जाँच-सूची में दी गयी तारीख़ से पुराने हैं, को नष्ट कर देना चाहिये। इस में स्मारक दिन के निमंत्रण शामिल होंगे।

▪ चूँकि वार्षिक-किताबें ब्रुकलिन से सीधी नौवाहित की जाती हैं, उन्हें उन कलीसियाओं के अपने-अपने पतों पर भेजा जाएगा जो उस समय चालू थीं जब आपने वार्षिक-किताबों का आर्डर दिया था। अगर आपका पता उस के बाद बदल गया है, तो कृपा करके पुराने डाक घर पर अवश्‍य एक अग्रप्रेषण-पता छोड़ें ताकि आपको आपका आर्डर मिले।

▪ दिसम्बर ७ से आरंभ होनेवाले सप्ताह से शुरू हम बँगला, गुजराती, हिन्दी, नेपाली और तेलगू की हमारी राज्य सेवा संस्करण में पहले छुटकारे की ओर ले जाने वाला परमेश्‍वरीय सत्य का मार्ग पुस्तिका, और फिर कुरुक्षेत्र से आरमागेडोन तक—और आपकी उत्तरजीविता पुस्तिका की अनुसूचना कर रहे हैं। इन में से किसी भी भाषा को इस्तेमाल करने वाले पुस्तक अध्ययन समूहों को इन पुस्तिकाओं का उनकी अनुसूची के मुताबिक अध्ययन करना चाहिये। दूसरे समूह रेवलेशन—इट्‌स ग्रॅन्ड क्लाइमैक्स ॲट हन्डॅ! किताब का अध्ययन ज़ारी रखेंगे।

▪ प्रीसाइडिंग अध्यक्ष या उसके द्वारा नियुक्‍त किसी भाई को कलीसिया की लेखा-परीक्षा दिसम्बर १ या उसके बाद यथाशीघ्र करनी चाहिए। जब यह हो जाए तो कलीसिया को एक घोषणा करें।

▪ उन्‍नीस सौ तिरानवे का वार्षिक पाठ है “हे यहोवा अपना मार्ग मुझे दिखा, . . . मुझ को एक चित्त कर कि मैं तेरे नाम का भय मानूं।”—भजन ८६:११. अच्छा होगा अगर कलीसियाएँ अपने बोर्ड को नए वार्षिक पाठ के साथ तैयार कर लें, ताकि इसको जनवरी १, १९९३ को या उसके बाद जल्द से जल्द प्रदर्शित किया जा सके।

▪ उपलब्ध नए प्रकाशन: सिंधी: “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ” (ब्रोशर)।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें