घोषणाएँ
▪ साहित्य भेंट मार्च: क्वेस्चन्स यंग पीपल आस्क—आन्सर्स् दैट वर्क (जो अँग्रेज़ी, मलयालम और तमिल में उपलब्ध है) २० रुपए के चंदे पर। जहाँ यह उपलब्ध नहीं है, वहाँ आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं किताब ४० रुपए के चंदे पर पेश कर सकते हैं (लघु संस्करण २० रुपए है)। इसके अतिरिक्त १९२-पृष्ठ वाली किताबों की विशेष भेंट, एक प्रति ६ रुपए में की जा सकती है। अप्रैल और मई: द वॉचटावर का एक साल का अभिदान ६० रुपए में। छः-महीने के अभिदान और मासिक संस्करणों के लिए एक-साल का अभिदान ३० रुपए में। (मासिक संस्करणों के लिए छः-महीने का अभिदान नहीं होता है।) चूँकि हाल ही में पत्रिकाओं के अनेक भारतीय-भाषा संस्करणों के आवर्तन में परिवर्तन हुए हैं, हम आपको अभिदान प्राप्त करते समय यह याद दिलाना चाहते हैं कि: द वॉचटावर अब कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलगू में अर्धमासिक है; बंगाली, गुजराती, हिन्दी, नेपाली और उर्दू में मासिक है। अवेक! मलयालम और तमिल में अर्धमासिक है; गुजराती, कन्नड़ और तेलगू में मासिक है। जून: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब ४० रुपए के चंदे पर। जहाँ यह स्वीकार नहीं किया जाता, कोई भी १९२-पृष्ठ वाली किताब १२ रुपए के नियमित दर पर पेश की जा सकती है। अंग्रेज़ी में, लाइफ—हाउ डिड इट गैट हियर? बाइ इवोल्यूशन ऑर बाइ क्रिएशन? किताब भी ४० रुपए के चंदे पर पेश की जा सकती है।
सूचना: जिन कलीसियाओं ने अभी तक किसी भी उपरोक्त अभियान वस्तु का कोई ऑर्डर नहीं किया है, उन्हें अपने अगले लिट्रेचर ऑर्डर फॉर्म (S-14) पर ऐसा करना चाहिए।
▪ एक कलीसिया से जुड़े हुए सभी जनों को प्रहरीदुर्ग और अवेक! के लिए सभी नए और नवीकरण अभिदानों को, जिसमें निजी अभिदान भी शामिल हैं, कलीसिया के ज़रिये भेजना चाहिए।
▪ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को कलीसिया की लेखा-परीक्षा मार्च १ या उसके बाद यथाशीघ्र करनी चाहिए। ऐसा किए जाने पर कलीसिया में घोषणा कीजिए।