छुट्टियों में गवाही
प्राचीनों को सांसारिक त्योहारों के समय छुट्टियों में गवाही के लिए विशेष प्रबन्ध करना चाहिए चूँकि अनेक लोगों की लौकिक कार्य और स्कूल से छुट्टी रहती है। चूँकि हम परम्परागत त्योहारों की शुभकामनाएँ आदान-प्रदान नहीं करते हैं, तो इसमें व्यवहार-कौशल की ज़रूरत है कि ऐसी शुभकामनाओं के प्रति हमें कैसी प्रतिक्रिया दिखानी है। शुभकामना को एक विवाद बनाने की ज़रूरत नहीं है, और ज़्यादातर मामलों में हम गृहस्वामी—या पड़ोसी या रिश्तेदार—को उसकी शुभकामनाओं के लिए मात्र शुक्रिया कह सकते हैं, और फिर अपनी प्रस्तुति को आगे बढ़ा सकते हैं। यदि एक गृहस्वामी टिप्पणी करता है कि हमने उसके क्रिसमस शुभकामना के जवाब में शुभकामना नहीं दी, तब हम उसे बता सकते हैं कि हम मसीह यीशु का सम्मान करते हैं, जिसकी माँग परमेश्वर का सम्मान करनेवालों से की जाती है, लेकिन अनेक मानव-निर्मित रिवाज़ हैं जो न तो मसीह का और न ही परमेश्वर का सम्मान करते हैं और इसलिए हम उनमें हिस्सा नहीं लेते हैं।