घोषणाएँ
▪साहित्य भेंट जनवरी: आठ रुपए प्रति के चंदे पर पुरानी १९२-पृष्ठ वाली पुस्तकों की विशेष भेंट। हमारे पास उपलब्ध इस वर्ग में ऐसी पुस्तकों की सूची के लिए कृपया दिसम्बर १९९४ की हमारी राज्य वकाई देखिए। हमारी समस्याएँ या कोई दूसरा ब्रोशर ऐसे व्यक्तियों को पेश किया जा सकता है जो बंगला, नेपाली या पंजाबी भाषा जानते हैं। मलयालम में आपकी युवावस्था—इसका पूरा लाभ उठाना! पुस्तक १५ रुपए के चंदे पर पेश की जा सकती है। कृपया नोट कीजिए कि इस पुस्तक को ख़ास दर पर पेश नहीं किया जाना चाहिए। फरवरी: आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं पुस्तक ४५ रुपए के चंदे पर (लघु संस्करण २५ रुपए का है)। जहाँ यह पुस्तक वितरित की गयी है वहाँ पुनःभेंट की जानी चाहिए, और बाइबल अध्ययन शुरू करने का प्रयत्न किया जाना चाहिए। मार्च: युवाओं के प्रश्न—व्यावहारिक उत्तर पुस्तक २५ रुपए के चंदे पर (यह पुस्तक अंग्रेज़ी, तमिल, और मलयालम में उपलब्ध है)। दूसरी भाषाओं में कोई भी नयी १९२-पृष्ठ वाली पुस्तकें १५ रुपए के सामान्य चंदे पर पेश की जा सकती हैं। अप्रैल और मई: प्रहरीदु या अक! के लिए अभिदान।
▪ इस साल शुक्रवार, अप्रैल १४ को सूर्यास्त के बाद स्मारक मनाने के लिए कलीसियाओं को सुविधाजनक प्रबन्ध करने चाहिए। जबकि यह अच्छा है कि प्रत्येक कलीसिया ख़ुद अपना स्मारक समारोह आयोजित करे, ऐसा करना शायद हमेशा संभव न हो। जहाँ अनेक कलीसियाएँ सामान्यतः एक ही राज्यगृह इस्तेमाल करती हैं, शायद वहाँ एक या अधिक कलीसियाएँ उस शाम के लिए दूसरा सभागृह इस्तेमाल करने का प्रबन्ध कर सकती हैं। स्मारक इतनी देर से शुरू नहीं होना चाहिए कि दिलचस्पी रखनेवाले नए लोगों को उपस्थित होने में असुविधा हो। इसके अतिरिक्त, सभाओं के बीच इतना कम अंतराल नहीं होना चाहिए कि समारोह से पहले या बाद में अतिथियों को अभिवादन करने, कुछ लोगों को निरन्तर आध्यात्मिक सहायता देने के लिए प्रबन्ध करने, या प्रोत्साहन के सामान्य आदान-प्रदान का आनन्द उठाने के लिए समय ही न हो। सभी तत्त्वों पर पूरी तरह से विचार करने के बाद, प्राचीनों को निर्णय करना चाहिए कि स्मारक में उपस्थित होनेवाले लोगों को अवसर से पूरा लाभ प्राप्त करने के लिए कौन-से प्रबन्ध सबसे ज़्यादा सहायक होंगे।
▪ जनवरी से, सर्किट ओवरसियरों के लिए नया जन भाषण है “यहोवा में शरण क्यों लें।”
▪ संस्था ने एक नयी जन भाषण रूपरेखा तैयार की है जिसका शीर्षक है “प्रेतात्मवादी अभ्यासों के प्रति बाइबल का दृष्टिकोण।” यह भाषण नं. ९५ कहलाया जाएगा और सभी कलीसियाओं को दो प्रतिलिपियाँ प्रदान की जाएँगी। यह भाषण किसी ख़ास तरीक़े से पेश नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, यह कलीसियाओं द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली रूपरेखाओं की स्थायी श्रंखला का अंश होगा और वे इसे अपनी स्थानीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त समय पर दिए जाने के लिए निर्धारित कर सकती हैं।
▪ रविवार, अप्रैल २३, १९९५ के दिन सभी कलीसियाओं में एक ख़ास जन भाषण दिया जाएगा। उसका शीर्षक होगा “झूठे धर्म का अन्त निकट है।” सभी कलीसियाओं को रूपरेखा की दो प्रतिलिपियाँ प्रदान की जाएँगी जो भाषण नं. ९६ कहलाया जाएगा और भविष्य में यह कलीसियाओं द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली रूपरेखाओं की स्थायी श्रंखला का अंश होगा। उन सब लोगों को आमंत्रित करने का निश्चय करें जो इस साल स्मारक में उपस्थित होते हैं। उन लाखों विद्यार्थियों की मदद करने के लिए ख़ास प्रयास किया जाएगा जिनके साथ गृह बाइबल अध्ययन संचालित किए जा रहे हैं। उस दिन सभा के बाद प्रस्तुत की जानेवाली जानकारी उन्हें और सामान्यतः हमारे भाइयों को एक ख़ास ट्रैक्ट वितरित करने में हिस्सा लेने की प्रत्याशा करने को प्रेरित करेगी। साथ ही साथ, वह व्यक्तियों द्वारा सामना की जा रही समस्याओं और परमेश्वर के वचन के अनुरूप निर्णायक रूप से कार्य करने की ज़रूरत को विशिष्ट करेगी। उस सप्ताहांत में जिन कलीसियाओं की सर्किट ओवरसियर की भेंट, सर्किट सम्मेलन या एक ख़ास सम्मेलन दिन होता है, उन कलीसियाओं में ख़ास भाषण आगामी सप्ताह में होगा। किसी भी कलीसिया में अप्रैल २३ से पहले ख़ास भाषण नहीं होना चाहिए।
▪ उपलब्ध नए प्रकाशन:
अंग्रेज़ी: वॉच टावर प्रकाशनों की सूची १९९१-१९९३ (पायनियरों के लिए ११ रुपए और प्रकाशकों के लिए १८ रुपए)। जिहोवाज़ विट्नेसस्—दी ऑरगनाइज़ेशन बिहाइंड द नेम विडियो कैसेट अब भारत में डुप्लिकेट की जा रही है और सीमित स्टॉक उपलब्ध है। इसे सामान्य साहित्य आर्डर (S-AB-14) फ़ार्म पर आर्डर किया जा सकता है। एक कैसेट का पायनियर दर १५० रुपए और प्रकाशक दर २०० रुपए है।
▪ पुनः उपलब्ध प्रकाशन:
अंग्रेज़ी: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (यहूदियों के लिए ब्रोशर); पवित्र शास्त्र का नया संसार अनुवाद—संदर्भों के साथ (बड़ा मुद्रण संस्करण, Rbi8)।