बरसात फिर से आ गयी है!
बरसात ग्रीष्मकाल की गरमी से राहत लाती है, लेकिन यह सफ़र करने और सेवकाई में भाग लेने से सम्बन्धित समस्याएँ भी खड़ी करती है। फिर भी हमें अपने आपको याद दिलाने की ज़रूरत है कि ईश्वरशासित गतिविधियाँ हमारी प्राथमिकता-सूची में ऊपर होनी चाहिए। हम अब भी क्षेत्र सेवा में नियमित भाग लेना चाहते हैं और यह निश्चित करना चाहते हैं कि कलीसिया में हम सही समय पर रिपोर्ट दें। इसके लिए ज़रूरी होगा कि हम बरसात के दौरान सेवकाई के लिए सुसज्जित हों—एक अच्छा छाता या रेनकोट और एक वाटरप्रूफ गवाही बैग होना। यदि हम कुछ उपयुक्त साहित्य सामग्री हर समय अपने साथ रखें तो जब हमें अनौपचारिक गवाही देने का अवसर मिलता है तब हम कुछ पेश करने में समर्थ होंगे।
२ युवा लोगों को, जिनके स्कूल खुल रहे हैं, क्षेत्र सेवकाई में नियमित रहने के लिए सचेत रहने की ज़रूरत है। हम सब को व्यक्तिगत अध्ययन की अपनी सारणी बनाए रखने की कोशिश करनी चाहिए, जिसमें बाइबल पठन और हर हफ़्ते सभाओं में चर्चा किए गए विषय का पठन शामिल है। जबकि बरसात के महीने हमारे दैनिक नित्यक्रम में परिवर्तन ला सकते हैं, तब भी हम ‘उत्तम से उत्तम आध्यात्मिक बातों’ के साथ-साथ बने रहना चाहेंगे।—फिलि. १:१०.