घोषणाएँ
▪ साहित्य भेंट मार्च: ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है किताब २० रुपए के चंदे पर। गृह बाइबल अध्ययन शुरू करने पर ध्यान केंद्रित कीजिए। अप्रैल व मई: प्रहरीदुर्ग या सजग होइए! के लिए अभिदान। अर्धमासिक संस्करण के लिए एक साल का अभिदान ९० रुपए है। मासिक संस्करण के लिए एक साल का अभिदान और अर्धमासिक संस्करण के लिए छः महीने का अभिदान ४५ रुपए है। मासिक संस्करण के लिए छः महीने का अभिदान नहीं है। अगर अभिदान लेने से इनकार किया जाता है, तो पत्रिकाओं की एकल प्रतियाँ, एक प्रति ४ रुपए पर पेश की जानी चाहिए। जून: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा किताब २० रुपए के चंदे पर। (पायनियर-दर १५ रुपए है।) अन्यथा, १९२ पृष्ठ की कोई भी पुरानी किताब जो आधी कीमत या खास कीमत की सूची में आती है।
सूचना: जिन कलीसियाओं ने ऊपर बतायी गयी किसी भी अभियान वस्तु का निवेदन अब तक नहीं किया है, उन्हें अपने अगले साहित्य निवेदन फार्म (S-AB-14) पर ऐसा करना चाहिए।
▪ जो प्रकाशक अप्रैल और मई के दौरान सहयोगी पायनियरों के रूप में सेवा करना चाहते हैं, उन्हें अभी से तैयारी करनी चाहिए और जल्दी ही अपना आवेदन-पत्र दे देना चाहिए। इससे प्राचीनों को ज़रूरी क्षेत्र सेवा प्रबंध करने और काफी मात्रा में पत्रिकाएँ और दूसरा साहित्य हासिल करने में मदद मिलेगी। सहयोगी पायनियर-कार्य करने के लिए स्वीकार किए गए सभी लोगों के नामों को कलीसिया के सामने घोषित किया जाना चाहिए।
▪ प्रिसाइडिंग ओवरसियर या उसके द्वारा नियुक्त किसी भाई को कलीसिया की लेखा-परीक्षा मार्च १ या उसके बाद जल्द-से-जल्द करनी चाहिए। ऐसा किए जाने पर कलीसिया में घोषणा कीजिए।