वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 11/02 पेज 7
  • घोषणाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • घोषणाएँ
  • हमारी राज-सेवा—2002
हमारी राज-सेवा—2002
km 11/02 पेज 7

घोषणाएँ

◼ नवंबर के लिए साहित्य पेशकश: परमेश्‍वर हमसे क्या माँग करता है? या ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है। जिनके पास पहले से ये प्रकाशन हैं, उन्हें कोई पुराना प्रकाशन दिया जा सकता है। दिसंबर: वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा। इस किताब के बदले, आप परादीस पृथ्वी पर सर्वदा तक जीवित रह सकते हैं, बाइबल कहानियों की मेरी पुस्तक, बाइबल—परमेश्‍वर का वचन या इंसानों का? (अँग्रेज़ी) या युवाओं के प्रश्‍न—व्यावहारिक उत्तर। अगर आपकी कलीसिया के पास ये किताबें नहीं हैं तो कृपया आस-पास की कलीसियाओं से पता कीजिए, अगर उनके पास ज़्यादा किताबें हैं तो आप उनसे ले सकते हैं। जनवरी: 192-पेज की कोई भी पुरानी किताब जो कलीसिया में मौजूद हो। अगर आपके पास इनमें से कोई साहित्य नहीं है, तो कृपया आस-पास की कलीसियाओं से पूछिए, अगर उनके पास पुराने साहित्य ज़्यादा हैं तो आप उनसे ले सकते हैं। जिन कलीसियाओं के पास पुराने साहित्य नहीं हैं, वे मानवजाति द्वारा परमेश्‍वर की खोज (अँग्रेज़ी) किताब पेश कर सकते हैं। फरवरी: नीचे दिए कोई भी 32-पेज का ब्रोशर दिए जा सकते हैं: अनन्त काल तक पृथ्वी पर जीवन का आनन्द लीजिये!, क्या आपको त्रियेक में विश्‍वास करना चाहिए?, क्या परमेश्‍वर वास्तव में हमारी परवाह करता है?, जब आपका कोई अपना मर जाए, जीवन का उद्देश्‍य क्या है?—आप इसे कैसे पा सकते हैं?, “देख! मैं सब कुछ नया कर देता हूँ,” परमेश्‍वर का नाम जो सदा तक बना रहेगा (अँग्रेज़ी), मरने पर हमारा क्या होता है? (अँग्रेज़ी), और वह शासन जो प्रमोदवन लाएगा। ये ब्रोशर ज़रूरत के मुताबिक दिए जा सकते हैं: क्या कभी युद्ध के बिना एक संसार होगा? (अँग्रेज़ी), मृत जनों की आत्माएँ—क्या वे आपकी मदद कर सकती हैं या नुकसान पहुँचा सकती हैं? क्या वे सचमुच अस्तित्त्व में हैं? (अँग्रेज़ी), सब लोगों के लिए एक किताब और हमारी समस्याएँ—उन्हें हल करने में कौन हमारी मदद करेगा?

◼ कलीसियाएँ जो भाषाएँ समझती हैं, उन भाषाओं में परमेश्‍वर की सेवा स्कूल से फायदा उठाइए, यह नयी किताब ना होने पर भी उन्हें वही इंतज़ाम और साहित्य से जानकारी इस्तेमाल करनी है जो सन्‌ 2003 के लिए परमेश्‍वर की सेवा स्कूल के कार्यक्रम में दी गयी है। पाँच मिनट के भाषण के गुण भाग के लिए अगर कलीसिया चाहें और अगर उनकी भाषा में उपलब्ध हो तो वे अपनी वक्‍तव्य और शिक्षण क्षमता कैसे सुधारें से मिलती-जुलती जानकारी इस्तेमाल कर सकती हैं।

◼ प्रिसाइडिंग ओवरसियर को या जिस भाई को वह नियुक्‍त करता है उसे दिसंबर 1 या उसके बाद जल्द-से-जल्द कलीसिया के अकाउंट्‌स की ऑडिट करनी चाहिए। फिर जब कलीसिया की अगली अकाउंट्‌स रिपोर्ट पढ़कर सुनायी जाए तो उसके बाद ऑडिट किए जाने की घोषणा कीजिए।

◼ कलीसियाएँ जब अपनी मुख्य भाषा में साहित्य मँगवाती हैं, तो उन्हें लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म (S-14) पर “प्राइमरी लैंग्वेज” कॉलम में साहित्य की मात्रा लिखनी चाहिए। अगर अँग्रेज़ी में साहित्य चाहिए तो अँग्रेज़ी भाषा के लिए जो कॉलम दिया गया है उसमें लिखना चाहिए। दूसरी भाषाओं में साहित्य मँगवाने के लिए पेज 3 पर लिखना चाहिए। कृपया ध्यान दीजिए कि जिस भाषा में कलीसिया की ज़्यादातर सभाएँ चलायी जाती हैं वह भाषा कलीसिया की प्राइमरी या मुख्य भाषा है। जब शिपिंग अक्नोलिजमेंट फार्म आता है तो उसमें कॉन्ग्रिगेशन नंबर के साथ-साथ उस कलीसिया की मुख्य भाषा भी लिखी होती है।

◼ अगर अंशदान चॆक के रूप में दिया जाता है तो चॆक, “The Watchtower Society” के नाम पर होना चाहिए। चाहे यह चॆक सर्किट सम्मेलन, खास सम्मेलन दिन, ज़िला अधिवेशन में दिया गया हो, या शाखा दफ्तर को भेजा गया हो, या फिर दुनिया भर में होनेवाले काम के लिए और किंगडम हॉल फंड के लिए राज्यगृह में रखी दान पेटियों में डाला गया हो। शाखा दफ्तर को इस पते पर आर्थिक मामलों से ताल्लुक रखनेवाले रजिस्टर्ड खत भेजे जा सकते हैं: The Watch Tower Bible and Tract Society of India, c/o Post Master, Yelahanka P O, Bangalore 560 064 KAR.

◼ फरवरी की सेवा सभा में, सोवियत संघ में यहोवा के साक्षी—परीक्षाओं के दौर में वफादार, इस वीडियो पर चर्चा की जाएगी। जो कलीसियाएँ अपनी लाइब्रेरी के लिए इस वीडियो की एक कॉपी मँगवाना चाहती हैं उन्हें जल्द-से-जल्द लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म (S-14) भरकर अपना ऑर्डर भेजना चाहिए।

◼ वाच टावर पब्लिकेशन्स इंडेक्स 2001 की बहुत कम कॉपियाँ अँग्रेज़ी में उपलब्ध हैं। हर कलीसिया अपनी लाइब्रेरी के लिए सिर्फ एक ही कॉपी मँगा सकती है। और इसे लिट्रेचर रिक्वेस्ट फॉर्म में “कॉन्ग. यूज़” के नीचे साफ-साफ लिखना चाहिए।

◼ उपलब्ध नए प्रकाशन:

वाच टॉवर पब्लिकेशन्स इंडेक्स 2001 —अँग्रेज़ी

यहोवा के भजन गाओ (छोटी किताब) —अँग्रेज़ी

यशायाह की भविष्यवाणी—सारे जगत के लिए उजियाला II —पंजाबी

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें