वह वीडियो जो हमारी समझ बढ़ाए और हममें जोश भर दे!
यह बात अप्रैल, सन् 1951 की है। उस वक्त भूतपूर्व सोवियत संघ में हज़ारों यहोवा के साक्षियों और उनके परिवारों को इकट्ठा करके देशनिकाला दिया गया। उन्हें मालगाड़ी के डिब्बों में ठूँस-ठूँसकर साइबेरिया भेजा गया। उस समय की ताकतवर सोवियत सरकार आखिर क्यों उन्हें खत्म करने पर तुली हुई थी? लेकिन बरसों तक बुरी तरह सताए जाने के बावजूद भी हमारे भाई कैसे बचे रह सके, यहाँ तक कि उनकी गिनती भी बढ़ती गयी? इन सवालों के जवाब आप वीडियो, सोवियत संघ में यहोवा के साक्षी—परीक्षाओं के दौर में वफादार (अँग्रेज़ी) में पा सकते हैं। इस वीडियो को देखिए, हम उम्मीद करते हैं कि इसमें दी गयी जानकारी आप में ऐसा जोश भर देगी कि आप हर हालात में यहोवा के वफादार रहेंगे!
क्या आप इन सवालों के जवाब दे सकते हैं? (1) रूस में यहोवा के साक्षियों को पहली बार कब सरकारी तौर पर मान्यता मिली? (2) दूसरे विश्वयुद्ध से पहले और बाद में सोवियत संघ में यहोवा के साक्षियों की गिनती कैसे बढ़ी? (3) उनकी शिक्षाओं और लैनिन के तत्त्वज्ञान में कोई मेल क्यों नहीं था? (4) ऑपरेशन नॉर्थ क्या था और इसके ज़रिए स्टालिन क्या हासिल करना चाहता था? (5) साक्षियों के लिए अपने देश से निकाले जाने का मतलब क्या था और अगर वे इस सज़ा से बचना चाहते थे तो उन्हें क्या करने को कहा गया? (6) साइबेरिया तक के लंबे रेल सफर के दौरान हमारे भाई-बहनों ने कैसे एक-दूसरे का हौसला बढ़ाया जिससे उन्हें बंदी बनानेवाले हैरत में पड़ गए? (7) साइबेरिया में साक्षियों ने कैसी दुःख-तकलीफें सहीं? (8) वहाँ यहोवा के लोगों ने किस आध्यात्मिक इंतज़ाम को सबसे अनमोल समझा और क्यों? (9) साहित्य पाने के लिए हमारे भाई क्यों अपनी ज़िंदगी दाँव पर लगाने को तैयार थे, और उन्हें रोकने के लिए अधिकारियों की जी-तोड़ कोशिश के बावजूद भी वे कैसे साहित्य पाने में कामयाब हुए? (10) क्रुसचॉव ने कैसे परमेश्वर के लोगों पर ज़ुल्म ढाना जारी रखा? (11) अधिकारियों ने किस तरह साक्षियों के बच्चों का विश्वास तोड़ने की कोशिश की? (12) हमारे भाइयों को जिस वजह से सताया जा रहा था, उस वजह के बारे में उन्हें क्या साफ समझ थी? (इयरबुक 2002, पेज 203-4) (13) दुश्मनों ने परमेश्वर के संगठन पर जो चौ-तरफा हमला किया, उसका कैसे उलटा असर हुआ? (इयरबुक 2002, पेज 220-1) (14) भूतपूर्व सोवियत संघ में रहनेवाले साक्षियों के लिए कौन-सी बातें हकीकत बन चुकी हैं, जो एक ज़माने में उनके लिए बस एक सपना थीं? (15) किस बात ने भाइयों को अपनी-अपनी परीक्षाओं का सामना करने में मदद दी, और वीडियो के आखिरी दृश्य में यिर्मयाह 1:19 की सच्चाई कैसे ज़ाहिर होती है? (16) परीक्षाओं के दौरान भी वफादारी बनाए रखने की एक ऐसी मिसाल बताइए जिसने खासकर आपके दिल को छू लिया हो।