अप्रैल की सेवा रिपोर्ट
औ. औ. औ. औ.
संख्या: घंटे पत्रि. पु.भें. बा.अध्य.
स्पे. पाय. 18 120.7 38.1 40.5 4.3
पाय. 911 60.8 18.2 24.8 4.4
ऑक्ज़.पाय. 2,368 52.5 15.8 11.2 1.6
प्रका. 20,716 8.2 2.9 2.6 0.5
कुल 24,013 बपतिस्मा-प्राप्त: 83
यह रिपोर्ट दिखाती है कि अप्रैल में हमारी खास मेहनत पर यहोवा ने आशीष दी, इसलिए हमें बढ़िया नतीजे हासिल हुए। पूरे सेवा साल में इसी महीने प्रचारकों, रेग्युलर पायनियरों और ऑक्ज़लरी पायनियरों की संख्या सबसे ज़्यादा थी। सबसे हौसला बढ़ानेवाली बात यह है कि बाइबल अध्ययनों की गिनती 18,114 थी, जो कि अब तक का सबसे बड़ा शिखर है। स्मारक की हाज़िरी 61,538 थी, जो कि पिछले साल के मुकाबले 8 प्रतिशत ज़्यादा है। “यहोवा के खोजियों का हृदय आनन्दित हो।”—1 इतिहास 16:10.