जोश के साथ एक-दूसरे को बढ़िया कामों के लिए उकसाइए
इब्रानियों 10:24 हमें बढ़ावा देता है कि हम “प्यार और बढ़िया कामों में उकसाने के लिए एक-दूसरे में गहरी दिलचस्पी लें”। हम अच्छी मिसाल कायम करके और अपनी बातों से अपने भाइयों को प्यार और बढ़िया कामों के लिए उकसा सकते हैं। भाई-बहनों को अपने अच्छे अनुभव बताइए। इस तरह वे देख पाएँगे कि आपको यहोवा की सेवा करने से कितनी खुशी मिल रही है। मगर साथ ही इस बात का ध्यान रखिए कि आप अपनी तुलना उनसे या दूसरों से न करें। (गला. 6:4) हम अपने भाई-बहनों को “प्यार और बढ़िया कामों” के लिए उकसाना चाहते हैं। हम यह नहीं चाहते कि वे खुद को दोषी महसूस करके बढ़िया काम करें। (सेवा स्कूल किताब, पेज 158, पैरा. 4 देखिए।) अगर हम दूसरों में प्यार की भावना उकसाएँ, तो वे खुद-ब-खुद बढ़िया काम करेंगे, जैसे दूसरों की ज़रूरतें पूरी करना या प्रचार काम करने में हिस्सा लेना।—2 कुरिं. 1:24.