पाएँ बाइबल का खज़ाना | नहेमायाह 12-13
नहेमायाह की किताब से कुछ सीख
नहेमायाह में सच्ची उपासना के लिए जोश था
महायाजक एल्याशीब तोबिय्याह की बातों में आ गया, जो एक अविश्वासी और विरोधी था
एल्याशीब ने तोबिय्याह को मंदिर की एक कोठरी में रहने की जगह दी
नहेमायाह ने तोबिय्याह का घरेलू सामान फेंक दिया, कमरे को शुद्ध किया और उस कमरे को फिर से यहोवा की उपासना में इस्तेमाल किया
नहेमायाह यरूशलेम में किए जा रहे गलत कामों को बंद करने में लगा रहा