पाएँ बाइबल का खज़ाना | जकरयाह 1-8
‘वे एक यहूदी के कपड़े का छोर पकड़ लेंगे’
अलग-अलग भाषा बोलनेवाले सब राष्ट्रों में से दस लोग, एक यहूदी के कपड़े का छोर पकड़ लेंगे और कहेंगे, “हम तुम्हारे साथ चलना चाहते हैं।” इन आखिरी दिनों में सब राष्ट्र के लोग अभिषिक्त मसीहियों के साथ मिलकर यहोवा की सेवा करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं
दूसरी भेड़ के लोग आज किन तरीकों से अभिषिक्त मसीहियों का साथ देते हैं?
वे पूरे दिल से प्रचार काम में हिस्सा लेते हैं
वे दान देकर इस काम में पूरा सहयोग देते हैं