पाएँ बाइबल का खज़ाना | इब्रानियों 9-10
‘आनेवाली अच्छी बातों की छाया’
पवित्र डेरे का इंतज़ाम यह समझने में हमारी मदद करता है कि परमेश्वर ने फिरौती के ज़रिए हमारे पापों का प्रायश्चित करने के लिए कैसा इंतज़ाम किया है। नीचे पवित्र डेरे की चार बातें दी गयी हैं। बताइए कि कौन-सी बात किसे दर्शाती है।
|
|