पाएँ बाइबल का खज़ाना | उत्पत्ति 36-37
यूसुफ अपने भाइयों की जलन का शिकार हुआ
यूसुफ के साथ जो हुआ उससे पता चलता है कि जलन या ईर्ष्या से कितना नुकसान होता है। हमें अपने दिल से जलन की भावना को उखाड़ फेंकना चाहिए। ऐसा करना ज़रूरी क्यों है? आगे कुछ आयतें और कारण बताए गए हैं। क्या आप बता सकते हैं कि किस आयत में कौन-सा कारण दिया गया है?
आयत
कारण
जलन रखनेवाले परमेश्वर के राज के वारिस नहीं होंगे
जलन से मंडली की शांति और एकता भंग होती है
जलन का हमारी सेहत पर बुरा असर होता है
जलन की वजह से हमें दूसरों की अच्छाइयाँ नज़र नहीं आतीं
हम शायद किन हालात में दूसरों से जलने लगें?