ईश्वर से बिनती क्यों करें?
© 2020 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
यह प्रकाशन बिक्री के लिए नहीं है। इसे पूरी दुनिया में बाइबल की शिक्षा देने के काम के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है। इस काम का खर्च, स्वेच्छा से दिए गए दान से चलाया जाता है। अगर आप दान करना चाहते हैं, तो donate.jw.org पर जाएँ। इसमें दिए हवाले पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद में से लिए गए हैं, जो आज के ज़माने की भाषा में अनुवाद की गयी बाइबल है। इसके अलावा, जहाँ किसी और बाइबल से हवाले लिए गए हैं, वहाँ उसका नाम दिया गया है।
प्रहरीदुर्ग पत्रिका इस जहान के मालिक यहोवा परमेश्वर की महिमा करती है। यह सभी लोगों को एक बेहतरीन खुशखबरी देते हुए दिलासा देती है कि परमेश्वर का राज, जो स्वर्ग में स्थापित है, बहुत जल्द इस धरती पर सारी बुराइयों का अंत कर देगा और पूरी दुनिया को एक सुंदर बगीचे या फिरदौस में तबदील करेगा। इसके अलावा, यह पत्रिका परमेश्वर यहोवा के बेटे यीशु मसीह पर विश्वास करने का बढ़ावा देती है, जिसने अपनी जान देकर हमारे लिए हमेशा की ज़िंदगी पाना मुमकिन बनाया है। इसी यीशु को यहोवा ने अपने राज का राजा बनाया है। यह पत्रिका सन् 1879 से लगातार छपती आयी है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें लिखी बातें किसी इंसान के विचार नहीं, बल्कि परमेश्वर के विचार हैं जो बाइबल से लिए गए हैं।