इंटरनॆट सतर्क क्यों रहें?
इंटरनॆट निश्चित ही शैक्षिक इस्तेमाल और दैनिक संचार की क्षमता रखता है। फिर भी, यदि इंटरनॆट की हाइ-टॆक चमक-धमक को हटा दिया जाए, तो इसके साथ भी कुछ वैसी ही समस्याएँ हैं जो लंबे अरसे से टॆलिविज़न, टॆलिफ़ोन, अख़बारों, और पुस्तकालयों को डसे हुए हैं। अतः, यह एक उपयुक्त प्रश्न हो सकता है, क्या इंटरनॆट की सामग्री मेरे परिवार और मेरे लिए उचित है?
कई रिपोर्टों ने इंटरनॆट पर अश्लील सामग्री उपलब्ध होने के बारे में टिप्पणी की है। लेकिन, क्या यह दर्शाता है कि इंटरनॆट पर और कुछ नहीं बस लैंगिक गंदगी भरी पड़ी है? कुछ लोग कहते हैं कि यह घोर अतिशयोक्ति है। वे तर्क करते हैं कि व्यक्ति को आपत्तिजनक सामग्री ढूँढ़ने के लिए विवेचित और ज्ञानकृत प्रयास करना पड़ता है।
यह सच है कि व्यक्ति को अहितकर सामग्री पाने के लिए इरादतन कोशिश करनी पड़ती है, परंतु दूसरे तर्क करते हैं कि इंटरनॆट पर यह दूसरी जगहों से ज़्यादा आसानी से ढूँढ़ी जा सकती है। कुछ ही बटन दबाकर, यूज़र अश्लील सामग्री ढूँढ़ सकता है, जैसे कामोत्तेजक तसवीरें साथ ही ऑडियो और विडियो झलकियाँ।
आजकल इस विषय पर गरमागरम बहस चल रही है कि इंटरनॆट पर कितनी अश्लीलता उपलब्ध है। कुछ लोग सोचते हैं कि एक व्यापक समस्या होने की रिपोर्टें बढ़ा-चढ़ाकर दी जाती हैं। लेकिन, यदि आपको पता चले कि आपके घर के पिछवाड़े १०० ज़हरीले साँप नहीं बस दो-चार हैं, तो क्या आपको अपने परिवार की सुरक्षा की कम चिंता होगी? जिन्हें इंटरनॆट उपलब्ध है वे सतर्क रहने में बुद्धिमानी करेंगे।
बच्चों का शोषण करनेवालों से सावधान रहिए!
हाल के समाचारों ने दिखाया है कि कुछ बालगामी इंटरनॆट पर युवाओं के साथ आपसी चैट चर्चाओं में भाग लेते हैं। यह दिखावा करते हुए कि वे भी बच्चे हैं, इन वयस्कों ने चतुराई से भोले बच्चों से उनका नाम और पता हासिल कर लिया है।
अमरीका में लापता और शोषित बच्चों के राष्ट्रीय केंद्र (NCMEC) ने ऐसी कुछ गतिविधि पर जानकारी बटोरी है। उदाहरण के लिए, १९९६ में, पुलिस ने दक्षिण कैरोलाइना, अमरीका की दो लड़कियों को ढूँढ़ निकाला। उनकी उम्र १३ और १५ साल थी और वे एक सप्ताह से लापता थीं। वे एक १८-वर्षीय आदमी के साथ दूसरे शहर गयी थीं जिससे उनकी मुलाक़ात इंटरनॆट पर हुई थी। एक ३५-वर्षीय आदमी पर यह आरोप लगाया गया कि उसने एक १४-वर्षीय लड़के को अनैतिक लैंगिक काम करने के लिए फुसलाया जब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे। दोनों क़िस्से इंटरनॆट चैट रूम में बातचीत के साथ शुरू हुए। वर्ष १९९५ में एक और वयस्क एक १५-वर्षीय लड़के से इंटरनॆट पर मिला और उससे मुलाक़ात करने के लिए बेधड़क उसके स्कूल चला गया। और एक वयस्क ने स्वीकार किया कि उसने एक १४-वर्षीय लड़की के साथ संसर्ग किया। उस लड़की ने इंटरनॆट पर बुलॆटिन बोर्ड के माध्यम से किशोरों के साथ संचार करने के लिए अपने पिता का कंप्यूटर इस्तेमाल किया था। उसे भी यह वयस्क इंटरनॆट पर मिला था। इन सभी युवाओं को धीरे-धीरे फुसलाया गया था कि अपनी पहचान कराएँ।
माता-पिता द्वारा मार्गदर्शन की ज़रूरत
जबकि उक्त क़िस्से बहुत आम नहीं हैं, फिर भी माता-पिताओं को चाहिए कि इस मामले की ध्यानपूर्वक जाँच करें। माता-पिताओं को कौन-से साधन उपलब्ध हैं जिनकी मदद से वे अपने बच्चों को अपराध और शोषण का निशाना बनने से बचा सकते हैं?
कंपनियों ने तरह-तरह की सुविधाएँ पेश करना शुरू किया है। ये सुविधाएँ फ़िल्मों के जैसे रेटिंग सिस्टम से लेकर अवांछित विषयों को काटनेवाले वर्ड-डिटॆक्शन (शब्द-जाँच) सॉफ़्टवॆयर और प्रूफ़-ऑफ़-एज सिस्टम (आयु-प्रमाण प्रणाली) तक हैं। कुछ प्रणालियाँ ऐसी हैं जिनके द्वारा सामग्री परिवार के कंप्यूटर तक पहुँचने से पहले ही कट जाती है। लेकिन, इनमें से अधिकतर प्रणालियाँ अचूक नहीं हैं, और विभिन्न तरीक़ों से इनमें हेर-फेर की जा सकती है। याद रखिए, इंटरनॆट की मूल रचना इस प्रकार की गयी थी कि इस पर रुकावटों का असर न हो, सो बीच में काट-छाँट करना कठिन है।
सजग होइए! के साथ इंटरव्यू में एक पुलिस ने, जो कैलिफ़ॉर्निया में बाल शोषण जाँच समूह का अध्यक्ष है, यह सलाह दी: “माता-पिता द्वारा मार्गदर्शन देने का कोई विकल्प नहीं है। मेरे पास भी १२ साल का एक बच्चा है। मेरी पत्नी और मैं ने उसे इंटरनॆट इस्तेमाल करने की अनुमति दी है, लेकिन हम परिवार के रूप में एकसाथ उसे इस्तेमाल करते हैं और इसका पूरा ध्यान रखते हैं कि हम उस पर कितना समय बिताएँगे।” यह पिता चैट रूम के बारे में ख़ासकर सतर्क रहता है, और उसके इस्तेमाल पर कड़ी सीमाएँ लगाता है। वह आगे कहता है: “पर्सनल कंप्यूटर मेरे बेटे के कमरे में नहीं बल्कि घर के एक खुले स्थान में है।”
माता-पिताओं को यह फ़ैसला करने में सक्रिय दिलचस्पी लेने की ज़रूरत है कि यदि वे अपने बच्चों को इंटरनॆट इस्तेमाल करने देंगे भी, तो उसमें से क्या-क्या इस्तेमाल करने देंगे। कौन-सी व्यावहारिक और उचित सावधानियाँ बरती जानी चाहिए?
सैन होसे मर्करी न्यूज़ का स्थायी लेखक डेविड प्लॉटनिकॉफ़ ऐसे माता-पिताओं को कुछ उपयोगी सलाह देता है जो घर पर इंटरनॆट उपलब्ध कराने का फ़ैसला करते हैं।
• आपके बच्चों को तब सबसे अधिक लाभ होता है जब वे आपके साथ काम करते हैं क्योंकि वे आपकी सूझबूझ और आपके मार्गदर्शन का महत्त्व सीखते हैं। वह चिताता है, आपके मार्गदर्शन के बिना “नॆट पर उपलब्ध समस्त जानकारी उस पानी के जैसी है जिसे रखने के लिए गिलास नहीं।” जिन नियमों पर आप ज़ोर देते हैं वे “उन सहज-बुद्धि की बातों का विस्तार [हैं] जो आपने अपने बच्चों को शुरू से सिखायी हैं।” अजनबियों से बात करने के बारे में आपने उन्हें जो नियम सिखाए हैं वह एक उदाहरण रहेगा।
• इंटरनॆट एक सार्वजनिक स्थान है और बच्चों को इसकी देखरेख में नहीं छोड़ा जाना चाहिए। “आख़िरकार, आप अपने १०-वर्षीय बच्चे को एक बड़े शहर में अकेला छोड़कर यह तो नहीं कहेंगे कि जाओ कुछ घंटे मज़ा करो, है कि नहीं?”
• इंटरनॆट पर उन स्थानों के बीच फ़र्क़ पहचानना सीखिए जो खेल खेलने या गपशप करने के लिए हैं और जो गृहकार्य करने में मदद देने के लिए हैं।
NCMEC पुस्तिका जानकारी राजमार्ग पर बाल सुरक्षा (अंग्रेज़ी) युवाओं को कई सलाहें देती है:
• व्यक्तिगत जानकारी मत दीजिए जैसे आपका पता, आपके घर का टॆलिफ़ोन नंबर, या आपके स्कूल का नाम और स्थान। अपने माता-पिता की अनुमति के बिना तसवीरें मत भेजिए।
• अपने माता-पिता को तुरंत बताइए यदि आपको कुछ ऐसी जानकारी मिलती है जिससे आपको संदेह होता है। ऐसे संदेशों का उत्तर कभी मत दीजिए जो कठोर या आक्रामक हैं। अपने माता-पिता को उसी समय बताइए ताकि वे इंटरनॆट सेवा से संपर्क कर सकें।
• इंटरनॆट इस्तेमाल करने के नियम बनाने में अपने माता-पिता को सहयोग दीजिए, जिसमें यह भी सम्मिलित है कि दिन में किस समय और कितने समय तक इंटरनॆट इस्तेमाल किया जाएगा और उसकी कौन-सी सुविधाएँ इस्तेमाल की जाएँगी; उनके बनाए नियमों का पालन कीजिए।
याद रखिए कि सावधानियाँ वयस्कों के लिए भी लाभकारी हैं। कुछ वयस्क अपनी लापरवाही के कारण पहले ही अनचाहे संबंधों और गंभीर समस्याओं में फँस चुके हैं। चैट रूम के जादू—लोगों को आमने-सामने न देख पाने और उनकी सही पहचान न मालूम होने—के कारण कुछ लोगों का संकोच कम हो गया है और सुरक्षा की झूठी भावना उत्पन्न हुई है। वयस्को, सावधान!
संतुलित दृष्टिकोण रखना
इंटरनॆट पर उपलब्ध कुछ जानकारी और अनेक सेवाओं का शैक्षिक महत्त्व है और वे उपयोगी हो सकती हैं। बढ़ती संख्या में संस्थाएँ आंतरिक दस्तावेज़ों को अपने आंतरिक नॆटवर्कों, या इंट्रानॆटों पर जमा कर रही हैं। इन दिनों इंटरनॆट-आधारित विडियो और ऑडियो के माध्यम से सम्मेलन करने का चलन बढ़ रहा है और यह हमारी यात्रा और व्यवसाय-सभा शैलियों को स्थायी रूप से बदलने की क्षमता रखता है। कंपनियाँ अपने कंप्यूटर सॉफ़्टवॆयर का वितरण करने के लिए इंटरनॆट इस्तेमाल कर रही हैं, और इस प्रकार क़ीमतों में कटौती हो रही है। ऐसी अनेक सेवाएँ जो अभी व्यवसायिक लेन-देन के लिए कर्मचारियों का इस्तेमाल करती हैं, जैसे यात्रा और शेयर-दलाली सेवाएँ, आगे चलकर संभवतः प्रभावित होंगी, क्योंकि इंटरनॆट यूज़रों को अपने कुछ या सभी प्रबंध ख़ुद करने का अधिकार मिल रहा है। जी हाँ, इंटरनॆट का प्रभाव बहुत रहा है, और संभवतः यह जानकारी बाँटने, व्यवसाय करने, और संचार करने का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम बना रहेगा।
अधिकतर सुविधाओं की तरह, इंटरनॆट के लाभकारी उपयोग हैं। परंतु, इसमें दुरुपयोग की संभावना भी है। कुछ लोग शायद इंटरनॆट के सकारात्मक पहलुओं को और गहराई से जाँचने का चुनाव करें, जबकि दूसरे शायद ऐसा न करें। एक मसीही को यह अधिकार नहीं कि निजी मामलों में दूसरे के फ़ैसलों की आलोचना करे।—रोमियों १४:४.
इंटरनॆट को इस्तेमाल करना एक नए देश में यात्रा करने के समान हो सकता है, जहाँ देखने और सुनने के लिए अनेक नयी बातें होती हैं। यात्रा के लिए यह ज़रूरी है कि आप अच्छे तौर-तरीक़े दिखाएँ और समझदारी से सावधानियाँ बरतें। और यही ज़रूरी होता है यदि आप इंटरनॆट—इंफ़ॉर्मेशन सुपरहाइवे—इस्तेमाल करने का फ़ैसला करते हैं।
[पेज 12 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
“पर्सनल कंप्यूटर मेरे बेटे के कमरे में नहीं बल्कि घर के एक खुले स्थान में है”
[पेज 13 पर बड़े अक्षरों में लेख की खास बात]
इंटरनॆट एक सार्वजनिक स्थान है और बच्चों को इसकी देखरेख में नहीं छोड़ा जाना चाहिए
[पेज 11 पर बक्स/तसवीर]
शिष्टाचार और सावधानी की ज़रूरत
शिष्टाचार
शिष्टाचार और व्यवहार के नियम सीखिए। इंटरनॆट सेवा प्रदान करनेवाली अधिकतर कंपनियाँ आचरण के विचारशील और स्वीकार्य नियम बनाती हैं। दूसरे यूज़र आपके नियमपालन और शिष्टाचार की क़दर करेंगे।
सावधानी
कुछ चर्चा समूह धार्मिक या विवादास्पद विषयों पर बहस करते हैं। ऐसी चर्चाओं में टिप्पणियाँ करने के बारे में सावधान रहिए; संभवतः आपका ई-मेल पता और नाम उस समूह में सब को बताया जाएगा। इसके कारण प्रायः समय बरबाद-करनेवाला और अनचाहा पत्राचार होता है। सचमुच, ऐसे कुछ न्यूज़ग्रुप हैं जो पढ़ने के लिए उचित नहीं, उनसे लेन-देन करने की बात तो अलग रही।
संगी मसीहियों के लिए चर्चा समूह, या न्यूज़ग्रुप बनाने के बारे में क्या? यह ऐसी ढेरों समस्याएँ और ख़तरे खड़े कर सकता है जिनकी शुरू में अपेक्षा भी नहीं की जाती। उदाहरण के लिए, यह पाया गया है कि ग़लत अभिप्राय रखनेवाले व्यक्तियों ने इंटरनॆट पर अपनी झूठी पहचान करायी है। अभी, इंटरनॆट यह सुविधा नहीं प्रदान करता कि इसे इस्तेमाल करनेवाला व्यक्ति अपनी पहचान की पुष्टि करे। इसके अलावा, ऐसा समूह कुछ तरीक़ों से एक बड़ी, चल रही दावत के तुल्य है, जो अपने मेज़बान के समय और क्षमता की माँग करती है कि ज़रूरी और अच्छी देखरेख करे।—नीतिवचन २७:१२ से तुलना कीजिए।
[पेज 13 पर बक्स/तसवीर]
आपका समय कितना मूल्यवान है?
इस २०वीं सदी में, जीवन अधिकाधिक जटिल बन गया है। उपलब्धियाँ जिनसे कुछ लोगों को लाभ पहुँचा है अकसर अनेक लोगों के लिए समय बरबाद-करनेवाली साबित हुई हैं। इसके अलावा, अनैतिक और हिंसक टीवी कार्यक्रम, अश्लील पुस्तकें, भ्रष्ट संगीत रिकॉर्डिंग इत्यादि ऐसी टॆक्नॉलजी के उदाहरण हैं जिनका दुरुपयोग किया गया है। ये न सिर्फ़ बहुमोल समय बरबाद करते हैं बल्कि आध्यात्मिक रूप से भी लोगों को नुक़सान पहुँचाते हैं।
निःसंदेह, एक मसीही की मुख्य प्राथमिकताएँ हैं आध्यात्मिक बातें, जैसे हर दिन बाइबल पढ़ना और अनमोल शास्त्रीय सच्चाइयों से भली-भाँति परिचित होना, जिनकी चर्चा प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाओं में और वॉच टावर सोसाइटी के अन्य प्रकाशनों में की जाती है। अनंत लाभ इंटरनॆट पर सैर करने से नहीं, परंतु एकमात्र सच्चे परमेश्वर और उसके पुत्र, यीशु मसीह का ज्ञान लेने में अपना समय लगाने और जोश के साथ उस पर अमल करने से मिलते हैं।—यूहन्ना १७:३. इफिसियों ५:१५-१७ भी देखिए।