आप फोन चलाते हैं या फोन आपको चलाता है? कई लोग कहेंगे कि वे फोन चलाते हैं, न कि फोन उन्हें। लेकिन कई बार हमें एहसास ही नहीं होता कि फोन से हमारा कितना नुकसान हो रहा है।a
a इस अंक में खास तौर से फोन की बात की गयी है, पर इसमें बतायी गयी बातें टैबलेट, लैपटॉप, कंप्यूटर वगैरह पर भी लागू होती हैं।