Xuanyu Han/Moment via Getty Images
सजग होइए! के इस अंक में
पृथ्वी का दम घुटता जा रहा है।
धरती को जो नुकसान पहुँच रहा है, क्या वह उससे कभी उबर पाएगी? या क्या वह पूरी तरह तबाह हो जाएगी? क्या उसके साथ-साथ हम भी खत्म हो जाएँगे? यह जानने के लिए यहाँ दिए लेख पढ़िए। उनमें बताया गया है कि हमारी धरती के साथ क्या हो रहा है और क्या यह उम्मीद करने की कोई वजह है कि वह बचेगी।
धरती में पायी जानेवाली इन सारी चीज़ों का आगे चलकर क्या होगा?
ताज़ा पानी
महासागर
जंगल
हवा