एक झलक
आज महँगाई आसमान छू रही है। क्या यह देखकर आपको चिंता हो रही है? क्या दो वक्त की रोटी कमाने के लिए आपको दिन-रात काम करना पड़ रहा है? क्या आप अपने परिवार को वक्त ही नहीं दे पा रहे हैं? अगर हाँ, तो सजग होइए! का यह अंक पढ़िए। इसमें ऐसे सुझाव दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने हालात को सुधार पाएँगे, आपकी चिंताएँ कम होंगी और आप ज़्यादा खुश रह पाएँगे। इसके आखिरी लेख में एक अच्छे कल के बारे में बताया गया है, जिस पर आप यकीन कर सकते हैं। इस आशा से आपको आज भी हौसला मिल सकता है।