महँगाई आसमान छू रही है
सोच-समझकर पैसे खर्च कीजिए
जब महँगाई बढ़ती है तो हम सब परेशान हो जाते हैं। हमें समझ नहीं आता कि हम क्या करें। लेकिन ऐसे में भी आप कुछ कदम उठा सकते हैं और अपने हालात सुधार सकते हैं।
ऐसा करना क्यों ज़रूरी है?
अगर आप सोच-समझकर पैसे खर्च ना करें, तो आपकी पैसों की समस्या बढ़ सकती है। और इससे आपकी चिंताएँ भी बढ़ सकती हैं। भले ही आपके पास कम पैसे हों, तब भी आप उनका सही इस्तेमाल करने के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं।
आप यह कैसे कर सकते हैं?
जितनी चादर हो उतने ही पैर फैलाइए। अगर आप अपनी आमदनी के हिसाब से पैसे खर्च करें, तो आपकी चिंता कम होगी। आपके हाथ में दो-चार पैसे भी बचेंगे जिसे आगे चलकर आप ज़रूरत पड़ने पर खर्च कर सकते हैं।
इसलिए ज़रूरी है कि आप एक बजट बनाएँ। देखिए कि आपकी आमदनी कितनी है और फिर उस हिसाब से तय कीजिए कि आप कितना पैसा कहाँ खर्च करेंगे। यह पक्का कीजिए कि आप सिर्फ उन चीज़ों पर खर्च करें जो वाकई में ज़रूरी है। और जब आपकी आमदनी बदलती है या चीज़ों के दाम बदलते हैं, तो दोबारा देखिए कि किन चीज़ों पर आप कितना खर्च करेंगे। और हाँ, अगर आप शादीशुदा हैं तो कोई भी फैसला लेने से पहले अपने साथी से बात कीजिए।
इसे आज़माकर देखिए: उधारी में या EMI (ईएमआई) पर चीज़ें खरीदने के बजाय हो सके तो उसी वक्त पैसा देकर खरीदिए। कुछ लोगों ने पाया है कि ऐसा करने से वे अपनी आमदनी में रहकर खर्च कर पाते हैं, यहाँ तक कि कर्ज़ से भी बच पाते हैं। इसके अलावा, वक्त निकालकर अपना बैंक पासबुक या स्टेटमेंट देखिए। इससे आपको पता चलेगा कि आपके खाते में कितना पैसा आया, कितना निकला और अब आपके पास कितना बचा है। इस जानकारी से शायद आपकी चिंता कम होगी।
खर्चे कम करना शायद आपको मुश्किल लगे। लेकिन अगर आप सोच-समझकर खर्च करें और अच्छा हिसाब-किताब रखें, तो आपको काफी मदद मिल सकती है। यहाँ तक कि पैसों को लेकर आप ज़्यादा परेशान भी नहीं रहेंगे।
अपनी नौकरी बचाइए। इसके लिए आप कई कदम उठा सकते हैं। जैसे, काम के लिए वक्त पर पहुँचिए। काम के बारे में अच्छा सोचिए। कड़ी मेहनत कीजिए। आगे बढ़कर दूसरों की मदद कीजिए। सबकी इज़्ज़त कीजिए। काम की जगह पर नियम मानिए और अपने हुनर निखारने की कोशिश कीजिए।
पैसा बरबाद मत कीजिए। खुद से पूछिए, ‘क्या मैं अपना पैसा बेकार की चीज़ों पर या बुरी आदतों में उड़ा देता हूँ?’ बहुत-से लोग अपनी मेहनत की कमाई ड्रग्स, जुए, सिगरेट या शराब में लुटा देते हैं। इन बुरी आदतों की वजह से उनकी सेहत भी खराब हो जाती है और वे अपनी नौकरी भी खो देते हैं।
ज़रूरत की घड़ी के लिए पैसे बचाइए। हो सके तो कुछ पैसा बचाकर रखिए ताकि अचानक कोई बड़ा खर्चा या मुश्किल आने पर वह पैसा आपके काम आ सके। जैसे, आप या आपके परिवार में कोई बीमार पड़ सकता है, आपकी नौकरी छूट सकती है या कुछ और बुरे हालात उठ सकते हैं। ऐसे में अगर आपने कुछ पैसे बचाए हों तो आपको चिंता नहीं होगी।