वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • my कहानी 30
  • आग लगी, पर जली नहीं

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • आग लगी, पर जली नहीं
  • बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • मिलते-जुलते लेख
  • जलती हुई झाड़ी
    बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • मूसा क्यों भाग गया
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • यहोवा के मार्गों के बारे में सीखना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2005
  • मूसा—प्यार की मिसाल
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2013
और देखिए
बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
my कहानी 30
मूसा और जलती हुई झाड़ी

कहानी 30

आग लगी, पर जली नहीं

मूसा भेड़ों को चराते-चराते बहुत दूर होरेब नाम के पहाड़ पर आ गया। वहाँ उसने देखा कि एक झाड़ी में आग लगी हुई है, मगर वह जलकर राख नहीं हो रही है!

मूसा सोच में पड़ गया: ‘यह तो बड़ी अजीब बात है। पास जाकर देखता हूँ।’ जब वह पास गया तो झाड़ी में से एक आवाज़ आयी: ‘रुक जा। अपनी चप्पलें उतार दे। क्योंकि तू जिस जगह पर खड़ा है, वह पवित्र है।’ मूसा ने तुरंत अपनी चप्पलें उतार दीं और अपना मुँह ढक लिया। जानते हैं यह आवाज़ किसकी थी? एक स्वर्गदूत की। लेकिन वह अपनी तरफ से नहीं बोल रहा था। यह सब बोलने के लिए परमेश्‍वर ने उससे कहा था।

परमेश्‍वर ने आगे कहा: ‘मैंने देखा है कि मिस्र में मेरे लोग बहुत तकलीफ में हैं। इसलिए मैंने उन्हें मिस्र से आज़ाद करने का फैसला किया है। और इस काम के लिए मैं तुझे मिस्र भेजना चाहता हूँ।’ यहोवा इस्राएलियों को मिस्र से निकालकर कनान देश में ले जानेवाला था, जो बहुत ही सुंदर देश था।

लेकिन मूसा ने कहा: ‘मैं तो मामूली इंसान हूँ। यह सब मैं कैसे कर पाऊँगा? अगर मैं चला भी गया और वहाँ कहीं इस्राएलियों ने मुझसे पूछा कि “तुम्हें किसने भेजा है?” तब मैं क्या जवाब दूँगा?’

परमेश्‍वर ने कहा: ‘तुम उनसे यह कहना, “मुझे इब्राहीम के परमेश्‍वर, इसहाक के परमेश्‍वर और याकूब के परमेश्‍वर, यहोवा ने तुम लोगों के पास भेजा है।”’ फिर यहोवा ने कहा: ‘मेरा नाम हमेशा के लिए यही रहेगा।’

मूसा ने कहा: ‘पर मान लो, मेरे यह कहने पर भी कि तुमने मुझे भेजा है, वे मुझ पर यकीन न करें, तब?’

इस परमेश्‍वर ने मूसा से पूछा: ‘तुम्हारे हाथ में क्या है?’

मूसा ने कहा: ‘लाठी।’

परमेश्‍वर ने कहा: ‘उसे ज़मीन पर डाल दो।’ जब मूसा ने ऐसा किया, तो लाठी साँप बन गयी। फिर यहोवा ने मूसा को एक और चमत्कार दिखाया। उसने मूसा से कहा: ‘अपना हाथ, अपने कपड़े के अंदर डालो।’ मूसा ने वैसा ही किया। और जब उसने अपना हाथ कपड़े से बाहर निकाला तो वह बिलकुल सफेद हो गया, मानो उसे कोढ़ की भयानक बीमारी लग गयी हो। फिर यहोवा ने मूसा को तीसरा चमत्कार करने की शक्‍ति दी। आखिर में, यहोवा ने मूसा से कहा: ‘जब तुम ये सब चमत्कार दिखाओगे, तो इस्राएली मान लेंगे कि मैंने ही तुम्हें भेजा है।’

इसके बाद मूसा घर गया और यित्रो से कहा: ‘मैं मिस्र में अपने रिश्‍तेदारों के पास जाना चाहता हूँ, ताकि मैं उनका हाल-चाल जान सकूँ।’ इस पर यित्रो ने उसे जाने दिया। मूसा, यित्रो से अलविदा कहकर मिस्र के लिए निकल पड़ा।

निर्गमन 3:1-22; 4:1-20.

अध्ययन के लिए सवाल

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें