वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • kr अध्या. 12 पेज 118-131
  • ‘शांति के परमेश्‍वर’ की सेवा करने के लिए व्यवस्थित

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • ‘शांति के परमेश्‍वर’ की सेवा करने के लिए व्यवस्थित
  • परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • “मैं शांति को ठहराऊँगा कि तेरी निगरानी करे”
  • मसीह कैसे मंडली की अगुवाई करता है
  • ‘झुंड के लिए एक मिसाल बनो’
  • प्राचीन आज परमेश्‍वर के झुंड की देखभाल कैसे करते हैं
  • निगरानी के काम में होनेवाले सुधार से हमारी एकता मज़बूत होती है
  • झुंड की देखभाल करनेवाले प्राचीन
    यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
  • अपने अगुवों की मानो
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1991
  • चरवाहो, सबसे महान चरवाहों की मिसाल पर चलिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2013
  • मसीही मंडली को किस तरह संगठित किया गया है?
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
और देखिए
परमेश्‍वर का राज हुकूमत कर रहा है!
kr अध्या. 12 पेज 118-131

अध्याय 12

‘शांति के परमेश्‍वर’ की सेवा करने के लिए व्यवस्थित

अध्याय किस बारे में है

वक्‍त के गुज़रते यहोवा अपने लोगों को और अच्छी तरह व्यवस्थित करता है

1, 2. (क) जनवरी 1895 में प्रहरीदुर्ग  पत्रिका में क्या बदलाव आया? (ख) यह बदलाव देखकर भाइयों को कैसा लगा?

जॉन ए. बोनेट नाम के जोशीले बाइबल विद्यार्थी को जब जनवरी 1895 की प्रहरीदुर्ग  मिली तो उसे देखकर वह रोमांचित हो उठा। उसका कवर बिलकुल बदल गया था और बहुत आकर्षक था। कवर पर दिखाया गया कि समुंदर में तूफान उठा है और पास में एक ऊँचा लाइटहाउस है जिसकी रौशनी काले आसमान में दूर तक साफ दिखायी दे रही है। उस नए डिज़ाइन के बारे में पत्रिका में इस शीर्षक के तहत घोषणा की गयी, “हमारा नया रूप।”

2 भाई बोनेट को वह कवर इतना अच्छा लगा कि उन्होंने भाई रसल को एक चिट्ठी लिखी। उन्होंने लिखा, “प्रहरीदुर्ग  का नया रूप देखकर बड़ी खुशी हुई। पत्रिका बहुत अच्छी लग रही है।” जॉन एच. ब्राउन नाम के एक और वफादार बाइबल विद्यार्थी ने उस कवर के बारे में लिखा, “यह बिलकुल हटकर है। लाइटहाउस एक पक्की नींव पर खड़ा है, जबकि चारों ओर तूफान मचा है और उससे लहरें टकरा रही हैं।” इस तरह हमारे भाइयों ने उस साल एक बड़ा बदलाव देखा था, मगर यह तो बस एक शुरूआत थी। उसी साल नवंबर में उन्हें एक और बड़े बदलाव के बारे में पता चला। गौर करनेवाली बात है कि वह बदलाव भी एक तरह का तूफान उठने की वजह से किया गया था।

3, 4. (क) 15 नवंबर, 1895 की प्रहरीदुर्ग  में किस समस्या के बारे में बताया गया? (ख) कौन-से बड़े बदलाव की घोषणा की गयी?

3 पंद्रह नवंबर, 1895 की प्रहरीदुर्ग  में एक बड़ा लेख प्रकाशित किया गया जिसमें एक समस्या के बारे में साफ-साफ बताया गया: बाइबल विद्यार्थियों के संगठन में ऐसी मुश्‍किलें खड़ी हो गयी थीं जिनसे संगठन में तूफान मच गया और शांति भंग हो गयी। हर जगह भाइयों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होने लगा कि उनकी मंडली का अगुवा किसे होना चाहिए। इससे भाइयों के बीच फूट पैदा हो रही थी। ऐसे झगड़ों को रोकने के लिए, लेख में संगठन की तुलना एक जहाज़ से की गयी। उसमें यह गलती कबूल की गयी कि अगुवाई करनेवाले भाइयों ने संगठन को तूफान जैसी मुसीबतों का सामना करने के लिए तैयार नहीं किया था। अब क्या करना ज़रूरी था?

4 लेख में बताया गया कि एक काबिल कप्तान इस बात का ध्यान रखता है कि जहाज़ पर सुरक्षा जैकिट वगैरह उपलब्ध हों और नाविक तूफान का सामना करने के लिए तैयार हों। उसी तरह संगठन की अगुवाई करनेवाले भाइयों को इस बात का ध्यान रखना था कि सारी मंडलियाँ तूफान जैसी समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। इसलिए उस लेख में एक बहुत बड़े बदलाव की घोषणा की गयी। उसमें निर्देश दिया गया कि फौरन “हर मंडली में प्राचीन चुने जाएँ” ताकि वे “झुंड की ‘निगरानी’ करने की ज़िम्मेदारी सँभालें।”​—प्रेषि. 20:28.

5. (क) पहली बार प्राचीनों का जो इंतज़ाम किया गया वह सही समय पर उठाया गया कदम क्यों था? (ख) हम किन सवालों पर गौर करेंगे?

5 इस तरह पहली बार प्राचीनों का इंतज़ाम किया गया और यह सही समय पर उठाया गया कदम था। इससे आगे चलकर मंडलियाँ अच्छी तरह व्यवस्थित और मज़बूत हुईं। इस इंतज़ाम ने भाइयों की मदद की और वे पहले विश्‍व युद्ध के दौरान तूफान जैसी मुसीबतों का सामना करते हुए संगठन को सही दिशा में ले जा पाए। बाद के सालों में संगठन के काम करने के तरीकों में और भी निखार आया, जिससे यहोवा के लोग उसकी सेवा करने के लिए अच्छी तरह काबिल बने। बाइबल की किस भविष्यवाणी में बताया गया था कि ऐसा निखार होगा? आपने संगठन में कौन-कौन-से बदलाव देखे हैं? आपको उन बदलावों से क्या फायदा हुआ है?

“मैं शांति को ठहराऊँगा कि तेरी निगरानी करे”

6, 7. (क) यशायाह 60:17 की भविष्यवाणी का क्या मतलब है? (ख) “निगरानी” करने और ‘काम सौंपने’ की बात से क्या पता चलता है?

6 जैसे हमने अध्याय 9 में देखा, यशायाह ने भविष्यवाणी की थी कि यहोवा की आशीष से उसके लोगों की गिनती बढ़ जाएगी। (यशा. 60:22) यहोवा ने उनके लिए और भी कुछ करने का वादा किया था। उसी भविष्यवाणी में उसने कहा, “मैं ताँबे के बदले सोना, लोहे के बदले चाँदी, लकड़ी के बदले ताँबा और पत्थर के बदले लोहा लाऊँगा। मैं शांति को ठहराऊँगा कि तेरी निगरानी करे और नेकी तुझे काम सौंपेगी।” (यशा. 60:17) इस भविष्यवाणी का क्या मतलब है? आज यह कैसे पूरी हो रही है?

यह नहीं कहा गया है कि खराब चीज़ की जगह अच्छी चीज़ लायी जाएगी बल्कि अच्छी चीज़ की जगह और भी बढ़िया चीज़ लायी जाएगी

7 यशायाह ने बताया कि एक चीज़ के बदले दूसरी चीज़ लायी जाएगी। मगर ध्यान दीजिए कि यहाँ किस तरह के बदलाव की बात की गयी है। यह नहीं कहा गया है कि खराब चीज़ की जगह अच्छी चीज़ लायी जाएगी बल्कि अच्छी चीज़ की जगह और भी बढ़िया चीज़ लायी जाएगी। ताँबे की जगह सोना लाना एक सुधार है, उसी तरह बाकी चीज़ों के बदले जो लाया गया है वह भी एक सुधार है। यहोवा ने यह मिसाल देकर बताया कि आगे चलकर उसके लोगों के संगठन में धीरे-धीरे सुधार किया जाएगा। भविष्यवाणी में किस तरह के सुधार की बात की गयी है? आयत में “निगरानी” करने और ‘काम सौंपने’ की बात की गयी है जिससे पता चलता है कि यहोवा के लोगों की निगरानी और देखरेख के मामले में धीरे-धीरे सुधार किया जाएगा।

8. (क) यशायाह की भविष्यवाणी में बताए गए सुधार के पीछे किसका हाथ है? (ख) इन बदलावों से हमें क्या फायदा हुआ है? (यह बक्स भी देखें: “उन्होंने नम्रता से सलाह मानी।”)

8 संगठन में ऐसा सुधार कौन करता है? यहोवा ने कहा, ‘मैं  सोना और चाँदी लाऊँगा। मैं  शांति को ठहराऊँगा।’ जी हाँ, मंडली को व्यवस्थित करने के तरीके में जो सुधार हुआ है उसके पीछे इंसानों का नहीं बल्कि यहोवा का हाथ है। जब से यीशु को राजा ठहराया गया तब से यहोवा अपने इस बेटे के ज़रिए ये बदलाव कर रहा है। इन बदलावों से हमें क्या फायदा हुआ है? वही आयत कहती है कि इस तरह सुधार करने का नतीजा “शांति” और “नेकी” होगी। जब हम परमेश्‍वर के निर्देश मानते हैं और फेरबदल करते हैं, तो हमारे बीच शांति होती है। हम नेकी से प्यार करते हैं, इसलिए हम यहोवा की सेवा करते हैं जिसे पौलुस ने “शांति का परमेश्‍वर” कहा।​—फिलि. 4:9.

9. मंडली में कायदा और एकता के लिए क्या ज़रूरी है और क्यों?

9 पौलुस ने यहोवा के बारे में यह भी लिखा, “परमेश्‍वर गड़बड़ी का नहीं, बल्कि शांति  का परमेश्‍वर है।” (1 कुरिं. 14:33) ध्यान दीजिए कि पौलुस ने शांति का ज़िक्र किया, न कि कायदे का जो गड़बड़ी का विपरीत शब्द है। क्यों? गौर कीजिए: सिर्फ कायदा होना शांति नहीं लाता। मिसाल के लिए, सैनिकों की एक टोली कायदे से कूच करती हुई युद्ध के मैदान में जाती है, मगर उनके कायदे का नतीजा शांति नहीं युद्ध होता है। इसलिए हम मसीहियों को यह अहम बात याद रखनी चाहिए: अगर एक संगठन कायदे से चलता है, मगर उसकी बुनियाद शांति न हो तो वह आज नहीं तो कल खत्म हो जाएगा। दूसरी तरफ, अगर एक संगठन की बुनियाद, परमेश्‍वर की शांति है तो उसमें कायदा भी बना रहेगा और वह संगठन बरकरार रहेगा। इसलिए हम कितने शुक्रगुज़ार हैं कि हमारे संगठन को “शांति देनेवाला परमेश्‍वर” राह दिखाता है और शुद्ध करता है। (रोमि. 15:33) परमेश्‍वर से मिलनेवाली शांति की बदौलत पूरी दुनिया की मंडलियों में बढ़िया कायदा और सच्ची एकता है, जिसके लिए हम शुक्रगुज़ार और खुश हैं।​—भज. 29:11.

10. (क) शुरू के सालों में हमारे संगठन में कौन-से सुधार किए गए? (यह बक्स देखें: “निगरानी करने के तरीके में कैसे सुधार हुआ।”) (ख) अब हम किन सवालों पर गौर करेंगे?

10 “निगरानी करने के तरीके में कैसे सुधार हुआ,” इस बक्स में हमें एक झलक मिलती है कि शुरू के सालों में संगठन में एक-एक करके कौन-से सुधार किए गए। मगर अब आइए देखें कि हाल के सालों में यहोवा ने हमारे राजा के ज़रिए कौन-से बदलाव किए जो “ताँबे के बदले सोना” लाने की तरह हैं? निगरानी करने के तरीके में हुए इन बदलावों से पूरी दुनिया की मंडलियों में शांति और एकता को कैसे बढ़ावा मिला है? इन बदलावों की वजह से ‘शांति के परमेश्‍वर’ की सेवा करने में आपको कैसे मदद मिली है?

मसीह कैसे मंडली की अगुवाई करता है

11. (क) बाइबल के अध्ययन से क्या समझ मिली? (ख) शासी निकाय ने क्या करने की ठानी?

11 सन्‌ 1964 से 1971 तक, शासी निकाय की निगरानी में बाइबल के कुछ विषयों पर काफी गहराई से अध्ययन किया गया। उनमें से एक विषय था, पहली सदी में मसीही मंडली के काम करने का तरीका।a इस अध्ययन से पता चला कि पहली सदी में हर मंडली की निगरानी सिर्फ एक प्राचीन या निगरान नहीं बल्कि प्राचीनों का निकाय करता था। (फिलिप्पियों 1:1; 1 तीमुथियुस 4:14 पढ़िए।) शासी निकाय ने जब यह बात अच्छी तरह समझ ली तो उन्हें एहसास हुआ कि उनका राजा यीशु उन्हें संगठन को चलाने के तरीके में सुधार करने का मार्गदर्शन दे रहा है। उन भाइयों ने ठान लिया कि वे राजा का निर्देश मानेंगे। उन्होंने फौरन कुछ बदलाव किए ताकि शास्त्र में प्राचीनों के इंतज़ाम के बारे में जो बताया गया है, ठीक उसी तरह संगठन काम करे। सन्‌ 1970 के बाद क्या बदलाव किए गए?

उन्होंने नम्रता से सलाह मानी

फिनिश भाषा में 1 अप्रैल, 1916 की प्रहरीदुर्ग  में भाई रसल का एक खत प्रकाशित किया गया। यह खत उन्होंने स्कैंडिनेविया के चंद भाइयों को लिखा था जिनमें से एक थे, भाई कारला हार्टवा। भाई रसल ने उन भाइयों को लिखा, “विश्‍वास में प्रिय भाइयो, हम आप सभी को प्रोत्साहन देते हैं कि आप सच्चाई में लौट आएँ और वह काम पुन: आरंभ करें जो इस युग में किया जाना चाहिए।” भाई रसल ने यह गुज़ारिश क्यों की?

कारला हार्टवा

कारला हार्टवा

भाई हार्टवा, जिनका जन्म 1882 में हुआ था, फिनलैंड के शुरूआती बाइबल विद्यार्थियों में से एक थे। उनका बपतिस्मा अप्रैल 1910 में हुआ था और अगस्त 1912 में भाई रसल ने उन्हें फिनिश भाषा में प्रहरीदुर्ग  प्रकाशित करने का अधिकार दिया। सबकुछ अच्छा चल रहा था, मगर जब पहला विश्‍व युद्ध शुरू हुआ तो हालात बदल गए। भाई हार्टवा ने 1 दिसंबर, 1914 की फिनिश प्रहरीदुर्ग  में यह लिखा: “आर्थिक संकट के कारण . . . हम कह नहीं सकते कि अब तक जितनी बार यह पत्रिका प्रकाशित हुई और इसमें जितने पन्‍ने हैं आगे भी ऐसा होगा या नहीं।” मगर 1915 में पैसे इकट्ठा करने के लिए भाई हार्टवा और दूसरों ने मिलकर अरारात नाम का एक संघ बनाया। यह संघ इसी नाम की एक पत्रिका प्रकाशित करने लगा।

भाई हार्टवा उस नए संघ और नयी पत्रिका पर ज़्यादा ध्यान देने लगे, इसलिए एक और भाई फिनिश प्रहरीदुर्ग  का संपादक बन गया। अरारात  पत्रिका में बाइबल पर आधारित लेखों के अलावा दूसरे विषयों पर भी लेख छापे जाने लगे, जैसे कुदरती इलाज और एस्पेरांतो नाम की नयी भाषा के बारे में। कुछ ही समय के अंदर इस नयी पत्रिका की वजह से भाइयों का ध्यान उन शिक्षाओं से हट गया जो बाइबल में साफ-साफ दी गयी हैं। भाई रसल को उन भाइयों की फिक्र होने लगी, इसलिए उन्होंने भाई हार्टवा और दूसरों से ‘सच्चाई में लौट आने’ की गुज़ारिश की।

भाई हार्टवा ने क्या किया? उन्होंने भाई रसल की यह चिट्ठी और अपना जवाब अरारात  में प्रकाशित किया। भाई हार्टवा ने माफी माँगी और कहा, “अपनी गलती सुधारने के लिए मैं अपनी ओर से हर संभव प्रयास करूँगा।” कुछ समय बाद अरारात  के आखिरी अंक में भाई हार्टवा ने एक बार फिर माफी माँगी क्योंकि उन्होंने भाइयों को उलझन में डाल दिया था। उन्होंने कहा, “आगे से मैं सावधान रहूँगा कि भाइयों का ध्यान सच्चाई से न भटकाऊँ।” भाई हार्टवा उस ज़माने के कुछ घमंडी प्राचीनों से बहुत अलग थे जिन्हें वोट देकर चुना गया था। उन्होंने नम्रता से सलाह मानी।

बाद में भाई हार्टवा को दोबारा फिनिश प्रहरीदुर्ग  का संपादक और शाखा निगरान ठहराया गया। उन्होंने 1950 तक ये ज़िम्मेदारियाँ निभायीं। उन्होंने 1957 में धरती पर अपनी ज़िंदगी पूरी की और मरते दम तक यहोवा और सच्चाई के वफादार रहे। जी हाँ, जो लोग नम्रता से अपने राजा यीशु की सलाह मानते हैं वे शुद्ध किए जाते हैं और यहोवा की आशीष पाते हैं।

12. (क) शासी निकाय के इंतज़ाम में क्या बदलाव किया गया? (ख) बताइए कि आज शासी निकाय कैसे व्यवस्थित है। (यह बक्स देखें: “शासी निकाय कैसे राज के कामों की देखरेख करता है।”)

12 पहला बदलाव शासी निकाय के इंतज़ाम में ही हुआ। तब तक शासी निकाय, वॉच टावर बाइबल एंड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पेन्सिलवेनिया के निदेशक मंडल के 7 सदस्यों से बना था। मगर 1971 में सदस्यों की गिनती 7 से बढ़ाकर 11 कर दी गयी और यह फैसला किया गया कि शासी निकाय और वॉच टावर का निदेशक मंडल, दोनों अलग समूह होंगे। ये 11 भाई एक-दूसरे को बराबर समझते थे और हर साल बारी-बारी से उनमें से किसी एक को सभापति की ज़िम्मेदारी दी जाने लगी।

13. (क) मंडलियों में 40 साल तक क्या इंतज़ाम था? (ख) 1972 में शासी निकाय ने क्या किया?

13 अगला बदलाव मंडलियों में किया गया। वह बदलाव क्या था? सन्‌ 1932 से 1972 तक, हर मंडली की निगरानी खास तौर से एक ही भाई करता था। सन्‌ 1936 तक ऐसे भाई को सेवा निदेशक कहा जाता था। बाद में वह नाम बदलकर मंडली सेवक और उसके बाद मंडली निगरान रखा गया। इन भाइयों ने झुंड की देखभाल करने का काम पूरे जोश से किया। आम तौर पर मंडली निगरान दूसरे सेवक भाइयों से मशविरा किए बिना अकेले ही मंडली के सारे फैसले करता था। मगर 1972 में शासी निकाय ने एक बहुत बड़ा बदलाव किया। वह बदलाव क्या था?

14. (क) 1 अक्टूबर, 1972 से कौन-सा नया इंतज़ाम शुरू हुआ? (ख) प्राचीनों के निकाय का संयोजक फिलिप्पियों 2:3 की सलाह कैसे मानता है?

14 शासी निकाय ने फैसला किया कि अब से हर मंडली की निगरानी सिर्फ एक भाई, यानी मंडली निगरान नहीं करेगा बल्कि नियुक्‍त प्राचीनों का एक निकाय करेगा। यह निकाय ऐसे भाइयों से बना होगा जो शास्त्र के मुताबिक प्राचीन बनने के योग्य हैं। प्राचीनों के निकाय का यह नया इंतज़ाम 1 अक्टूबर, 1972 को शुरू हुआ। आज हर मंडली में प्राचीनों के निकाय का एक संयोजक होता है, मगर वह खुद को बाकी प्राचीनों से बड़ा नहीं बल्कि “छोटा” समझता है। (लूका 9:48) ऐसे नम्र भाई दुनिया-भर में फैली बिरादरी के लिए कितनी बड़ी आशीष हैं!​—फिलि. 2:3.

हमारे राजा ने वाकई दूर की सोची और सही समय पर अपने चेलों के लिए चरवाहों का इंतज़ाम किया

15. (क) प्राचीनों के निकायों का इंतज़ाम करने से क्या फायदे हुए हैं? (ख) क्या दिखाता है कि हमारे राजा ने बुद्धिमानी का काम किया है?

15 मंडली की ज़िम्मेदारी प्राचीनों में बाँट देने का इंतज़ाम काफी फायदेमंद साबित हुआ है। आइए इनमें से तीन फायदों पर गौर करें। सबसे पहले, इस इंतज़ाम की वजह से सभी प्राचीनों को एहसास रहता है कि वे मंडली में चाहे कितनी ही बड़ी-बड़ी ज़िम्मेदारियाँ निभाते हों, मंडली का मुखिया यीशु है। (इफि. 5:23) दूसरा फायदा नीतिवचन 11:14 में बताया गया है, “बहुतों की सलाह से कामयाबी मिलती है।” जब प्राचीन, मंडली की भलाई से जुड़े मामलों पर आपस में सलाह करते हैं और एक-दूसरे के सुझाव सुनते हैं तो वे बाइबल के सिद्धांतों के मुताबिक सही फैसले कर पाते हैं। (नीति. 27:17) यहोवा उनके फैसलों पर आशीष देता है और इससे कामयाबी मिलती है। तीसरा फायदा, ज़्यादा-से-ज़्यादा काबिल भाइयों के होने की वजह से आज निगरानी करनेवाले भाइयों की बढ़ती ज़रूरत पूरी की जा रही है। (यशा. 60:3-5) ज़रा सोचिए, 1971 में पूरी दुनिया में 27,000 से ज़्यादा मंडलियाँ थीं, मगर 2013 तक यह गिनती बढ़कर 1,13,000 से ज़्यादा हो गयी! हमारे राजा ने वाकई दूर की सोची और सही समय पर अपने चेलों के लिए चरवाहों का इंतज़ाम किया।​—मीका 5:5.

निगरानी करने के तरीके में कैसे सुधार हुआ

  • 1881​—एक ही इलाके के बाइबल विद्यार्थियों के बीच संपर्क बनाए रखने के लिए भाई रसल ने सभाओं में आनेवालों से गुज़ारिश की कि वे वॉच टावर के दफ्तर को बताएँ कि वे कहाँ मिलते हैं।

  • 1895​—सभी मंडलियों को हिदायत दी गयी कि वे अपने बीच से ऐसे भाइयों को चुनें जो प्राचीनों के तौर पर सेवा कर सकते हैं।

  • 1919​—शाखा दफ्तर परमेश्‍वर के निर्देश के मुताबिक हर मंडली में एक सेवा निदेशक को ठहराने लगा। सेवा निदेशक की ज़िम्मेदारियों में प्रचार काम को व्यवस्थित करना और भाई-बहनों को प्रचार करने का बढ़ावा देना शामिल था। कुछ प्राचीनों ने सेवा निदेशक ठहराने के इंतज़ाम का साथ नहीं दिया।

  • 1932​—मंडली में प्राचीनों को चुनने के लिए होनेवाला सालाना चुनाव बंद कर दिया गया। इसके बजाय मंडली एक सेवा-समिति का चुनाव करने लगी। इस समिति में ऐसे भाई होते थे जो पूरे जोश के साथ प्रचार करते थे और नए नाम यहोवा के साक्षी  पर खरे उतरते थे। मंडली, समिति के एक भाई को चुनती थी और संस्था या शाखा दफ्तर उस भाई को सेवा निदेशक ठहराता था।

  • 1937​—बड़ी भीड़ के भाइयों को भी अपने अभिषिक्‍त भाइयों के साथ मिलकर सेवा-समिति में काम करने के लिए ठहराया जाने लगा।

  • 1938​—मंडलियों ने एक प्रस्ताव स्वीकार किया जिसमें गुज़ारिश की गयी थी कि सभी मंडली सेवकों को परमेश्‍वर के निर्देश के मुताबिक ठहराया जाए। तब से मंडलियों में वोट देकर सेवकों को चुनने का इंतज़ाम पूरी तरह बंद कर दिया गया।

संगठन में हुए बड़े-बड़े बदलावों के बारे में और जानने के लिए यहोवा के साक्षी​—परमेश्‍वर के राज के प्रचारक  (अँग्रेज़ी) किताब के पेज 204-235 देखें।

1920 के बाद के सालों में मंडली में प्राचीनों को चुनने का सालाना चुनाव चल रहा है

“हम प्राचीनों को अपना मत देने के लिए दायाँ हाथ खड़ा करते थे। फिर एक भाई मतों की गिनती करता था।”​—अमरीकी राज्य इलिनॉय के शिकागो शहर की बहन रोज़ स्विंगल।

‘झुंड के लिए एक मिसाल बनो’

16. (क) प्राचीनों की क्या ज़िम्मेदारी है? (ख) ‘भेड़ों की देखभाल करने’ की सलाह के बारे में बाइबल विद्यार्थियों का क्या नज़रिया था?

16 बाइबल विद्यार्थियों के ज़माने में ही प्राचीनों को अपनी ज़िम्मेदारी का एहसास हो गया था कि उन्हें परमेश्‍वर की सेवा करते रहने में अपने भाई-बहनों की मदद करनी है। (गलातियों 6:10 पढ़िए।) सन्‌ 1908 में प्रहरीदुर्ग  के एक लेख में यीशु की इस सलाह पर चर्चा की गयी: “चरवाहे की तरह मेरी छोटी भेड़ों की देखभाल कर।” (यूह. 21:15-17) लेख में प्राचीनों से कहा गया, “हमारे स्वामी ने झुंड के मामले में हमें जो काम सौंपा है उसे हमें मन में मुख्य स्थान देना चाहिए। हमें प्रभु के शिष्यों को भोजन देने और उनकी देखभाल करने के काम को एक सुअवसर मानना चाहिए।” सन्‌ 1925 की एक प्रहरीदुर्ग  में दोबारा इस बात पर ज़ोर दिया गया कि चरवाहों के नाते सेवा करना कितनी गंभीर ज़िम्मेदारी है। लेख में प्राचीनों को याद दिलाया गया, “परमेश्‍वर का चर्च [या मंडली] उसका अपना है, . . . और वह उन सभी से लेखा लेगा जिन्हें अपने भाइयों की सेवा करने का सुअवसर मिला है।”

17. प्राचीनों को और कुशल बनने के लिए कैसे मदद दी गयी है?

17 यहोवा के संगठन ने प्राचीनों को और भी कुशल बनाया है ताकि वे चरवाहों की तरह मंडली की अच्छी देखभाल कर सकें। यह ऐसा है मानो “लोहे के बदले चाँदी” लायी गयी है। उन्हें कैसे कुशल बनाया गया है? अच्छा प्रशिक्षण देकर। सन्‌ 1959 में पहली बार निगरानों के लिए राज-सेवा स्कूल रखा गया। उस स्कूल में एक बार इस विषय पर भाषण दिया गया, “हर भेड़ पर ध्यान दीजिए।” ज़िम्मेदारी सँभालनेवाले भाइयों को बढ़ावा दिया गया कि वे “प्रचारकों के घर जाकर उनसे मिलने के लिए एक अच्छी समय-सारणी बनाएँ।” प्राचीनों को समझाया गया कि जब वे प्रचारकों से मिलेंगे तो वे किन-किन तरीकों से उनका हौसला बढ़ा सकते हैं। सन्‌ 1966 में राज-सेवा स्कूल में कुछ बदलाव किए गए। इस स्कूल में एक विषय पर बात की गयी, “चरवाहे के काम का महत्त्व।” उसमें क्या खास बात सिखायी गयी? यही कि अगुवाई करनेवाले भाइयों को “परमेश्‍वर के झुंड की प्यार से देखभाल करनी चाहिए और अपने परिवार पर और प्रचार काम पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए।” हाल के सालों में प्राचीनों के लिए और भी स्कूल रखे गए। यहोवा के संगठन से लगातार मिलनेवाले इस प्रशिक्षण से क्या फायदा हुआ है? आज मसीही मंडली में ऐसे हज़ारों काबिल भाई हैं जो चरवाहों के नाते सेवा कर रहे हैं।

1966 में फिलीपींस में राज-सेवा स्कूल

1966 में फिलीपींस में राज-सेवा स्कूल

18. (क) प्राचीनों को कौन-सी भारी ज़िम्मेदारी दी गयी है? (ख) यहोवा और यीशु, मेहनती प्राचीनों से क्यों प्यार करते हैं?

18 यहोवा ने हमारे राजा यीशु के ज़रिए मसीही प्राचीनों का इंतज़ाम इसलिए शुरू करवाया ताकि वे एक भारी ज़िम्मेदारी निभाएँ। वह है, इतिहास के सबसे मुश्‍किल दौर में परमेश्‍वर की भेड़ों की अगुवाई करना। (इफि. 4:11, 12; 2 तीमु. 3:1) यहोवा और यीशु, मेहनती प्राचीनों से बहुत प्यार करते हैं क्योंकि वे बाइबल की यह सलाह मानते हैं: ‘तुम चरवाहों की तरह परमेश्‍वर के झुंड की देखभाल करो जो तुम्हें सौंपा गया है और ऐसा खुशी-खुशी और तत्परता से करो। तुम झुंड के लिए एक मिसाल बनो।’ (1 पत. 5:2, 3) मसीही चरवाहे कई तरीकों से झुंड के लिए मिसाल बनते हैं और मंडली की शांति और खुशी को बढ़ावा देते हैं। आइए ऐसे दो तरीकों पर गौर करें।

“हम दंग रह गए”

एशिया में एक मिशनरी जोड़े को एक ऐसी मंडली में भेजा गया जहाँ सालों से कोई तरक्की नहीं हो रही थी। उन्होंने गौर किया कि वहाँ के भाई एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे, मगर वे संगठन की हिदायतों के मुताबिक काम नहीं करते थे। उस मिशनरी जोड़े ने पहले प्रचारकों के साथ दोस्ती की। उसके बाद मिशनरी भाई ने मंडली में एक-एक करके सुधार किए ताकि मंडली उसी तरीके से व्यवस्थित हो जैसे पूरी दुनिया की मंडलियाँ हैं। इसका क्या नतीजा हुआ? दो साल के अंदर सभाओं में हाज़िरी दुगुनी हो गयी, नए लोग प्रचार करने लगे और 20 से ज़्यादा लोगों ने बपतिस्मा लिया। वह जोड़ा कहता है, “हम दंग रह गए। यहोवा ने हमें उम्मीद से बढ़कर आशीषें दीं! जब मंडली के सब लोगों ने देखा कि परमेश्‍वर के संगठन की हिदायतें मानने से कितने बढ़िया नतीजे निकलते हैं तो वे बहुत खुश हुए।”

प्राचीन आज परमेश्‍वर के झुंड की देखभाल कैसे करते हैं

19. हम उन प्राचीनों के बारे में कैसा महसूस करते हैं जो हमारे साथ प्रचार करते हैं?

19 एक तरीका यह है कि प्राचीन, मंडली के सदस्यों के साथ मिलकर प्रचार करते हैं। खुशखबरी की एक किताब के लेखक लूका ने लिखा: “यीशु शहर-शहर और गाँव-गाँव गया और लोगों को प्रचार करता और परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी सुनाता गया। वे 12 चेले उसके साथ  थे।” (लूका 8:1) जैसे यीशु अपने प्रेषितों के साथ प्रचार करता था, वैसे ही जो प्राचीन अच्छी मिसाल रखते हैं वे अपने भाई-बहनों के साथ मिलकर प्रचार करते हैं। वे जानते हैं कि ऐसा करके वे मंडली में एक अच्छा माहौल बनाए रखने में मदद देते हैं। मंडली के सदस्य ऐसे प्राचीनों के बारे में कैसा महसूस करते हैं? ज़नीन नाम की बहन, जो करीब 90 साल की हैं, कहती हैं: “जब मैं किसी प्राचीन के साथ प्रचार करती हूँ तो मुझे उससे बात करने और उसे अच्छी तरह जानने का बढ़िया मौका मिलता है।” करीब 35 साल का भाई स्टीवन कहता है, “जब कोई प्राचीन मेरे साथ घर-घर का प्रचार करता है तो मुझे एहसास होता है कि वह मेरी मदद करना चाहता है। ऐसी मदद पाकर मुझे बहुत खुशी मिलती है।”

तूफानी रात में एक चरवाहा खोयी हुई अकेली भेड़ को ढूँढ़ लेता है

जैसे चरवाहा खोयी हुई भेड़ को ढूँढ़ता है, वैसे ही प्राचीन बड़ी लगन से उन्हें ढूँढ़ते हैं जिनका मंडली से संपर्क टूट गया है

20, 21. प्राचीन, यीशु की मिसाल में बताए चरवाहे की तरह कैसे बन सकते हैं? एक अनुभव बताइए। (यह बक्स भी देखें: “हर हफ्ते की मुलाकातों के बढ़िया नतीजे।”)

20 दूसरा तरीका यह है कि प्राचीन ऐसे लोगों की मदद करते हैं जिनका मंडली से संपर्क टूट गया है। यह काम करने के लिए संगठन ने उन्हें अच्छा प्रशिक्षण दिया है। (इब्रा. 12:12) प्राचीनों को ऐसे कमज़ोर लोगों की क्यों मदद करनी चाहिए और वे कैसे उनकी मदद कर सकते हैं? चरवाहे और खोयी हुई भेड़ के बारे में यीशु की मिसाल से हमें इस सवाल का जवाब मिलता है। (लूका 15:4-7 पढ़िए।) जब एक भेड़ खो जाती है तो चरवाहा उसे ढूँढ़ने के लिए इतनी मेहनत करता है मानो उसके पास वही एक भेड़ थी। आज मसीही प्राचीन कैसे उस चरवाहे की तरह काम करते हैं? भले ही वह भेड़ खो गयी थी मगर चरवाहे की नज़र में वह अब भी अनमोल थी। उसी तरह जिन लोगों का मंडली से संपर्क टूट गया है वे भी प्राचीनों की नज़र में अनमोल हैं। प्राचीन यह नहीं सोचते कि ऐसे लोगों को ढूँढ़ना और उनकी मदद करना समय की बरबादी है। इसके बजाय वे खुद जाकर उन कमज़ोरों को ढूँढ़ते हैं और उनकी मदद करते हैं, ठीक जैसे चरवाहा ‘खोयी हुई भेड़ को तब तक ढूँढ़ता रहता है जब तक कि वह मिल नहीं जाती।’

21 मिसाल में बताए चरवाहे को जब भेड़ मिल जाती है तो वह क्या करता है? वह प्यार से “उसे अपने कंधों पर उठा लेता है” और उसे वापस झुंड के पास ले जाता है। उसी तरह, जब एक प्राचीन किसी कमज़ोर मसीही से प्यार से बात करता है और उसकी परवाह करता है तो उसे मंडली में वापस आने में मदद मिलती है। अफ्रीका के एक भाई विक्टर का यही अनुभव रहा। विक्टर ने मंडली से मेल-जोल रखना छोड़ दिया था। वह कहता है, “मैं आठ साल तक मंडली से दूर रहा। उस दौरान प्राचीन मेरी मदद करने की कोशिश करते रहे।” क्या बात खासकर उसके दिल को छू गयी? वह बताता है, “एक दिन जॉन नाम का एक प्राचीन, जिसके साथ मैं पायनियर सेवा स्कूल में था, समय निकालकर मुझसे मिलने आया। उसने मुझे पायनियर स्कूल की कुछ तसवीरें दिखायीं। उन तसवीरों को देखकर बहुत-सी मीठी यादें ताज़ा हो गयीं और मैं फिर से वह खुशी पाने के लिए तरसने लगा जो मुझे यहोवा की सेवा में मिलती थी।” इसके कुछ ही समय बाद विक्टर मंडली में लौट आया। आज वह फिर से पायनियर सेवा कर रहा है। वाकई, मसीही प्राचीन प्यार से हमारी देखभाल करते हैं और इससे हमें बहुत खुशी मिलती है!​—2 कुरिं. 1:24.b

दो मसीही भाई एक ऐसे बुज़ुर्ग भाई से यूँ ही मिल रहे हैं जो सच्चाई में ठंडा पड़ गया है

हर हफ्ते की मुलाकातों के बढ़िया नतीजे

अमरीका की एक मंडली के प्राचीन चाहते थे कि वे खोयी हुई भेड़ों की मदद करें। उन्होंने आपस में बात की कि वे उन लोगों की मदद कैसे कर सकते हैं जिनका झुंड से संपर्क टूट गया है। उन्होंने देखा कि अब भी उनकी मंडली के इलाके में करीब ऐसे 30 लोग हैं जिन्होंने बरसों पहले यहोवा की सेवा करनी छोड़ दी थी। उनमें से ज़्यादातर की उम्र ढल गयी थी।

उस मंडली के एक प्राचीन ऐल्फ्रेडो ने उनके नामों की सूची ली और वह उनसे जाकर मिलने लगा। वह कहता है, “मैं हर शुक्रवार की सुबह किसी निष्क्रिय मसीही के घर का दरवाज़ा खटखटाता हूँ।” जब वह मसीही दरवाज़ा खोलता है तो ऐल्फ्रेडो उसके साथ आराम से बैठकर बात करता है और उसे एहसास दिलाता है कि वह दिल से उसकी परवाह करता है। वह उसे बताता है कि उसने यहोवा के राज की खातिर पहले जो बढ़िया काम किया था उसे मंडली अब भी याद करती है। ऐल्फ्रेडो कहता है, “मैंने एक निष्क्रिय बुज़ुर्ग भाई को बताया कि उसने 1976 में जिस महीने अपनी आखिरी रिपोर्ट दी थी, उस महीने उसने प्रचार में कितने घंटे बिताए थे और कितनी पत्रिकाएँ दी थीं। यह सुनकर भाई की आँखों में आँसू आ गए।” ऐल्फ्रेडो निष्क्रिय मसीहियों को लूका 15:4-7, 10 भी पढ़कर सुनाता है और फिर उनसे कहता है, “जब एक खोयी हुई भेड़ मंडली में लौट आती है तो क्या होता है? ज़रा सोचिए, यहोवा, यीशु और स्वर्गदूत खुशी मनाते हैं!”

बीते दो सालों से ऐल्फ्रेडो निष्क्रिय मसीहियों से मिलने के लिए मेहनत कर रहा है। उसे अपनी मेहनत और सब्र का क्या फल मिला? वह बहुत खुश है कि वह दो भाइयों को मंडली के साथ दोबारा संगति करने में मदद दे पाया है। अब वे लगातार रविवार की सभाओं में आते हैं। ऐल्फ्रेडो मुस्कुराते हुए कहता है, “जब वे राज-घर में आए तो इस बार मेरी आँखों में आँसू आ गए। हालाँकि ये निष्क्रिय मसीही, सभाओं में आने लगे हैं फिर भी मैं उनसे शुक्रवार को मिलने जाता रहता हूँ, क्योंकि उन्होंने मुझे बताया है कि वे उन मुलाकातों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। मैं भी उनसे मिलने के लिए उतना ही बेसब्र रहता हूँ!”

निगरानी के काम में होनेवाले सुधार से हमारी एकता मज़बूत होती है

22. नेकी और शांति की वजह से मसीही मंडली की एकता कैसे मज़बूत होती है? (यह बक्स भी देखें: “हम दंग रह गए।”)

22 जैसे पहले कहा गया है, यहोवा ने भविष्यवाणी की थी कि उसके लोगों की नेकी और शांति लगातार बढ़ती जाएगी। (यशा. 60:17) उन दोनों गुणों की वजह से मंडलियों की एकता मज़बूत होती है। कैसे? आइए पहले नेकी की बात करें। “परमेश्‍वर यहोवा एक ही  यहोवा है।” (व्यव. 6:4) इसलिए सही-गलत के बारे में उसके स्तर “पवित्र जनों की सारी मंडलियों” के लिए एक जैसे हैं। (1 कुरिं. 14:33) ऐसा नहीं है कि एक देश की मंडलियों के लिए उसके नेक स्तर कुछ हैं और दूसरे देश की मंडलियों के लिए कुछ और। एक मंडली तभी तरक्की कर पाएगी जब वह परमेश्‍वर के स्तरों को मानेगी। जहाँ तक शांति की बात है, हमारा राजा चाहता है कि हम मंडली में न सिर्फ शांति का आनंद उठाएँ बल्कि ‘शांति कायम करनेवाले’ भी बनें। (मत्ती 5:9) इसलिए ‘हम उन बातों में लगे रहते हैं जिनसे शांति कायम होती है।’ जब हमारे बीच कोई अनबन हो जाती है तो उसे सुलझाने के लिए हम खुद कदम उठाते हैं। (रोमि. 14:19) इस तरह हम अपनी मंडली की शांति और एकता को बढ़ावा देते हैं।​—यशा. 60:18.

23. हम यहोवा के सेवक किन बातों का आनंद उठाते हैं?

23 नवंबर 1895 में जब प्रहरीदुर्ग  में प्राचीनों के इंतज़ाम की शुरूआत के बारे में घोषणा की गयी तो ज़िम्मेदारी सँभालनेवाले भाइयों ने अपनी एक इच्छा ज़ाहिर की। वे चाहते थे और उनकी यह प्रार्थना भी थी कि संगठन में हुए इस नए इंतज़ाम से परमेश्‍वर के लोगों के बीच “जल्द-से-जल्द एकता  कायम हो।” आज हम बीते सालों को याद करके कितने एहसानमंद हैं कि यहोवा ने हमारे राजा के ज़रिए निगरानी के काम में जो सुधार किया है उससे उपासना में हमारी एकता वाकई मज़बूत हुई है। (भज. 99:4) इसलिए पूरी दुनिया में यहोवा के सभी लोग खुश हैं कि वे “एक ही तरह का जज़्बा” रखते हैं, “एक ही राह” पर चलते हैं और “कंधे-से-कंधा मिलाकर” ‘शांति के परमेश्‍वर’ की सेवा करते हैं।​—2 कुरिं. 12:18; सपन्याह 3:9 पढ़िए।

a उस खोजबीन से मिली जानकारी बाइबल समझने में मदद  (अँग्रेज़ी) किताब में प्रकाशित की गयी।

b पंद्रह जनवरी, 2013 की प्रहरीदुर्ग  में यह लेख देखें: “मसीही प्राचीन ‘हमारी खुशी के लिए हमारे सहकर्मी।’”

परमेश्‍वर का राज आपके लिए कितना असली है?

  • परमेश्‍वर के राज ने संगठन में क्या-क्या सुधार किया?

  • मंडली की निगरानी के काम में हुए बदलावों से ‘शांति के परमेश्‍वर’ की सेवा करने में आपको कैसे मदद मिली है?

  • एक प्राचीन ने ऐसा क्या कहा या ऐसा क्या किया जिससे आपकी खुशी बढ़ी?

  • मंडली में शांति और एकता को बढ़ावा देने के लिए आप अपनी तरफ से क्या कर सकते हैं?

यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय की एक सभा

शासी निकाय कैसे राज के कामों की देखरेख करता है

यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय उन भाइयों से बना है जो यहोवा परमेश्‍वर के अभिषिक्‍त सेवक हैं। उनका पूरा समूह मिलकर “विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास” है। उन्हें बाइबल की सच्चाई सिखाने और पूरी दुनिया में राज के प्रचार काम में निर्देश देने और उसे आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी दी गयी है।​—मत्ती 24:14, 45-47.

शासी निकाय की बैठक आम तौर पर बुधवार को होती है। इससे वे एकता में रहकर काम कर पाते हैं। (भज. 133:1) शासी निकाय के सदस्य अलग-अलग समितियों में भी सेवा करते हैं। हर समिति राज के काम के किसी एक पहलू की निगरानी करती है। इन समितियों की ज़िम्मेदारियों का निचोड़ आगे दिया गया है।

  • भाई अपने मसीही भाई-बहनों के लिए मदद का इंतज़ाम कर रहे हैं

    प्रबंधक-समिति

    इस समिति के भाई कानूनी मामलों की देखरेख करते हैं और हमारी शिक्षाओं के बारे में आम जनता तक सही जानकारी पहुँचाने के लिए ज़रूरत पड़ने पर मीडिया की मदद लेते हैं। यही नहीं, अगर दुनिया के किसी भी देश में हमारे भाई-बहन कुदरती आफत के शिकार होते हैं, उन्हें सताया जाता है या उन पर अचानक कोई मुसीबत टूट पड़ती है, तो वे उनकी मदद करने के लिए ज़रूरी इंतज़ाम करते हैं।

  • बेथेल परिवार के सदस्य तरह-तरह के काम कर रहे हैं

    बेथेल स्वयंसेवक-समिति

    यह समिति दुनिया-भर में बेथेल के सदस्यों की शारीरिक ज़रूरतों का खयाल रखती है और उनके लिए ऐसे इंतज़ाम करती है जिससे परमेश्‍वर के साथ उनका रिश्‍ता मज़बूत रहे। यह समिति बेथेल परिवार के नए सदस्यों को चुनने और न्यौता देने के काम की निगरानी करती है और बेथेल सेवा से जुड़े सवालों के जवाब देती है।

  • बेथेल का एक भाई बाइबल के प्रकाशन छापने और भेजने में मदद कर रहा है

    प्रकाशन-समिति

    इस समिति के भाई बाइबल के प्रकाशन छापने और उन्हें जगह-जगह भेजने के काम की निगरानी करते हैं। वे उन छपाई-खानों और उस पूरी संपत्ति से जुड़े कामों की निगरानी करते हैं, जो यहोवा के साक्षियों के निगमों के नाम पर हैं और जिनका इस्तेमाल ये निगम करते हैं। वे पूरी दुनिया में होनेवाले निर्माण काम की निगरानी भी करते हैं जिसमें राज-घर बनाना भी शामिल है। वे यह भी तय करते हैं कि राज के काम के लिए मिलनेवाले दान का अच्छा इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए।

  • एक मसीही भाई दफ्तर में कुछ खोजबीन कर रहा है

    सेवा-समिति

    इस समिति के भाई प्रचार काम से जुड़ी सभी बातों की निगरानी करते हैं। साथ ही वे मंडलियों, प्रचारकों, पायनियरों, प्राचीनों, सफरी निगरानों और मिशनरियों से जुड़े मामलों की देखरेख करते हैं। वे और भी कई मामलों की देखरेख करते हैं जिसमें अस्पताल संपर्क समितियों के काम भी शामिल हैं।

  • एक मसीही भाई स्टेज पर भाषण दे रहा है

    शिक्षा-समिति

    यह समिति सम्मेलनों, अधिवेशनों और मंडली की सभाओं में दी जानेवाली शिक्षा के काम की निगरानी करती है। यह गिलियड स्कूल, राज प्रचारकों के लिए स्कूल, पायनियर सेवा स्कूल और दूसरे स्कूलों की भी निगरानी करती है। इसके अलावा, यह समिति हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा​—सभा पुस्तिका  और ऑडियो और वीडियो तैयार करने के काम की निगरानी करती है।

  • तरह-तरह के प्रकाशन और jw.org वेबसाइट

    लेखन-समिति

    इस समिति के भाई मंडलियों के लिए और आम जनता के लिए बाइबल की समझ देनेवाले प्रकाशन तैयार करने की निगरानी करते हैं। कुछ प्रकाशन छापे जाते हैं तो कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध कराए जाते हैं। यह समिति संगठन की वेबसाइट और दुनिया-भर में होनेवाले अनुवाद के काम की निगरानी करती है। इसके अलावा, यह समिति बाइबल की आयतों पर और हमारे प्रकाशनों में दिए मुद्दों पर किए सवालों के जवाब देती है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें