वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • jy अध्या. 8 पेज 24-पेज 25 पैरा. 5
  • वे एक दुष्ट राजा से बच निकलते हैं

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • वे एक दुष्ट राजा से बच निकलते हैं
  • यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • मिलते-जुलते लेख
  • एक तानाशाह से छुटकारा
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
  • एक अच्छा पिता
    उनके विश्‍वास की मिसाल पर चलिए
  • उसने ईश्‍वरीय निर्देशन स्वीकार किया
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1995
  • आपने पूछा
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2023
और देखिए
यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
jy अध्या. 8 पेज 24-पेज 25 पैरा. 5
राजा हेरोदेस हुक्म दे रहा है कि बेतलेहेम के सभी छोटे लड़कों को मार डाला जाए

अध्याय 8

वे एक दुष्ट राजा से बच निकलते हैं

मत्ती 2:13-23

  • यीशु के माता-पिता उसे लेकर मिस्र भाग जाते हैं

  • यूसुफ अपने परिवार को लेकर नासरत लौट जाता है

एक रात यूसुफ मरियम को जगाता है और उसे बताता है कि अभी-अभी उसे एक खबर मिली है। यहोवा का एक स्वर्गदूत उसे सपने में दिखायी दिया और उससे कहा, “उठ, बच्चे और उसकी माँ को लेकर मिस्र भाग जा। जब तक मैं न कहूँ, वहीं रहना क्योंकि हेरोदेस इस बच्चे को मार डालने के लिए इसकी तलाश करनेवाला है।”​—मत्ती 2:13.

यूसुफ अपनी पत्नी मरियम और यीशु के साथ रात में ही निकल पड़ता है। अच्छा हुआ कि वे जल्दी चले जाते हैं वरना बच्चे की जान चली जाती। हेरोदेस ने ज्योतिषियों से कहा था कि वे उसके पास लौटकर उसे यीशु की खबर दें। मगर ज्योतिषी उसे बताए बगैर देश छोड़कर चले गए। हेरोदेस अब गुस्से से पागल हो रहा है। उसने ठान लिया है कि वह किसी तरह यीशु को मार डालेगा। वह हुक्म देता है कि बेतलेहेम और आस-पास के इलाकों में जितने भी लड़के दो साल के और उससे कम उम्र के हैं, उन सबको मार डाला जाए। पूरब से आए ज्योतिषियों से उसने जो पता लगाया था उसके हिसाब से उसने इस उम्र के बच्चों को मार डालने का हुक्म दिया।

एक सैनिक एक माँ के हाथ से उसका बेटा छीन रहा है

एक-साथ इतने सारे बच्चों का खून! सोचकर ही रौंगटे खड़े हो जाते हैं। हम यह तो नहीं जानते कि कितने सारे बच्चे मार डाले गए थे, मगर हम कल्पना कर सकते हैं कि उन माँओं का क्या हाल हुआ होगा जिनकी आँखों के सामने उनके बच्चे मार डाले गए। उनके रोने-बिलखने की आवाज़ से सारा इलाका गूँज उठा होगा। इस घटना से यिर्मयाह की एक भविष्यवाणी पूरी हुई।​—यिर्मयाह 31:15.

अब तक यूसुफ, मरियम और यीशु सही-सलामत मिस्र पहुँच जाते हैं। इसके बाद काफी समय तक वे वहीं रहते हैं। फिर एक रात यहोवा का एक स्वर्गदूत यूसुफ को सपने में दिखायी देता है और उससे कहता है, “बच्चे और उसकी माँ को लेकर इसराएल देश चला जा, क्योंकि जो बच्चे की जान लेना चाहते थे वे मर चुके हैं।” (मत्ती 2:20) अब यूसुफ समझ जाता है कि वे अपने देश लौट सकते हैं, क्योंकि खतरा टल गया है। इस घटना से बाइबल की एक और भविष्यवाणी पूरी हुई कि परमेश्‍वर अपने बेटे को मिस्र से बुलाएगा।​—होशे 11:1.

यूसुफ शायद सोचता है कि वह अपने परिवार को लेकर यहूदिया प्रदेश में बस जाएगा। वह शायद बेतलेहेम के पास किसी जगह रहने की सोचता है जहाँ वे मिस्र जाने से पहले रहते थे। मगर उसे पता चलता है कि हेरोदेस का बेटा अरखिलाउस अब यहूदिया का राजा है और वह भी बहुत दुष्ट है। परमेश्‍वर भी एक सपने में यूसुफ को इस खतरे के बारे में बताता है। इसलिए यूसुफ अपने परिवार को लेकर इसराएल देश में बहुत दूर उत्तर की तरफ चला जाता है और गलील प्रदेश के नासरत में बस जाता है। यीशु वहीं बढ़ा होता है। इससे एक और भविष्यवाणी पूरी होती है, “वह एक नासरी कहलाएगा।”​—मत्ती 2:23.

  • जब हेरोदेस देखता है कि ज्योतिषी वापस नहीं आए, तो वह क्या करता है? यीशु को बचाने के लिए उसके माता-पिता क्या करते हैं?

  • मिस्र से लौटने पर यूसुफ अपने परिवार को लेकर वापस बेतलेहेम क्यों नहीं जाता?

  • इस अध्याय में बतायी घटनाओं से कौन-सी भविष्यवाणियाँ पूरी हुईं?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें