वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lfb पाठ 12 पेज 34
  • विरासत याकूब को मिल गयी

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • विरासत याकूब को मिल गयी
  • बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • मिलते-जुलते लेख
  • जुड़वाँ मगर एक-दूसरे से बिलकुल अलग
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • सही चुनाव करके अपनी विरासत महफूज़ रखिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2013
  • याकूब और एसाव ने सुलह कर ली
    बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • याकूब ने आध्यात्मिक बातों को अहमियत दी
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2003
और देखिए
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
lfb पाठ 12 पेज 34
याकूब, एसाव से पहलौठे का अधिकार लेकर उसे एक कटोरी दाल दे रहा है

पाठ 12

विरासत याकूब को मिल गयी

इसहाक और रिबका अपने जुड़वाँ बेटे, याकूब और एसाव के साथ हैं

जब इसहाक 40 साल का था तब उसने रिबका से शादी की। वह रिबका से बहुत प्यार करता था। कुछ समय बाद उनके जुड़वाँ लड़के पैदा हुए।

बड़े लड़के का नाम एसाव था और छोटे का याकूब। एसाव को घर के बाहर रहना पसंद था और वह एक अच्छा शिकारी था। मगर याकूब को घर पर रहना अच्छा लगता था।

उस ज़माने में एक आदमी की मौत के बाद, उसकी ज़मीन और पैसे का ज़्यादातर हिस्सा बड़े बेटे को मिलता था। इसे विरासत कहते हैं। इसहाक के परिवार की विरासत में यहोवा के वे वादे भी शामिल थे जो उसने अब्राहम से किए थे। एसाव उन वादों को इतना ज़रूरी नहीं समझता था, जबकि याकूब जानता था कि वे बहुत ज़रूरी हैं।

याकूब और एसाव

एक बार एसाव पूरा दिन शिकार करने के बाद थककर घर आया। याकूब खाना बना रहा था। एसाव को खाने की खुशबू आयी और उसने याकूब से कहा, ‘मुझे बहुत भूख लगी है! तू जो मसूर की दाल पका रहा है, थोड़ी-सी मुझे दे!’ याकूब ने कहा, ‘पहले मुझसे वादा कर कि तू मुझे अपनी विरासत दे देगा।’ एसाव ने कहा, ‘मैं अपनी विरासत रखकर क्या करूँगा? तू ले ले। मुझे बस खाना चाहिए।’ क्या आपको लगता है कि एसाव ने सही काम किया? नहीं। एसाव ने बस एक कटोरी दाल के लिए एक अनमोल चीज़ दे दी।

जब इसहाक बहुत बूढ़ा हो गया तो अपने बड़े बेटे को आशीर्वाद देने का समय आया। मगर रिबका ने छोटे बेटे याकूब को वह आशीर्वाद पाने में मदद दी। जब एसाव को पता चला तो उसे बहुत गुस्सा आया और उसने अपने जुड़वाँ भाई को मार डालने की सोची। इसहाक और रिबका याकूब को बचाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने उससे कहा, ‘तू अपने मामा लाबान के पास चला जा और जब तक एसाव का गुस्सा ठंडा नहीं हो जाता वहीं रहना।’ याकूब ने अपने माता-पिता की बात मानी और अपनी जान बचाने के लिए वहाँ से भाग गया।

“अगर एक इंसान सारी दुनिया हासिल कर ले मगर अपनी जान गँवा बैठे, तो उसे क्या फायदा? इंसान अपनी जान के बदले भला क्या दे सकता है?”—मरकुस 8:36, 37

सवाल: एसाव कैसा इंसान था? याकूब कैसा इंसान था? एसाव को मिलनेवाला आशीर्वाद याकूब को कैसे मिल गया?

उत्पत्ति 25:20-34; 27:1–28:5; इब्रानियों 12:16, 17

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें