बक्स 9घ
बँधुआई और बहाली की भविष्यवाणियाँ
यहूदियों की बँधुआई के बारे में की गयी कई भविष्यवाणियाँ बड़े पैमाने पर भी पूरी हुईं। यह तब हुआ जब मसीही मंडली महानगरी बैबिलोन की कैद में चली गयी। कुछ भविष्यवाणियों पर गौर कीजिए।
1. चेतावनियाँ |
2. बँधुआई |
3. बहाली |
|
---|---|---|---|
पहली पूर्ति |
ई.पू. 607 से पहले—यशायाह, यिर्मयाह और यहेजकेल ने यहोवा के लोगों को चेतावनी दी, फिर भी वे झूठी उपासना करते रहे |
ई.पू. 607—यरूशलेम का नाश। परमेश्वर के लोगों को बैबिलोन की बँधुआई में भेज दिया गया |
ई.पू. 537 से—कुछ वफादार यहूदी यरूशलेम लौटे, उन्होंने मंदिर दोबारा बनाया और शुद्ध उपासना बहाल हुई |
बड़े पैमाने पर पूर्ति |
पहली सदी—यीशु, पौलुस और यूहन्ना ने मसीही मंडली को चेतावनी दी, फिर भी उसमें झूठी उपासना होती रही |
दूसरी सदी से—सच्चे मसीहियों को महानगरी बैबिलोन की बँधुआई में भेज दिया गया |
1919 से—राजा यीशु ने वफादार अभिषिक्त जनों को बँधुआई से छुड़ाया और शुद्ध उपासना बहाल की |