बक्स 16ख
आहें भरना और कराहना, निशान लगाना, चूर-चूर करना—कब और कैसे होगा?
यहेजकेल अध्याय 9 में लिखी दर्शन की बातें आज भी पूरी हो रही हैं। आगे कौन-कौन-सी घटनाएँ होंगी, यह जानने से हम दुनिया के अंत का डटकर सामना कर पाएँगे
“आहें भरना और कराहना”
कब: महा-संकट से पहले आखिरी दिनों के दौरान
कैसे: आज नेकदिल लोग अपनी बातों और व्यवहार से साबित करते हैं कि वे दुनिया में होनेवाले दुष्ट कामों से घिन करते हैं। वे खुशखबरी स्वीकार करते हैं, मसीह के गुण अपने अंदर बढ़ाते रहते हैं, यहोवा को जीवन समर्पित करके बपतिस्मा लेते हैं और मसीह के भाइयों का लगातार साथ देते हैं।
“निशान लगाना”
कब: महा-संकट के दौरान
कैसे: शास्त्री की दवात लिया हुआ आदमी यीशु मसीह को दर्शाता है जो सब राष्ट्रों का न्याय करने आएगा। बड़ी भीड़ के लोगों पर निशान लगाया जाएगा कि वे भेड़ समान हैं। मतलब, उन्हें हर-मगिदोन से बचाया जाएगा।
“चूर-चूर करना”
कब: हर-मगिदोन में
कैसे: यीशु मसीह और उसके सैनिक यानी स्वर्गदूत और 1,44,000 साथी राजा दुष्ट संसार का नामो-निशान मिटा देंगे और शुद्ध उपासना करनेवालों को नयी दुनिया में ले जाएँगे जहाँ नेकी होगी।