वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w10 11/15 पेज 20-21
  • आओ ‘यहोवा के लिए भेंट’ ले जाएँ

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • आओ ‘यहोवा के लिए भेंट’ ले जाएँ
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
  • मिलते-जुलते लेख
  • “एक चित्त और एक मन” होकर परमेश्‍वर की सेवा कीजिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2008
  • दिल से और खुशी-खुशी दान देना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2009
  • क्या आप ‘दान करने के सम्मान’ में खुशी पाते हैं?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2011
  • “यहोवा की आशीष ही धनी बनाती है”
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2001
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
w10 11/15 पेज 20-21

आओ ‘यहोवा के लिए भेंट’ ले जाएँ

जब कोई आपकी भलाई के लिए कुछ करता है तो आप उसके लिए अपनी कदर कैसे ज़ाहिर करते हैं? गौर कीजिए कि इसराएली सेना के प्रधानों ने यहोवा के लिए कदरदानी कैसे दिखायी। जब इसराएलियों ने पोर के देवता बाल की उपासना करके पाप किया, तब इसराएली सैनिकों ने मिद्यानियों से युद्ध लड़ा। उस समय परमेश्‍वर ने अपने लोगों को जीत दिलायी और लूट का माल 12,000 सैनिकों और बाकी इसराएलियों में बँटवा दिया। यहोवा के निर्देश के मुताबिक सैनिकों ने लूट के माल में से कुछ हिस्सा याजकों को दिया। उसी तरह दूसरे इसराएलियों ने भी कुछ हिस्सा लेवियों को दिया।—गिन. 31:1-5, 25-30.

लेकिन सेना के प्रधान इससे ज़्यादा करना चाहते थे। उन्होंने मूसा से कहा: “जो सिपाही हमारे अधीन थे उनकी तेरे दासों ने गिनती ली, और उन में से एक भी नहीं घटा।” उन्होंने फैसला किया कि वे यहोवा को भेंट में सोना और दूसरे गहने चढ़ाएँगे। सोने के गहनों का कुल वज़न 500 पाउंड (190 किलो) था।—गिन. 31:49-54.

उसी तरह आज भी यहोवा के साक्षी, यहोवा के लिए कदर दिखाते हुए दान देते हैं क्योंकि यहोवा ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। कदरदानी की ऐसी भावना सिर्फ समर्पित सेवक ही नहीं दिखाते बल्कि बाहर के लोग भी दिखाते हैं। इस उदाहरण पर गौर कीजिए, 2009 की बात है जब इटली के बोलोनिया शहर के एक स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन रखा गया था। भाई-बहनों के समूह को लाने-ले-जाने के लिए एक बस का इंतज़ाम किया गया था। उसके ड्राइवर ने बड़ी सावधानी से गाड़ी चलायी थी और उसका व्यवहार भी बहुत अच्छा था। इसलिए साक्षियों ने उसे कदरदानी भरा एक कार्ड, बख्शिश और किताब बाइबल असल में क्या सिखाती है? देने का फैसला किया। जब ड्राइवर को यह सब दिया गया तो उसने कहा: “मैं कार्ड और किताब तो खुशी-खुशी कबूल करता हूँ, मगर ये पैसे वापस ले लीजिए, क्योंकि मैं आपके काम के लिए इन्हें दान करना चाहता हूँ। हालाँकि मैं यहोवा का साक्षी नहीं हूँ फिर भी यह दान देना चाहता हूँ क्योंकि मैंने आप लोगों में सच्चा प्यार देखा है, जो आपके हर काम से ज़ाहिर होता है।”

यहोवा ने आपकी खातिर जो किया है अगर आप उसके लिए कदर दिखाना चाहते हैं तो उसका एक तरीका है पूरी दुनिया में होनेवाले यहोवा के साक्षियों के काम के लिए दान देना। (मत्ती 24:14) यहाँ दिए बक्स में कुछ तरीके बताए गए हैं, जिनके ज़रिए दान दिया जा सकता है।

[पेज 20, 21 पर तसवीर]

कुछ लोग इन तरीकों से दान करते हैं

पूरी दुनिया में हो रहे काम के लिए दान

बहुत-से लोग एक निश्‍चित रकम उस दान-पेटी में डालते हैं जिस पर लिखा होता है, “पूरी दुनिया में हो रहे काम के लिए।”

हर महीने मंडलियाँ यह रकम यहोवा के साक्षियों के उस दफ्तर या शाखा दफ्तर को भेजती हैं, जो उनके देश में साक्षियों के प्रचार काम की निगरानी करता है। आप चाहें तो पैसों का दान सीधे अपने देश के शाखा दफ्तर को भी भेज सकते हैं। (आगे अलग-अलग तरह के दान के बारे में बताया गया है, जो आप स्वेच्छा से दे सकते हैं। इन्हें भी आप शाखा दफ्तर को भेज सकते हैं।) अगर आप चेक के ज़रिए दान करना चाहते हैं, तो चेक “Watch Tower”a को देय किया जाना चाहिए। गहने या दूसरी कीमती चीज़ें भी दान की जा सकती हैं। मगर इसके साथ एक छोटा-सा खत भी भेजा जाना चाहिए, जिसमें यह लिखा हो कि हम इसे एक तोहफे के रूप में भेज रहे हैं।

सशर्त दान का इंतज़ामb

इस इंतज़ाम के तहत, पूरी दुनिया में हो रहे काम के लिए, पैसे वॉच टावर को दान किए जा सकते हैं। इसमें दान करनेवाला व्यक्‍ति अगर दान वापस चाहे, तो उसे लौटाया जा सकता है। ज़्यादा जानकारी के लिए कृपया अपने देश के शाखा दफ्तर से संपर्क कीजिए।

दान देने की योजनाएँc

पैसों की भेंट और सशर्त दान देने के अलावा, आप अपने देश के नियमों के मुताबिक दूसरे तरीकों से भी दान कर सकते हैं। जैसे:

बीमा: वॉच टावर को जीवन बीमा पॉलिसी या रिटायरमेंट/पेंशन योजना का बेनेफीशयरी बनाया जा सकता है।

बैंक खाते: बैंक खाते, डिपॉज़िट के सर्टिफिकेट या निजी रिटायरमेंट खाते, अपने इलाके के बैंक के नियमों के मुताबिक वॉच टावर के लिए ट्रस्ट में रखे जा सकते हैं या फिर मृत्यु पर देय किए जा सकते हैं।

स्टॉक्स और बॉन्ड्‌स: स्टॉक्स और बॉन्ड्‌स, वॉच टावर को भेंट किए जा सकते हैं। या फिर एक कानूनी वसीयत तैयार कर वॉच टावर को इनका बेनेफीशयरी बनाया जा सकता है।

ज़मीन-जायदाद: अगर बेचने लायक ज़मीन-जायदाद है, तो उसे सीधे भेंट किया जा सकता है या अगर वह आपकी रहने की जगह है, तो उसे संस्था के नाम लिखा जा सकता है। और जीते-जी आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर अपनी ज़मीन-जायदाद संस्था के नाम लिखने से पहले आपको अपने देश के शाखा दफ्तर से संपर्क करना चाहिए।

गिफ्ट एन्युटी: गिफ्ट एन्युटी एक ऐसा इंतज़ाम है, जिसमें एक व्यक्‍ति अपना पैसा, या शेयर्स वगैरह में लगायी अपनी पूँजी, यहोवा के साक्षियों के ठहराए निगम के नाम करता है। बदले में, दान करनेवाले को या जिसको उसने चुना है, ज़िंदगी-भर के लिए हर साल एन्युटी की निश्‍चित रकम मिलती है। जिस साल गिफ्ट एन्युटी शुरू की जाती है, उस साल दान करनेवाले को कर में रिआयत मिलती है।

वसीयतनामा और ट्रस्ट: वसीयत करने के ज़रिए आप अपनी संपत्ति या पैसा कानूनी तौर पर वॉच टावर के नाम कर सकते हैं या वॉच टावरd को ट्रस्ट एग्रीमेंट का बेनेफीशयरी बना सकते हैं। धार्मिक संगठनों से जुड़े ट्रस्टों को कर के मामले में कुछ रिआयतें मिल सकती हैं।

जैसा कि “दान देने की योजनाएँ” शब्द ज़ाहिर करते हैं, इसमें दान देनेवाले व्यक्‍ति को कुछ योजनाएँ बनाने की ज़रूरत होती है। इसलिए जो लोग इस बक्स में बताए किसी-न-किसी तरीके से, पूरी दुनिया में हो रहे यहोवा के साक्षियों के काम को फायदा पहुँचाना चाहते हैं, उन्हें इस बारे में ज़्यादा जानकारी देने के लिए अँग्रेज़ी और स्पैनिश भाषा में एक ब्रोशर तैयार किया गया है। इसका शीर्षक है, पूरी दुनिया में राज सेवा को फायदा पहुँचाने के लिए दान देने की योजनाएँ।e इस ब्रोशर में बताया गया है कि किन तरीकों से एक व्यक्‍ति जीते-जी अपनी संपत्ति या पैसा भेंट कर सकता है, या वसीयत लिख सकता है कि उसकी मौत के बाद संपत्ति भेंट कर दी जाए। इसे पढ़ने और अपने कानूनी या कर सलाहकार से विचार-विमर्श करने के बाद, कई लोग पूरी दुनिया में हो रहे यहोवा के साक्षियों के काम में मदद दे पाए हैं और ऐसा करने से उन्हें कर के मामले में बहुत फायदा भी हुआ है।

ज़्यादा जानकारी के लिए, आप नीचे दिए पते पर यहोवा के साक्षियों से खत या फोन के ज़रिए संपर्क कर सकते हैं या आपके देश में साक्षियों के काम की निगरानी करनेवाले दफ्तर से संपर्क कर सकते हैं।

Jehovah’s Witnesses of India,

Post Box 6440,

Yelahanka,

Bangalore 560 064,

Karnataka.

Telephone: (080) 28468072

[फुटनोट]

a भारत में यह “The Watch Tower Bible and Tract Society of India” को देय किया जाना चाहिए।

b यह भारत में लागू नहीं होता।

c ध्यान दें: अलग-अलग देशों में कर देने के अलग-अलग नियम हो सकते हैं। कर के नियमों और योजनाओं के बारे में अपने अकाउंटेंट या वकील से बात कीजिए। इस मामले में कोई भी फैसला करने से पहले, अपने देश के शाखा दफ्तर से भी सलाह-मशविरा कीजिए।

d भारत में, “The Watch Tower Bible and Tract Society of India” का इस्तेमाल करें।

e यह ब्रोशर, भारत में उपलब्ध नहीं है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें