युद्ध के सारे हथियार नाश कर दिए जाएँगे
क्या आपने कभी सोचा है?
क्या इस धरती पर कभी शांति होगी?
आपका क्या कहना है?
हाँ
नहीं
शायद
पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
यीशु मसीह के शासन के बारे में कहा गया है, “जब तक चाँद बना रहेगा, तब तक हर तरफ शांति रहेगी।” इसका मतलब है कि शांति हमेशा रहेगी।—भजन 72:7.
शास्त्र में और क्या बताया गया है?
दुष्ट लोगों को इस धरती पर से मिटा दिया जाएगा। सिर्फ नेक लोग “बड़ी शांति के कारण अपार खुशी पाएँगे।”—भजन 37:10, 11.
परमेश्वर इस धरती पर हो रहे युद्ध खत्म कर देगा।—भजन 46:8, 9.
क्या आज मन की शांति पाना मुमकिन है?
कुछ लोगों का मानना है . . . कि जब तक इस दुनिया में तकलीफें और नाइंसाफी रहेगी, तब तक मन की शांति नहीं मिल सकती। आप क्या सोचते हैं?
पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
आज भी जिन लोगों का परमेश्वर के साथ अच्छा रिश्ता है, उन्हें “परमेश्वर की वह शांति जो समझ से परे है” मिल सकती है।—फिलिप्पियों 4:6, 7.
शास्त्र में और क्या बताया गया है?
परमेश्वर वादा करता है कि वह तकलीफें और नाइंसाफी मिटा देगा, वह “सबकुछ नया बना” देगा।—प्रकाशितवाक्य 21:4, 5.
अगर हम “परमेश्वर से मार्गदर्शन” लें, तो हमें मन की शांति मिल सकती है।—मत्ती 5:3.