वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w17 नवंबर पेज 18-19
  • “दरियादिल इंसान पर आशीषें बरसेंगी”

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • “दरियादिल इंसान पर आशीषें बरसेंगी”
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2017
  • मिलते-जुलते लेख
  • ‘यह काम बहुत बड़ा है’
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2016
  • यहोवा की दरियादिली के लिए कदरदानी दिखाइए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
  • उनकी बहुतायत से घटी पूरी हुई
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2012
  • यहोवा खुशी-खुशी देने का जज़्बा रखनेवालों को आशीष देता है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2014
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2017
w17 नवंबर पेज 18-19
हन्‍ना नन्हे शमूएल को पवित्र डेरे में लाती है

“दरियादिल इंसान पर आशीषें बरसेंगी”

बलिदान हमेशा से सच्ची उपासना का अहम हिस्सा रहे हैं। इसराएली, जानवरों का बलिदान चढ़ाते थे और मसीही, ‘तारीफ के बलिदान’ चढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। मगर ऐसे भी बलिदान हैं जिनसे परमेश्‍वर बहुत खुश होता है। (इब्रा. 13:15, 16) इस तरह के बलिदान चढ़ानेवालों को खुशी और आशीषें मिलती हैं। यह बात आगे बताए उदाहरणों से साफ पता चलती है।

पुराने ज़माने में हन्‍ना परमेश्‍वर की एक वफादार सेवक थी। वह बाँझ थी लेकिन एक बेटे के लिए तरस रही थी। उसने यहोवा से प्रार्थना की और उससे यह मन्‍नत मानी, ‘अगर तू अपनी दासी को एक बेटा दे, तो हे यहोवा, मैं उसे तुझे दूँगी ताकि वह ज़िंदगी-भर तेरी सेवा करे।’ (1 शमू. 1:10, 11) इसके कुछ समय बाद हन्‍ना गर्भवती हुई और उसने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम शमूएल रखा गया। जैसे ही हन्‍ना ने शमूएल का दूध छुड़ाया वह अपनी मन्‍नत के मुताबिक उसे पवित्र डेरे में ले गयी। हन्‍ना के इस त्याग के लिए यहोवा ने उसे आशीष दी। उसे पाँच और बच्चे हुए और शमूएल आगे चलकर एक भविष्यवक्‍ता और बाइबल का एक लेखक बना।—1 शमू. 2:21.

हन्‍ना और शमूएल की तरह आज मसीहियों को भी यह सुअवसर मिला है कि वे अपने सृष्टिकर्ता की सेवा में अपना जीवन लगा दें। यीशु ने वादा किया था कि यहोवा की सेवा करने के लिए हम जो भी त्याग करते हैं, उसके हमें ढेरों इनाम मिलेंगे।—मर. 10:28-30.

पहली सदी में दोरकास नाम की एक मसीही बहन थी जो हमेशा “भले काम करती और दान दिया करती थी।” ये ऐसे त्याग थे जो वह दूसरों की मदद करने के लिए करती थी। लेकिन फिर वह “बीमार पड़ गयी और मर गयी” जिससे मंडली में सबको सदमा पहुँचा। जब चेलों ने सुना कि पतरस पास के शहर में है तो उन्होंने तुरंत उससे आने की बिनती की। ज़रा कल्पना कीजिए कि चेलों में कैसी खुशी की लहर दौड़ गयी होगी जब पतरस ने दोरकास को ज़िंदा किया! बाइबल में दर्ज़ यह पहली घटना है जब एक प्रेषित ने किसी को मरे हुओं में से ज़िंदा किया था। (प्रेषि. 9:36-41) दोरकास ने दूसरों की खातिर जो त्याग किए थे, उन्हें परमेश्‍वर नहीं भूला। (इब्रा. 6:10) उसने अपने वचन में दोरकास की दरियादिली के बारे में लिखा ताकि हम उसकी अच्छी मिसाल पर चल सकें।

प्रेषित पौलुस ने भी दरियादिली दिखाने में एक बेहतरीन मिसाल रखी। उसने अपना पूरा समय और ध्यान परमेश्‍वर की सेवा में लगाया। कुरिंथ के भाइयों को लिखी अपनी चिट्ठी में उसने कहा, “मैं तुम्हारी खातिर हँसते-हँसते खर्च करूँगा, यहाँ तक कि खुद भी पूरी तरह खर्च हो जाऊँगा।” (2 कुरिं. 12:15) पौलुस ने अपने अनुभव से सीखा कि दूसरों की खातिर खुद को दे देने से न सिर्फ संतुष्टि मिलती है मगर इससे भी बढ़कर यहोवा की आशीष और मंज़ूरी मिलती है।—प्रेषि. 20:24, 35.

इन उदाहरणों से हम साफ देख सकते हैं कि जब हम राज के कामों को बढ़ावा देने और मसीही भाई-बहनों की मदद करने के लिए मेहनत करते हैं और अपना समय लगाते हैं, तो इससे यहोवा खुश होता है। लेकिन क्या हम दूसरे तरीकों से भी दुनिया-भर में हो रहे प्रचार काम को सहयोग दे सकते हैं? बिलकुल दे सकते हैं! हम खुशी-खुशी पैसों का दान कर सकते हैं। इस दान के ज़रिए प्रचार काम आगे बढ़ पाता है। साथ ही, मिशनरियों और खास पूरे समय के सेवकों की मदद की जाती है। इसके अलावा, प्रकाशन और वीडियो तैयार करने और उनका अनुवाद करने, राहत काम और नए राज-घरों का निर्माण करने के लिए भी ये दान इस्तेमाल किए जाते हैं। हम यकीन रख सकते हैं कि “दरियादिल इंसान पर आशीषें बरसेंगी।” यही नहीं, जब हम यहोवा को अपनी अनमोल चीज़ें देते हैं, तो असल में हम उसका सम्मान कर रहे होते हैं।—नीति. 3:9; 22:9.

कुछ लोग पूरी दुनिया में हो रहे काम के लिए कैसे दान करते हैं?

आज बहुत-से लोग कुछ पैसा ‘अलग रखते हैं’ और उसे मंडली की दान-पेटी में डालते हैं जिस पर लिखा होता है, “पूरी दुनिया में होनेवाला काम।” (1 कुरिं. 16:2) हर महीने मंडलियाँ यह रकम यहोवा के साक्षियों के उस दफ्तर को भेजती हैं, जो उनके देश में प्रचार काम की निगरानी करता है। आप चाहें तो अपना दान सीधे अपने देश में यहोवा के साक्षियों के किसी कानूनी निगम को भी भेज सकते हैं।a आगे अलग-अलग तरह के दान के बारे में बताया गया है, जो आप सीधे भेज सकते हैं:

भेंट के तौर पर किया जानेवाला दान

  • इलेक्ट्रॉनिक बैंक ट्रांस्फर, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के ज़रिए दान। कुछ शाखा दफ्तरों में jw.org वेबसाइट या ठहरायी गयी दूसरी वेबसाइट के ज़रिए दान किया जा सकता है।b

  • पैसों, गहनों या दूसरी कीमती चीज़ों का दान। इस दान के साथ एक खत भेजा जाना चाहिए जिसमें लिखा हो कि यह पैसा या चीज़ें भेंट के तौर पर दी जा रही हैं।

दान देने की योजनाएँc

पैसों और अपनी कीमती चीज़ों की भेंट के अलावा, आप पूरी दुनिया में राज के काम को बढ़ावा देने के लिए दूसरे तरीकों से भी दान कर सकते हैं। ये तरीके आगे बताए गए हैं। आप चाहे जो भी तरीका चुनें, अच्छा होगा अगर आप पहले अपने देश की निगरानी करनेवाले शाखा दफ्तर से संपर्क करें, ताकि आपको पता चले कि आपके देश में दान करने के लिए कौन-से तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं। हर देश की कानूनी माँगें और कर के नियम अलग-अलग होते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि आप किसी काबिल कानूनी सलाहकार और कर सलाहकार से सलाह-मशविरा करें, जिससे आप जान सकें कि दान करने का कौन-सा तरीका आपके लिए बेहतर रहेगा।

बीमा: यहोवा के साक्षियों के किसी कानूनी निगम को जीवन बीमा पॉलिसी, निजी रिटायरमेंट खाते या रिटायरमेंट/पेंशन योजना का बेनेफीशयरी बनाया जा सकता है।

बैंक खाते: बैंक खाते अपने इलाके के बैंक के नियमों के मुताबिक यहोवा के साक्षियों के किसी कानूनी निगम को मृत्यु पर देय किए जा सकते हैं।

स्टॉक्स और बॉन्ड्‌स: स्टॉक्स और बॉन्ड्‌स यहोवा के साक्षियों के किसी कानूनी निगम को सीधे भेंट किए जा सकते हैं। या फिर एक वसीयत तैयार करके इन्हें मृत्यु पर उस निगम के नाम किया जा सकता है।

ज़मीन-जायदाद: अगर बेचने लायक ज़मीन-जायदाद है, तो उसे यहोवा के साक्षियों के किसी कानूनी निगम को सीधे-सीधे भेंट किया जा सकता है या अगर वह आपकी रहने की जगह है, तो आप इस शर्त के साथ उसे दान कर सकते हैं कि आप जीते-जी उस जगह का इस्तेमाल करना चाहेंगे।

वसीयतनामा और ट्रस्ट: वसीयत करने के ज़रिए आप अपनी संपत्ति या पैसा यहोवा के साक्षियों के किसी कानूनी निगम के नाम कर सकते हैं या उसे ट्रस्ट एग्रीमेंट का बेनेफीशयरी बना सकते हैं। ऐसा करने पर आपको कर के मामले में रिआयत मिल सकती है।

जैसा कि “दान देने की योजनाएँ” शब्द ज़ाहिर करते हैं, इसमें दान देनेवाले व्यक्‍ति को कुछ योजनाएँ बनाने की ज़रूरत होती है। इसलिए जो लोग पूरी दुनिया में हो रहे यहोवा के साक्षियों के काम के लिए किसी तरीके से दान देना चाहते हैं, उनके लिए एक ब्रोशर तैयार किया गया है, जो अँग्रेज़ी और स्पैनिश भाषा में उपलब्ध है। इसका शीर्षक है, पूरी दुनिया में राज सेवा को फायदा पहुँचाने के लिए दान देने की योजनाएँ।d इस ब्रोशर में बताया गया है कि किन तरीकों से एक व्यक्‍ति जीते-जी अपनी संपत्ति या पैसा भेंट कर सकता है, या वसीयत लिख सकता है कि उसकी मौत के बाद उसकी संपत्ति भेंट कर दी जाए। आपके देश में कर या दूसरे नियमों की वजह से इस ब्रोशर में दी जानकारी शायद आप पर पूरी तरह लागू न हो। दान देने के इन तरीकों का इस्तेमाल करके कई लोग पूरी दुनिया में चल रहे हमारे धार्मिक और इंसानियत की खातिर किए गए कामों में हमारी मदद कर पाए हैं और ऐसा करने से उन्हें कर के मामले में भी बहुत फायदा हुआ है। अगर यह ब्रोशर आपके देश में उपलब्ध है, तो आप अपनी मंडली के सचिव से इसकी एक कॉपी ले सकते हैं।

ज़्यादा जानकारी के लिए, आप नीचे दिए पते पर यहोवा के साक्षियों से खत या फोन के ज़रिए संपर्क कर सकते हैं:

Jehovah’s Witnesses of India

Post Box 6440, Yelahanka

Bengaluru 560 064

Karnataka, India

Telephone: 080-23092426

a भारत में यह ”Jehovah’s Witnesses of India” को देय किया जाना चाहिए।

b जिनके पास भारत का पासपोर्ट है, वे www.jwindiagift.org वेबसाइट के ज़रिए दान कर सकते हैं।

c आखिरी फैसला लेने से पहले अपने देश के शाखा दफ्तर से पूछिए।

d भारत में ‘अपनी अनमोल चीज़ें देकर यहोवा का सम्मान कीजिए’ नाम का ब्रोशर अँग्रेज़ी, कन्‍नड़, गुजराती, तमिल, तेलुगू, मराठी, मलयालम और हिंदी भाषाओं में उपलब्ध है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें