शुरूआत
क्या ईश्वर आपकी परवाह करता है?
जब कोई हादसा होता है या किसी पर मुसीबत टूट पड़ती है या किसी की मौत हो जाती है, तो शायद हम सोचें कि ईश्वर यह सब देख भी रहा है कि नहीं और क्या वह हमारी परवाह करता है। मगर पवित्र शास्त्र कहता है,
‘यहोवा परमेश्वर की आँखें नेक लोगों पर लगी रहती हैं और उसके कान उनकी मिन्नतें सुनते हैं। मगर यहोवा बुरे काम करनेवालों के खिलाफ हो जाता है।’—1 पतरस 3:12.
प्रहरीदुर्ग के इस अंक से आप जान पाएँगे कि ईश्वर कैसे हमारी मदद करता है और कैसे सभी दुख मिटा देगा।