वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp19 अंक 1 पेज 13-14
  • परमेश्‍वर आगे क्या करेगा?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • परमेश्‍वर आगे क्या करेगा?
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2019
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • बुराई का अंत कर देगा
  • धरती को खूबसूरत बाग जैसा बना देगा
  • बीमारी और मौत को खत्म कर देगा
  • एक अच्छी सरकार लाएगा
  • परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
  • पृथ्वी के लिए परमेश्‍वर का मकसद क्या है?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
  • परमेश्‍वर का राज​—यीशु के लिए क्या मायने रखता है?
    अंग्रेज़ी प्रहरीदुर्ग के लेख—2014
  • परमेश्‍वर का राज्य क्या है?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2019
wp19 अंक 1 पेज 13-14
परमेश्‍वर के लोग धरती को एक खूबसूरत बाग बना रहे हैं

परमेश्‍वर आगे क्या करेगा?

अगर आप मुसीबत में हों, तो आप एक सच्चे दोस्त से उम्मीद करेंगे कि वह आपकी मदद करेगा। उसी तरह लोग परमेश्‍वर से उम्मीद करते हैं कि मुसीबत में वह उनकी मदद करेगा। पर कई लोगों को लगता है कि परमेश्‍वर उनकी कोई मदद नहीं करता, इसलिए वे कहते हैं कि परमेश्‍वर को हमसे कोई मतलब नहीं। लेकिन सच तो यह है कि परमेश्‍वर ने हम इंसानों की खातिर बहुत कुछ किया है। इतना ही नहीं, वह उन सारी मुसीबतों और तकलीफों का भी अंत करनेवाला है, जिनका हम आज सामना कर रहे हैं। परमेश्‍वर बहुत जल्द क्या करनेवाला है?

बुराई का अंत कर देगा

परमेश्‍वर बुराई को जड़ से मिटाने के लिए उस शख्स का नामो-निशान मिटा देगा, जिसकी वजह से आज दुनिया में इतनी बुराई हो रही है। बाइबल में उस व्यक्‍ति को शैतान कहा गया है। इसमें लिखा है, “सारी दुनिया शैतान के कब्ज़े में पड़ी हुई है।” (1 यूहन्‍ना 5:19) यीशु ने शैतान को “दुनिया का राजा” भी कहा था। (यूहन्‍ना 12:31) शैतान की वजह से ही आज दुनिया में इतनी दुख-तकलीफें हैं। इनका अंत करने के लिए यहोवा क्या करेगा?

बहुत जल्द यहोवा परमेश्‍वर अपने बेटे यीशु मसीह के ज़रिए ‘शैतान को मिटा देगा।’ (इब्रानियों 2:14; 1 यूहन्‍ना 3:8) बाइबल में लिखा है कि शैतान भी जानता है कि “उसका बहुत कम वक्‍त बाकी रह गया है” और बहुत जल्द उसका नाश होनेवाला है। (प्रकाशितवाक्य 12:12) परमेश्‍वर उन लोगों का भी नाश कर देगा, जो बुरे काम करते हैं।​—भजन 37:9; नीतिवचन 2:22.

धरती को खूबसूरत बाग जैसा बना देगा

परमेश्‍वर बुराई का अंत करने के बाद इंसानों और धरती के लिए अपना मकसद पूरा करेगा। उस वक्‍त धरती पर कैसे हालात होंगे?

शांति और सुरक्षा होगी। “दीन लोग धरती के वारिस होंगे और बड़ी शांति के कारण अपार खुशी पाएँगे।”​—भजन 37:11.

भरपूर पौष्टिक आहार होगा। “धरती पर बहुतायत में अनाज होगा, पहाड़ों की चोटियों पर अनाज की भरमार होगी।”​—भजन 72:16.

अच्छे घर होंगे और सबको अपने काम से संतुष्टि मिलेगी। ‘वे घर बनाकर उसमें बसेंगे, अंगूरों के बाग लगाएँगे और उनका फल खाएँगे। मेरे चुने हुए अपनी मेहनत के फल का पूरा-पूरा मज़ा लेंगे।’​—यशायाह 65:21, 22.

क्या आप धरती पर ऐसे हालात देखने के लिए तरस रहे हैं? जल्द ही वह समय आएगा जब हम हर दिन ऐसे माहौल का लुत्फ उठाएँगे।

बीमारी और मौत को खत्म कर देगा

आज दुनिया में हर कोई बीमार हो जाता है और बूढ़ा होकर मर जाता है। लेकिन बहुत जल्द वक्‍त बदलने वाला है। कैसे? यीशु के फिरौती बलिदान की वजह से। ‘जो कोई यीशु पर विश्‍वास करता है,’ उसकी सारी तकलीफें परमेश्‍वर दूर कर देगा और उसे “हमेशा की ज़िंदगी” देगा। (यूहन्‍ना 3:16) उस वक्‍त हालात कैसे होंगे?

बीमारी नहीं रहेगी। “देश का कोई निवासी न कहेगा, ‘मैं बीमार हूँ।’ क्योंकि उसमें रहनेवालों का पाप माफ किया जाएगा।”​—यशायाह 33:24.

मौत नहीं होगी। “वह मौत को हमेशा के लिए निगल जाएगा, सारे जहान का मालिक यहोवा हर इंसान के आँसू पोंछ देगा।”​—यशायाह 25:8.

लोग हमेशा तक जीएँगे। “परमेश्‍वर जो तोहफा देता है वह हमारे प्रभु मसीह यीशु के ज़रिए हमेशा की ज़िंदगी है।”​—रोमियों 6:23.

मरे हुओं को ज़िंदा किया जाएगा। “अच्छे और बुरे, दोनों तरह के लोगों को मरे हुओं में से ज़िंदा किया जाएगा।” (प्रेषितों 24:15) परमेश्‍वर ने जो फिरौती दी है, उसकी वजह से मरे हुए लोगों को ज़िंदा किया जाएगा।

परमेश्‍वर यह सब कैसे करेगा?

एक अच्छी सरकार लाएगा

परमेश्‍वर अपनी एक सरकार के ज़रिए, जो स्वर्ग में है, इंसानों और धरती के लिए अपना मकसद पूरा करेगा। इस सरकार या राज का राजा यीशु मसीह होगा। (भजन 110:1, 2) यह वही राज है, जिसके लिए यीशु ने अपने शिष्यों को यह प्रार्थना करने के लिए कहा था, ‘हे हमारे पिता तू जो स्वर्ग में है, तेरा राज आए।’​—मत्ती 6:9, 10.

परमेश्‍वर की सरकार पूरी धरती पर शासन करेगी। वह हर तरह की बुराई और दुख-तकलीफों का अंत कर देगी। यह सरकार अब तक की सबसे अच्छी सरकार होगी। इसी वजह से यीशु ने धरती पर रहते वक्‍त जी-जान से इस “राज की खुशखबरी” का प्रचार किया और अपने शिष्यों से भी कहा कि वे लोगों को इस बारे में बताएँ।​—मत्ती 4:23; 24:14.

यहोवा हम इंसानों से बहुत प्यार करता है, इसलिए उसने हमारे लिए यह सब करने का वादा किया है। क्या यह जानकर आपको उसे और अच्छी तरह जानने का मन नहीं करता? क्या आप उसके करीब नहीं आना चाहते? उसे जानने और उसके करीब आने से आपको क्या लाभ होगा? आइए अगले लेख में देखें।

परमेश्‍वर भविष्य में क्या करेगा? परमेश्‍वर बीमारी और मौत को मिटा देगा, इंसानों के बीच एकता लाएगा और धरती को खूबसूरत बाग जैसा बना देगा

परमेश्‍वर का राज क्या है?

  • यह परमेश्‍वर की एक सरकार है जो स्वर्ग से हुकूमत करेगी और उसकी मरज़ी पूरी करेगी।​—उत्पत्ति 1:28; मत्ती 6:9, 10.

  • इस राज के राजा को परमेश्‍वर ने ठहराया है और उसे स्वर्ग और धरती पर सारा अधिकार दिया है। ​—यशायाह 9:6, 7; 11:2-4; मत्ती 28:18.

  • यह राज यीशु की शिक्षाओं के मुताबिक हुकूमत करेगा। यीशु की शिक्षाएँ परमेश्‍वर के नियमों पर आधारित हैं।​—मत्ती 22:37-39; याकूब 2:8.

  • इस राज का शासन शुरू हो चुका है। आज लाखों लोग दुनिया-भर में इस ‘राज की खुशखबरी’ सुना रहे हैं।​—मत्ती 24:14; 28:19, 20.a

a परमेश्‍वर के राज और उसकी हुकूमत के बारे में और जानने के लिए खुशी से जीएँ हमेशा के लिए! नाम की किताब के पाठ 32 और 33 पढ़िए। इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है। यह www.pr2711.com पर भी उपलब्ध है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें