“उसे तुम्हारी परवाह है”
हो सकता है आपके अपनों ने आपका साथ छोड़ दिया हो। मगर एक शख्स ऐसा है जो कभी आपका साथ नहीं छोड़ेगा। वह कौन है?
सदियों पहले दाविद नाम के एक राजा ने कहा था, “चाहे मेरे माता-पिता मुझे छोड़ दें, फिर भी यहोवा मुझे अपना लेगा।”—भजन 27:10.
यहोवा “कोमल दया का पिता है और हर तरह का दिलासा देनेवाला परमेश्वर है। वह हमारी सब परीक्षाओं में हमें दिलासा देता है।”—2 कुरिंथियों 1:3, 4.
“तुम अपनी सारी चिंताओं का बोझ उसी पर डाल दो क्योंकि उसे तुम्हारी परवाह है।”—1 पतरस 5:7.
परमेश्वर कैसे हमारी मदद करता है, इस बारे में जानने के लिए खुशी से जीएँ हमेशा के लिए! नाम की किताब का पाठ 08 पढ़िए। इसे यहोवा के साक्षियों ने प्रकाशित किया है। यह www.pr2711.com पर भी उपलब्ध है।