क्षेत्र सेवकाई के लिए सभाएँ
नवम्बर ४–१०: अवेक! पत्रिका को विशिष्ट करना
(अ) आप वार्तालाप के विषय को साहित्य-भेंट से किस तरह जोड़ेंगे?
(ब) हर अंक के पृष्ठ ४ और ५ पर दी गयी कौनसी जानकारी इस्तेमाल की जा सकती है?
नवम्बर ११–१७: प्रस्तावनाएँ
(अ) एक प्रभावकारी प्रस्तावना को इस्तेमाल करना महत्त्वपूर्ण क्यों है? (rs पृष्ठ ९)
(ब) आप कौनसी प्रस्तावना इस्तेमाल करते हैं?
नवम्बर १८–२४: वार्तालाप के विषय के साथ
(अ) अगर गृहस्थ कहे कि उसका अपना धर्म है तो आप किस तरह उसे विवेक से समझाएँगे? (rs पृष्ठ १८-१९)
(ब) अगर गृहस्थ कहे कि उसे कोई दिलचस्पी नहीं तो आप क्या कहेंगे? (rs पृष्ठ १६)
नवम्बर २५–दिसम्बर १: पुनःभेंट
(अ) किस तरह की तैयारी ज़रूरी है?
(ब) जब आप वापस जाएँ, तब आप अपना परिचय किस तरह करते हैं?
दिसम्बर २–८: दिसम्बर की साहित्य भेंट को इस्तेमाल करना
(अ) न्यू वर्ल्ड ट्रांस्लेशन की कौनसी खूबियों के बारे में विशेष रूप से बताया जा सकता है?
(ब) गॉडस् वर्ड किताब में से कौनसे विशेष मुद्दों पर महत्त्व दिया जा सकता है?