नए व्यक्तियों को प्रगति करने में मदद कीजिए
अप्रैल १७, १९९२, को तक़रीबन १ करोड़, १५ लाख लोग दुनियाभर में मसीह की मृत्यु का स्मारक मनाने के लिए एकत्रित हुए। यह संख्या यहोवा के गवाहों की कलीसिया के साथ संगति रखनेवाले प्रकाशकों की कुल संख्या से ढाई गुना अधिक थी। “यहोवा के पर्वत” की ओर इतनी बड़ी भीड़ को जाते हुए देखकर कितना सुख मिलता है! (मीका ४:२) इस समय कुछ सत्तर लाख लोग हैं जो सच्ची उपासना में थोड़ी बहुत दिलचस्पी दिखा रहे हैं और जो अभी यहोवा के खुलेआम प्रशंसक नहीं बने हैं। निःसन्देह इससे पहले कभी भी यीशु के शब्द “पक्के खेत तो बहुत हैं” इतने अर्थपूर्ण नहीं थे!—मत्ती ९:३७, ३८.
२ अप्रैल के महीने के दौरान, हम उन सब व्यक्तियों की मदद करने का ख़ास प्रयास करेंगे जो क्षेत्र सेवकाई में हिस्सा लेने के लिए योग्य हैं। इसमें कलीसिया पुस्तक अध्ययन संचालक, अपने समूह के अन्य योग्य प्रकाशकों और पायनियरों की मदद से, ख़ास भूमिका अदा करेगा। हमारा त्रि-लक्ष्य है (१) ख़ास जन भाषण और स्मारक में इस वर्ष उपस्थित होनेवाले नए व्यक्तियों के साथ गृह बाइबल अध्ययन करना; (२) अध्ययन करनेवालों को बपतिस्मा-रहित प्रकाशक के योग्य बनने के लिए प्रोत्साहन देना; और (३) क्षेत्र सेवकाई में अपने व्यक्तिगत भाग को बढ़ाना।
३ हमारी किसी भी सभाओं में उपस्थित होनेवाले नए व्यक्तियों को स्वागत करने और उनसे परिचित होने के लिए सभी को ख़ास प्रयास करना चाहिए। दिलचस्पी रखनेवाले इन व्यक्तियों में से और अधिक लोगों को नियमित रूप से गृह बाइबल अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहन देने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
४ उन्नीस सौ बानवे सेवा वर्ष के हर महीने भारत में औसतन ९,५९४ बाइबल अध्ययन संचालित किए गए। प्रकाशक अपने पुस्तक अध्ययन संचालक को बाइबल अध्ययन पर साथ जाने के लिए निमंत्रण दे सकते हैं ताकि वह विद्यार्थियों से परिचित हो जाए। (km ४/८१ पृ. ४) इन में से कई बाइबल विद्यार्थी शायद अब सभाओं में उपस्थित हो रहे हैं और घर-घर के कार्य में हिस्सा लेने के योग्य हैं। क्या नए व्यक्ति नियमित रूप से अनौपचारिक गवाही दे रहे हैं? क्या वे बपतिस्मा-रहित प्रकाशक बनने के लिए अवर मिनिस्ट्री (Our Ministry) पुस्तक में, पृष्ठ ९७-९ पर दी गई योग्यताओं को पूरा करते हैं? यदि हाँ, तो उन्हें समझाइए कि बपतिस्मा-रहित प्रकाशकों के तौर पर स्वीकार किए जाने के बाद वे कैसे घर-घर के कार्य में शुरूआत कर सकते हैं।
५ हमें अपनी मसीही संगति में एक दूसरे को प्रोत्साहित करने के विषय में ध्यान रखना चाहिए। (इब्रा. १०:२४, २५) यदि कोई अपनी सेवकाई में धीमा पड़ गया है, तो मदद और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए पुस्तक अध्ययन संचालकों को निश्चित प्रबन्ध करना चाहिए। कभी-कभी तो सिर्फ़ हमारे साथ क्षेत्र सेवा में जाने का एक स्नेही निमंत्रण ही काफ़ी होता है।
६ क्षेत्र सेवा के कार्य में अप्रैल को एक उल्लेखनीय महीना बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी। पुस्तक अध्ययन संचालक की उत्साही अगुआई से बहुत फ़र्क पड़ सकता है जब वह अपने समूह के प्रत्येक सदस्य को सेवकाई में पूरा भाग लेने की मदद करता है। सेवा के लिए अतिरिक्त सभाओं का प्रबन्ध किया जा सकता है। वृद्ध जनों को ख़ास ध्यान दिया जा सकता है, और युवजनों की व्यावहारिक तरीक़ों से मदद की जा सकती है। माता-पिताओं को ध्यान रखना चाहिए कि अप्रैल के दौरान सम्पूर्ण परिवार सेवकाई में भाग लें। यदि हम सब लोग कटनी के इस समय में यहोवा को अपनी सर्वोत्तम सेवा दें, तो उसकी प्रचुर आशीष हमारी होगी।