वर्ष १९९४ का “ईश्वरीय भय” ज़िला अधिवेशन
भारत में १९९३ के “ईश्वरीय शिक्षा” ज़िला अधिवेशनों में उपस्थित होनेवाले २१,५९७ जनों में से अनेक लोगों से आध्यात्मिक रीति से स्फूर्तिदायक कार्यक्रम के लिए मूल्यांकन की हार्दिक अभिव्यक्तियाँ सुनी गईं। बाइबल में पायी गयी ईश्वरीय शिक्षा की ओर अपना ध्यान देने के परिणामस्वरूप बपतिस्मा प्राप्त करनेवाले नए लोगों की कुल संख्या ८३० थी। पिछले वर्ष हमने जिस प्रोत्साहक कार्यक्रम का आनन्द उठाया, उससे हमें सचमुच प्रेरित होना चाहिए ताकि हम इस वर्ष १९९४ के “ईश्वरीय भय” ज़िला अधिवेशनों के लिए प्रबंध किए जा रहे प्रेरक कार्यक्रम में उपस्थित होने की हर कोशिश करें। मानवजाति के सम्मुख इतनी सारी समस्याएँ होते हुए, निश्चय ही हम सब अपने बाइबल विद्यार्थियों को आमंत्रित करेंगे और उन्हें वहाँ हमारे साथ होने के लिए प्रबंध करने की कोशिश करेंगे। यह प्रोत्साहन और शक्ति का असली स्रोत साबित होगा जब भविष्य में कोई भी बाधाएँ सामने आने के बावजूद हम ईश्वरीय भय के साथ यहोवा की सेवा करना जारी रखेंगे।
२ विश्वास रखनेवाले मनुष्यों ने हाबील और नूह के समय से लेकर वर्तमान समय तक “ईश्वरीय भय” प्रदर्शित किया है। (इब्रा. ११:४, ७, NW) ईश्वरीय भय से व्यवहार करने का अर्थ है “सृष्टिकर्ता के लिए विस्मय और गहरी श्रद्धा और उसे अप्रसन्न करने का हितकर भय” प्रदर्शित करना। (it-1 पृ. ८१८) “ईश्वरीय भय” ज़िला अधिवेशन में हमारी उपस्थिति के द्वारा हम इस गहरी श्रद्धा को प्रदर्शित करेंगे। क्या आप पूरे कार्यक्रम का आनन्द उठाने के लिए वहाँ होंगे?
३ अपने अधिवेशन प्रबंधों को सावधानीपूर्वक और प्रार्थनापूर्वक करने का निश्चय कीजिए ताकि आप आरम्भ के गीत से लेकर समाप्ति प्रार्थना तक सभी आनन्ददायी आध्यात्मिक कार्यक्रम का आनन्द उठाने के लिए वहाँ हो सकते हैं। अपनी योजनाओं में प्रेमपूर्वक उन लोगों को भी शामिल कीजिए जिन्हें सहायता की ज़रूरत हो सकती है, ख़ासकर दिलचस्पी रखनेवाले नए लोगों को, ताकि वे भी हर सत्र में उपस्थित हो सकें। किसी बाइबल विद्यार्थी के साथ जो उपस्थित होने की योजना बना रहा है, इस अंतःपत्र में दी गयी जानकारी पर विचार करना काफ़ी सहायक होगा।—गल. ६:१०.
४ तीन-दिवसीय अधिवेशन: इस वर्ष भारत में यह कार्यक्रम १६ अधिवेशनों में प्रस्तुत किया जाएगा। इस अंतःपत्र में निर्धारित-स्थानों की एक सूची प्रदान की गयी है। अंग्रेज़ी के अतिरिक्त, अधिवेशन कन्नड़, कोंकणी, गुजराती, तमिल, तेलगू, बंगला, मराठी, मलयालम और हिन्दी में आयोजित किए जाएँगे। अधिकांश स्थानों में, कार्यक्रम शुक्रवार को सुबह १०:२० पर संगीत के साथ शुरू होगा और शाम को लगभग ५:०० बजे समाप्त होगा। शनिवार के दिन कार्यक्रम सुबह ९:३० पर शुरू होगा और गीत और प्रार्थना के साथ शाम को लगभग ५:०० बजे समाप्त होगा। रविवार सुबह का सत्र ९:३० पर शुरू होगा, और दिन का कार्यक्रम शाम को लगभग ४:१५ को समाप्त होगा।
५ हर वर्ष हम उत्सुक प्रत्याशा के साथ ज़िला अधिवेशन के निकट आते हैं। हालाँकि काफ़ी व्यक्तिगत प्रयास और ख़र्च सम्मिलित हो सकता है, प्राप्त होनेवाली आशिषें अनेक होंगी। हम हर्षित, आध्यात्मिक रूप से संतुष्ट और प्रोत्साहित होकर घर लौटते हैं। (१ राजा ८:६६ से तुलना कीजिए।) संगति प्रेरक होती है, और अधिवेशन नित्यक्रम में एक परिवर्तन प्रदान करता है। लेकिन याद रखिए, हम यहोवा की उपासना करने के लिए इकट्ठे होते हैं। वह हमें ऐसा करने की आज्ञा देता है। हम ख़ुद को लाभ कैसे पहुँचा सकते हैं, इसकी शिक्षा वह हमें देता है।—व्यव. ३१:१२, १३; भज. १२२:१.
६ यहोवा के लिए गहरी श्रद्धा हमें उपस्थित होने के लिए प्रेरित करती है: पौलुस ने इब्रानी मसीहियों को ‘ईश्वरीय भय और विस्मय सहित परमेश्वर को पवित्र सेवा देने’ की सलाह दी। (इब्रा. १२:२८, NW) इस वर्ष का हमारा ज़िला अधिवेशन हमें ठीक ऐसा ही करने में सहायता करने के लिए तैयार किया गया है। कुछ ऐसी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है जो उपस्थित होने के हमारे दृढ़संकल्प को परख सकती हैं। ये पहाड़ के जैसी दिख सकती हैं, लेकिन यहोवा की सहायता से इन्हें पार किया जा सकता है। (मत्ती १७:२०) क्या आप प्रार्थनापूर्वक अपने मालिक से पूरे अधिवेशन में, शुक्रवार सुबह से लेकर रविवार दोपहर तक, उपस्थित होने के लिए छुट्टी की इजाज़त माँगने गए हैं? (याकू. १:६-८) स्कूल की उम्र के बच्चों को, जो स्कूल के दौरान अधिवेशन में उपस्थित होंगे, अपने शिक्षकों को आदरपूर्वक सूचित करना चाहिए कि वे शुक्रवार और शनिवार को अपनी धार्मिक उपासना के इस महत्त्वपूर्ण भाग के लिए स्कूल से अनुपस्थित रहेंगे।
७ लगायी गयी पूँजी का लाभ उठाइए: यह कौन-सी पूँजी है? अधिवेशन में उपस्थित होने के लिए बिताया गया समय और प्रयास। इस वर्ष के ज़िला अधिवेशन में उपस्थित होने के लिए सावधानीपूर्वक योजनाएँ बनाने के बाद, रविवार शाम घर लौटकर यह पाना कि कार्यक्रम का काफ़ी हिस्सा छूट गया मूर्खता होगी। क्या आप अन्य मामलों को निपटाने के लिए एक दावत के बीच में से चले जाएँगे? पिछले वर्ष कुछ अधिवेशनों में यह देखा गया कि कुछ लोग सुबह के सत्रों के बाद चले गए। लेकिन हमारी आध्यात्मिक परिपक्वता और ईश्वरीय भय को हमें उस कार्यक्रम में से कुछ भी चूकने नहीं देना चाहिए जिसे यहोवा ने हमारे लिए तैयार किया है।—१ कुरिन्थियों २:९, १० से तुलना कीजिए।
८ हम में से अधिकांश जन संभवतः अधिवेशन को जल्दी छोड़कर जाने की नहीं सोचेंगे। फिर भी, हम कार्यक्रम का एक बड़ा हिस्सा चूक सकते हैं। यह कैसे हो सकता है? प्रस्तुत किए गए भागों से अधिकतम लाभ प्राप्त हो, यह निश्चित करने के लिए पहले से योजना नहीं बनाने के द्वारा। पर्याप्त नाश्ता करने के लिए और अन्य ज़रूरी बातों को निपटाने के लिए हम दिन की शुरूआत जल्दी करना चाहेंगे, ताकि हम कार्यक्रम आरम्भ होने से पहले अपनी सीट पर बैठ सकें। रात की अच्छी नींद पाना भी महत्त्वपूर्ण है ताकि हम पूरे दिन के कार्यक्रम के दौरान सर्तक रहें और ध्यान देने में समर्थ हों।
९ नपे-तुले नोटस् लेना कार्यक्रम से अत्यधिक लाभ लेने का एक प्रमाणित तरीक़ा है। नोटस् लेना छोटों के लिए उतना ही महत्त्वपूर्ण है जितना कि बड़ों के लिए। एक १६ साल की प्रकाशक कहती है: “भाषण के दौरान उल्लेख किए गए शास्त्रवचनों को मैं लिख लेती हूँ। फिर मैं घर पर भाषण पर पुनर्विचार कर सकती हूँ।” एक और १६ साल का युवा कहता है: “मैं मुख्य मुद्दों को लिख लेता हूँ। यह मुझे कार्यक्रम पर ध्यान देने में सहायता करता है।” सामान्यतः कार्यक्रम के लिए वास्तव में जिन वस्तुओं की आपको ज़रूरत है वह है आपकी बाइबल, गीत-पुस्तक, एक मध्य-आकार का नोट पैड, और एक पेन या पेंसिल। बेशक, छोटे बच्चों के माता-पिता को उनकी ज़रूरतों का ख़्याल रखना चाहिए, लेकिन यह सर्वोत्तम है कि हम खाने के बड़े डिब्बों तथा अत्यधिक मात्रा में व्यक्तिगत वस्तुओं से स्वयं अपने लिए और दूसरों के लिए असुविधा उत्पन्न न करें।
१० कुछ भाई ऑडियो-कैसेट रिकार्डर या एक वीडियो कैमरा का इस्तेमाल करके कार्यक्रम को रिकार्ड करते हैं, बाद में घर पर दोबारा चलाने के लिए। अगर एक व्यक्ति ऐसा करे तो यह एक व्यक्तिगत मामला है, लेकिन कुछ लोगों का अनुभव है कि एक बार अपने सामान्य नित्यक्रम में लौटने के बाद, रिकार्ड किए गए कार्यक्रम को दोबारा चलाने के लिए उनके पास कम समय रहता है। इसके अतिरिक्त, रिकार्ड करनेवाले उपकरण को संमजित करते वक़्त भाषण के कुछ मुख्य मुद्दे छूट सकते हैं।
११ कार्यक्रम आरम्भ होने से पहले हमें अपनी सीट पर बैठने के लिए एक सच्चा प्रयास करना चाहिए। जब सभापति कार्यक्रम के शुरू होने की घोषणा करता है, तब चाहे हम पुराने दोस्तों के साथ ख़ुशी के अनुभव आदान-प्रदान कर रहे होंगे यदि हम तुरंत वार्तालाप समाप्त करके अपनी सीट पर बैठ जाते हैं, तो यह कार्यक्रम में भाग लेनेवालों के लिए और सामान्यतः हमारे भाइयों के लिए आदर प्रदर्शित करेगा।
१२ यहोवा की प्रचुर आशिष के कारण ज़िला अधिवेशन हमेशा आनन्दप्रद अवसर होते हैं। हम आध्यात्मिक और भौतिक दोनों लाभ प्राप्त करते हैं। यह याद रखना चाहिए कि अधिवेशन सुविधा के किराये में काफ़ी ख़र्च सम्मिलित है। साथ ही भोजन के मूल्य बढ़ रहे हैं, और संस्था प्रत्येक अधिवेशन में वितरण के लिए अच्छे प्रकार का भोजन ख़रीदती है। इसे और दूसरे सब ख़र्चों को कैसे पूरा किया जाता है? हमारे ऐच्छिक दानों के ज़रिये, जो या तो नक़दी या चैक द्वारा “द वॉच टावर सोसाइटी” को देय किया जाता है। यह भजन ९६:८ की भावना के सामंजस्य में है, जो हमें ‘यहोवा को योग्य महिमा देने और उसके आंगनों में भेंट लेकर आने’ के लिए प्रोत्साहित करता है।
१३ क्या आपका आचरण स्तुति लाएगा? हर वर्ष हमारी राज्य सेवकाई कृपापूर्ण तरीक़े से हमें ज़िला अधिवेशन में उपस्थित होते वक़्त अच्छे आचरण के महत्त्व की याद दिलाती है। बेशक, हमारा आचरण हमेशा अनुकरणीय होना चाहिए, लेकिन जब हम बड़ी संख्या में इकट्ठे होते हैं, तब सामान्यतः हम सच्चाई के बाहर के लोगों द्वारा अतिनिकट रूप से परीक्षण किए जाते हैं। हमारा आचरण, अच्छा हो या बुरा, हमारे प्रचार से ज़्यादा बोल सकता है। हम जो कहते और करते हैं उससे यहोवा की स्तुति करना चाहते हैं।—नीति. २७:२; १ पत. २:१२.
१४ पिछले वर्ष के “ईश्वरीय शिक्षा” ज़िला अधिवेशन के बाद, एक होटल के एक सुरक्षा पहरेदार ने कहा: “बहुत अरसे के बाद मुझे बच्चों का यह सबसे अच्छा समूह देखने को मिला।” फिर, युवा लोगों के अन्य समूहों की अशिष्टता और तोड़फोड़ के बारे में टिप्पणी करने के बाद, वह गवाह बच्चों के बारे में कहता है: “वे सुशील हैं और उनके आसपास रहना आनन्ददायक है। यहाँ आयोजित किए गए दूसरे अधिवेशन काश इस अधिवेशन की तरह होते।”
१५ एक अख़बार के स्तंभ लेखक ने अधिवेशन के बारे में यह टिप्पणी की: “स्त्रियों और लड़कियों ने उत्तम कपड़े पहने थे, साथ ही पुरुष और लड़के कोट तथा टाई पहने थे। चारों दिन के वक्ताओं को सुनते वक़्त उन्होंने गंभीरतापूर्वक नोटस् लिए। और यदि यह सच है कि सफ़ाई ईश्वरीय गुण है, तो यहोवा के गवाह एक उच्च स्तर की सफ़ाई प्रदर्शित करते हैं जो ईश्वरीय गुण को प्रतिबिंबित करती है।” लेकिन सभी रिपोर्टें इतनी सकारात्मक नहीं रही हैं।
१६ एक अधिवेशन में यह रिपोर्ट किया गया था कि सत्रों के दौरान काफ़ी लोग घूम-फिर रहे थे। शनिवार दोपहर के कार्यक्रम के दौरान गलियारे में १००० से अधिक (जिनमें से अनेक बच्चे थे) लोगों को गिना गया, जो सूचित कर सकता है कि माता-पिताओं द्वारा कहीं ज़्यादा प्रशिक्षण और निरीक्षण की ज़रूरत है। गलियारों में निरंतर घूमना-फिरना अत्यधिक आवाज़ उत्पन्न कर सकता है जो सुनने की कोशिश करनेवालों के लिए विकर्षण है। कुछ लोगों को कार्यक्रम के दौरान आवश्यक बातों की देखरेख करनी होती है, लेकिन क्या हम में से बाक़ी जनों को अपनी सीट पर बैठकर एकाग्रता से सुनना नहीं चाहिए?
१७ ज़्यादातर माता-पिता अपने बच्चों के साथ हर सप्ताह कलीसिया सभाओं में उपस्थित होने के बारे में दृढ़ हैं। तो क्या उन्हें समान रीति से यह निश्चित करने में दृढ़ नहीं होना चाहिए कि कार्यक्रम के दौरान उनके बच्चे उनके पास बैठें और गलियारे में न घूमें? अधिवेशन भवन एक बड़े राज्यगृह में बदल दिया जाता है, लेकिन यह शैतान की व्यवस्था है, और चरित्रहीन लोगों का अनुचित इरादों के साथ भवन में प्रवेश करना आसान बन जाता है। आपको सब समय यह जानने की ज़रूरत है कि आपके बच्चे कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं।
१८ पहनावा और बनाव-श्रंगार: हम ऐसे समय में जीते हैं जहाँ अनौपचारिक, यहाँ तक की बेढंगे रूप को भी स्वीकार्य माना जाता है। अनेक लोग अत्यंत अनौपचारिक पोशाकों में गिरजाघर और संगीत सभाओं में उपस्थित होते हैं या भोजनालयों में भोजन करते हैं। अनुच्छेद १५ में उद्धरित टिप्पणी दिखाती है कि कुछ लोग हैं जो अब भी गौरवपूर्ण पहनावे की प्रशंसा करते हैं, ख़ासकर औपचारिक उपासना के सम्बन्ध में। बेढंगे, अनौपचारिक पहनावा और अनुपयुक्त बनाव-श्रंगार हमारे बारे में काफ़ी कुछ प्रकट करता है। यह कभी मत भूलिए कि अधिवेशन भवन एक विस्तृत राज्यगृह है। कुछ लोग अधिवेशन के लिए सम्माननीय ढंग से कपड़े पहनते हैं लेकिन सत्रों के बाद ऐसे कपड़े पहनकर स्थानीय भोजनालयों तथा कहीं और जाते हैं जो उपयुक्त या शालीन नहीं हैं।
१९ बपतिस्मा के लिए उम्मीदवारों को याद दिलाए जाने की ज़रूरत है कि कुछ स्नान-वस्त्र अवसर के लिए अनुपयुक्त है। पोशाक शालीन और सुरुचिपूर्ण होनी चाहिए। इसका निश्चय किसको करना चाहिए? प्राचीनों को यह देखने की ज़िम्मेदारी है कि उनकी कलीसिया से बपतिस्मा प्राप्त करनेवाला कोई भी व्यक्ति ठोकर खाने का कोई भी अवसर न दे। (२ कुरि. ६:३, ४) यह अत्यधिक शरीर प्रदर्शित करनेवाले स्नान-वस्त्र और सांसारिक नारों या विज्ञापनों के टी-शर्ट को वर्जित कर देगा। हमारी सेवकाई (अंग्रेज़ी) पुस्तक में सवालों पर पुनर्विचार करते वक़्त उम्मीदवार के साथ इस विषय की चर्चा करना प्राचीनों के लिए उपयुक्त होगा।
२० होटल: एक होटल में नाम रजिस्टर करवाने के समय थोड़े धीरज और तदनुभूति की अकसर आवश्यकता होती है। यदि एक ही समय पर ज़्यादा संख्या में लोग होटल में नाम रजिस्टर करवा रहे हैं, तो कुछ देर हो सकती है। हमें हर समय आत्मा के फल प्रदर्शित करते रहने चाहिए लेकिन ख़ासकर तब जब हम होटलों और भोजनालयों के कर्मचारियों के साथ व्यवहार करते हैं। हमें उपयुक्त तरीक़े से बख़्शीश देने की ज़रूरत की याद दिलाए जाने की ज़रूरत है। कृपया जून २२, १९८६ की अवेक! के अंक के पृष्ठ २४-७ पर “बख़्शीश दें—या न दें” और “बख़्शीश देने पर सुझाव” लेखों का पुनर्विचार करने के लिए कुछ मिनट निकालिए।
२१ रिकार्ड करनेवाले यंत्र: जैसा कि पहले कहा गया है, रिकार्ड करनेवाले उपकरण और ख़ासकर वीडियो-कैसेट रिकार्डर का इस्तेमाल करना एक व्यक्तिगत निर्णय है। यदि आप रिकार्ड करने का निर्णय करते हैं, तो कृपया अपने आसपास के लोगों का लिहाज़ कीजिए। अपनी सीट से ही रिकार्ड किया जाए, तौभी वह विकर्षित कर सकता है। वीडियो टेप-रिकार्डिंग करते वक़्त किसी भी व्यक्ति को अपने संगी श्रोताओं की दृष्टि में बाधा नहीं डालनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, किसी भी प्रकार के रिकार्ड करनेवाले यंत्र विद्युत या ध्वनि व्यवस्था के साथ नहीं जोड़े जाने चाहिए, ना ही उन्हें गलियारे या चलने के रास्ते में बाधा होना चाहिए।
२२ बैठने की व्यवस्था: सीट आरक्षित करने से सम्बन्धित समस्याओं पर अब भी ध्यान देने की ज़रूरत है। फिर से हम सब लोगों को याद दिलाना चाहेंगे: सीटें आपके निकटतम परिवार के सदस्यों और जो आपके सूमह में आपके साथ सफ़र कर रहे हैं, उनके लिए ही आरक्षित की जा सकती हैं। कुछ अधिवेशनों में हर सुबह ७:३० बजे जब दरवाज़ा खुला, तब भवन में प्रवेश करते वक़्त भाइयों और बहनों ने हड़बड़ी की। यह देखा गया था कि “वे गवाह जो अपनी सीटों की ओर सामान्य ढंग से चल कर गए, उन्हें सिर्फ़ रंग स्थल के सबसे ऊँचे भाग में ही सीटें मिलीं। अनेक लोग लगभग पूरे के पूरे भागों को आरक्षित कर रहे थे, और फिर उनमें से अनेक आरक्षित की गयी सीटें भरी नहीं।” ऐसा लगता है कि नियमित अनुस्मारकों के बावजूद भी ये लापरवाह आदतें बनी हुई हैं। क्या हमें इस विषय में अपने हृदय की जाँच और फिलिप्पियों २:३, ४ में दिए गए सिद्धान्तों पर मनन नहीं करना चाहिए?
२३ ज़्यादातर अधिवेशन ख़ास ज़रूरत वाले लोगों के लिए प्रबंध करते हैं, जैसे कि बुज़ुर्ग और अपाहिज व्यक्तियों के लिए। कृपया निश्चित करें कि यदि आप योग्य नहीं हैं तो इन भागों में से कोई सीट पर न बैठें। साथ ही, यदि ख़ास ज़रूरत वाले लोगों के साथ उनकी देखभाल के लिए कोई ज़िम्मेदार व्यक्ति न हो, तो एक सीट प्राप्त करने में उनकी सहायता के लिए सर्तक रहिए।
२४ साहित्य और भोजन सेवा: जब हम ज़िला अधिवेशन के लिए इकट्ठे होते हैं, तब हम शारीरिक और आध्यात्मिक भोजन की प्रचुरता का आनन्द उठाते हैं। कुछ भी बरबाद किए बिना दोनों को धन्यवाद देते हुए स्वीकार किया जाना चाहिए। (२ इति. ३१:१०; नीति. ३:१०; यूह. ६:१२) यहोवा के सारे प्रबंधों के लिए हम मूल्यांकन दिखाना चाहते हैं। माता-पिताओं, क्या आपके बच्चे भोजन बरबाद न करने के महत्त्व को समझते हैं? आपको उनके लिए एक अच्छा उदाहरण रखना चाहिए। भोजन परोसने के स्थान के पास भीड़ कम करने के लिए, यह सर्वोत्तम है कि अपना भोजन या अल्पाहार प्राप्त करने के बाद लोग भोजन परोसने की मेज़ के पास से हटकर खाने के लिए प्रबंध किए गए स्थान पर चले जाएँ। परिचारक सतर्क रहेंगे और भोजन परोसे जाने पर भाइयों से परोसने के स्थान से हटने का निवेदन करेंगे ताकि परोसने के काउंटर के आस-पास कोई भीड़-भाड़ न हो।
२५ नवम्बर १४, १९९४ को “ईश्वरीय भय” ज़िला अधिवेशनों में से पहला अधिवेशन शुरू होगा। क्या आपने अपनी तैयारियाँ ख़त्म कर ली हैं, और क्या आप तीन दिन के सुखी साहचर्य और आध्यात्मिक अच्छी बातों का आनन्द उठाने के लिए अब तैयार हैं? यह हमारी सच्ची प्रार्थना है कि यहोवा इस वर्ष एकत्रित होने और “ईश्वरीय भय” ज़िला अधिवेशन में यहोवा की मेज़ से अच्छी चीज़ें खाने के आपके प्रयासों को आशिष देगा।
[पेज 6 पर बक्स]
ज़िला अधिवेशन अनुस्मारक
बपतिस्मा: बपतिस्मा उम्मीदवारों को शनिवार सुबह कार्यक्रम की शुरूआत से पहले ही नियुक्त भाग में अपनी सीटों पर बैठ जाना चाहिए। हरेक व्यक्ति, जिसने बपतिस्मा लेने की योजना बनायी है, को एक शालीन स्नान-वस्त्र और तौलिया लाना चाहिए। वक्ता द्वारा दिए गए बपतिस्मा भाषण और प्रार्थना के बाद, सत्र सभापति बपतिस्मा उम्मीदवारों को संक्षिप्त निर्देश देगा और फिर गीत की घोषणा करेगा। आख़री पंक्ति के बाद, परिचारक बपतिस्मा उम्मीदवारों को बपतिस्मा स्थान की ओर निर्दिष्ट करेंगे। चूँकि बपतिस्मा एक व्यक्ति के समर्पण के प्रतीक में उस व्यक्ति और यहोवा के बीच एक अंतरंग और निजी मामला है, इसलिए तथाकथित साथी बपतिस्मा के लिए कोई प्रबंध नहीं है, जहाँ दो या अधिक बपतिस्मा उम्मीदवार गले लगकर या एक दूसरे का हाथ पकड़कर बपतिस्मा लेते हैं।
बैज कार्ड: कृपया अधिवेशन में और अधिवेशन स्थान को जाते और वहाँ से आते समय १९९४ का बैज कार्ड पहनिए। यह सफ़र करते वक़्त हमारे लिए एक उत्तम गवाही देना अकसर संभव करता है। मॉस्को और कीव में आयोजित किए गए अधिवेशनों के सम्बन्ध में पिछले वर्ष यह उल्लेखनीय रूप से सही साबित हुआ। बैज कार्ड और होल्डर अपनी कलीसिया के ज़रिए प्राप्त किए जाने चाहिए, चूँकि यह अधिवेशनों में उपलब्ध नहीं होंगे। अपने वर्तमान चिकित्सा निदेश कार्ड को साथ रखने के लिए याद रखिए। बेथेल परिवार के सदस्य और पायनियरों को अपना पहचान कार्ड भी अपने पास रखना चाहिए।
आवास का प्रबंध: यदि आप किसी होटल के साथ कुछ समस्या का अनुभव करते हैं, तो कृपया उसे अधिवेशन में आवास विभाग ओवरसियर को बताने से संकोच मत कीजिए ताकि वह उस मामले का उसी वक़्त समाधान करने में आपकी सहायता कर सके। कलीसिया सचिवों को निश्चित करना चाहिए कि कमरा निवेदन फ़ार्म तुरंत उपयुक्त अधिवेशन के पते पर भेज दिए गए हैं। यदि आपको बुक किया गया कोई आवासस्थान रद्द करना है, तो आपको तुरंत होटल और अधिवेशन आवास विभाग को सूचित करना चाहिए ताकि कमरा दूसरों के लिए फिर से उपलब्ध कराया जा सके।
स्वयंसेवक सेवा: क्या आप अधिवेशन में किसी एक विभाग में सहायता करने के लिए कुछ समय अलग रख सकते हैं? हमारे भाइयों की सेवा करना, चंद घंटों के लिए ही सही, काफ़ी सहायक हो सकता है और काफ़ी संतुष्टि ला सकता है। यदि आप सहायता कर सकते हैं, तो कृपया अधिवेशन में स्वयंसेवक सेवा विभाग को रिपोर्ट कीजिए। किसी जनक या दूसरे ज़िम्मेदार वयस्क के निर्देशन के अधीन काम करने के द्वारा १६ वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी एक बढ़िया योगदान दे सकते हैं।
चौकसी के चंद शब्द: संभावित समस्याओं के प्रति सर्तक रहने के द्वारा, हम ख़ुद को अनावश्यक कठिनाइयों से बचा सकते हैं। अकसर चोर और अन्य चरित्रहीन व्यक्ति उन लोगों को लूटेंगे जो अपने घर के वातावरण से दूर हैं। चोर और जेब-कतरे बड़ी सभाओं में अपना सर्वोत्तम लाभ पाते हैं। आपकी सीट पर किसी भी मूल्यवान चीज़ को छोड़ना बुद्धिमत्ता की बात नहीं होगी। आप निश्चित नहीं हो सकते हैं कि आपके आस-पास का हरेक व्यक्ति एक मसीही है। कोई प्रलोभन क्यों पेश करें? कुछ अजनबियों द्वारा बच्चों को फुसलाकर ले जाने के प्रयासों के बारे में भी रिपोर्टें प्राप्त हुई हैं। अपने बच्चों को हमेशा अपनी नज़र में रखिए।
अनेक होटलों में जहाँ केबल टेलिविज़न उपलब्ध है, कभी-कभी ख़राब, अश्लील फ़िल्में पेश करते हैं। इस फन्दे के प्रति सतर्क रहिए, और बच्चों को बिना निरीक्षण के कमरे में टी. वी. चलाने की छूट न दें।
कृपया किसी अधिवेशन विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिवेशन सभाभवन के प्रबंध को फ़ोन न कीजिए। यदि आवश्यक जानकारी प्राचीनों से नहीं मिलती है, तो कृपया अधिवेशन के पते पर लिखिए।