वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/94 पेज 7
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—1994
  • मिलते-जुलते लेख
  • प्रचार में अपना हुनर बढ़ाना —बातचीत जारी रखने में आनेवाली रुकावटें पार करना
    हमारी राज-सेवा—2014
  • तर्क करने में घर-मालिक की मदद कीजिए
    हमारी राज-सेवा—2011
  • सरल और प्रभावकारी पुनःभेंट
    हमारी राज-सेवा—1994
  • सुसमाचार की भेंट—विवेक के साथ
    हमारी राज-सेवा—1990
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1994
km 1/94 पेज 7

प्रश्‍न बक्स

▪ जब एक गृहस्वामी आग्रह करता है कि यहोवा के गवाह उसके घर दोबारा भेंट न करें, तब मामलों को किस तरह सँभाला जाना चाहिए?

अगर हम दरवाज़े पर एक चिह्न देखते हैं जो धार्मिक प्रकार की भेंटों को सख़्ती से मना करता है या विशिष्ट रूप से यहोवा के गवाहों का उल्लेख करता है, तो गृहस्वामी की इच्छाओं का आदर करना और दरवाज़ा न खटखटाना बेहतर होगा।

कभी-कभी हम विक्रेता या दान इकट्ठा करनेवालों को मना करने का चिह्न देखते हैं। चूँकि हम ख़ैराती धार्मिक कार्य कर रहे हैं, वह हम पर लागू नहीं होता। आगे बढ़कर उस दरवाज़े पर खटखटाना उचित होगा। अगर गृहस्वामी एतराज़ करे, तो हम व्यवहार-कुशलता से समझा सकते हैं क्यों हमें लगता है कि ऐसे चिह्न हमारे मामले में लागू नहीं होते हैं। अगर गृहस्वामी फिर यह स्पष्ट करता है कि यह मनाही यहोवा के गवाहों को शामिल करती है, तो हम उसकी इच्छाओं का आदर करेंगे।

कुछ मामलों में जब हम उसके घर भेंट करते हैं, तो गृहस्वामी शायद परेशान हो और स्पष्ट रूप से आग्रह करे कि हम दोबारा भेंट न करें। हमें इस निवेदन का पालन करना चाहिए। क्षेत्र लिफ़ाफ़े में तारीख़ के साथ एक नोट रखिए ताकि उस क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रकाशक आइंदा उस घर में भेंट न करें।

बहरहाल, हमें ध्यान में रखना चाहिए कि ऐसे घरों से हमेशा के लिए दूर नहीं रहना चाहिए। अभी वहाँ रहनेवाले लोग शायद वहाँ से जा सकते हैं। हमें शायद परिवार का अन्य सदस्य मिले जो अनुकूल प्रतिक्रिया दिखाए। यह संभावना है कि जिस गृहस्वामी से हम ने बात की थी उसमें मन-परिवर्तन हो और वह हमारी भेंटों के प्रति अधिक सहमत हो जाए। अतः, कुछ समय बाद, उनकी वर्तमान भावनाओं को तय करने के लिए उस घर में रहनेवालों की व्यवहार-कुशल पूछताछ की जानी चाहिए।

क्षेत्र फाइल पर साल में एक बार पुनर्विचार किया जाना चाहिए और उन घरों की एक सूची बनायी जानी चाहिए जहाँ हमें भेंट नहीं करने की सलाह दी गयी। सेवा ओवरसियर के निर्देशन के अधीन, कुछ व्यवहार-कुशल, अनुभवी प्रकाशकों को इन्हें भेंट करने के लिए नियुक्‍त किया जा सकता है। यह समझाया जा सकता है कि हम ये पूछताछ करने के लिए भेंट कर रहे हैं कि क्या वही गृहस्वामी वहाँ अभी तक रहता है। प्रकाशक को रीज़निंग किताब, पृष्ठ १५-२४ के विषय से परिचित होना चाहिए, जिसका शीर्षक है “कैसे आप संभावित वार्तालाप रोधकों का जवाब दे सकते हैं।” अगर प्रतिक्रिया अच्छी है, भावी भेंटें सामान्य रूप से की जा सकती हैं। अगर गृहस्वामी विरोधी बना रहता है, तो अगले साल तक कोई और भेंट नहीं की जानी चाहिए। अगर एक ख़ास मामले के हालात इन्हें अलग तरह से सँभालना उचित बनाते हैं, तो प्राचीनों का स्थानीय निकाय निर्णय ले सकता है।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें