कुछ व्यक्तियों के उद्धार के लिए लौटिए
यह परमेश्वर की इच्छा है कि “सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहचान लें।” (१ तीमु. २:४) हम सहायता करने के लिए क्या कर सकते हैं? सत्य सिखाने के उद्देश्य से पुनःभेंट कीजिए। आप क्या कहेंगे? निम्नलिखित सुझाव शायद आपकी सहायता करें।
२ जब आप किसी ऐसे व्यक्ति से भेंट कर रहे हैं जिसने “आपके लिए आनन्द का सुसमाचार” किताब स्वीकार की थी, आप पृष्ठ ४ के चित्र का फिर से ज़िक्र करते हुए गृहस्वामी से पूछ सकते हैं:
▪“जो किताब मैं ने आपके पास छोड़ी थी उसे और अधिक पढ़ने और परादीस पृथ्वी की परमेश्वर की प्रतिज्ञा पर सोचने के बाद, आप इन अद्भुत प्रतिज्ञाओं के बारे में कैसा महसूस करते हैं जो परमेश्वर ने मानवजाति के लिए की हैं?” गृहस्वामी की प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देने और उस पर संक्षिप्त रूप से टिप्पणी करने के बाद, आप अध्याय २ की ओर ध्यान आकर्षित कर सकते हैं और ये प्रतिज्ञाएँ विश्वसनीय रूप से हम तक कैसे पहुँचायी गयीं इस पर चर्चा करने का सुझाव दे सकते हैं। दुबारा भेंट करने के लिए समय लीजिए।
३ अगर आपने किताब “क्या यही जीवन सब कुछ है?” छोड़ी थी, तो आप यह कहने के द्वारा बातचीत फिर शुरू कर सकते हैं:
▪“जब मैं यहाँ पहले आया था, हमने एक ऐसे शान्तिपूर्ण नए संसार की रचना करने के परमेश्वर के उद्देश्य के बारे में बात की थी जहाँ मौत नहीं होगी। हमने चर्चा की थी कि ऐसी एक आशा कैसे हमारे जीवन के लिए सच्चा उद्देश्य और अर्थ ला सकती थी। अब सवाल है, इन आशीषों के लिए योग्य होने के वास्ते हमें क्या करना चाहिए? आप इस सवाल का जवाब कैसे देते?” प्रतिक्रिया के लिए रुकिए। पृष्ठ २२४ खोलिए और अनुच्छेद ३ के विचारों पर चर्चा कीजिए, परमेश्वर के वचन के अध्ययन द्वारा पक्का विश्वास क़ायम करने की ज़रूरत पर ज़ोर दीजिए। समझाइए कि हमारे बाइबल अध्ययन कार्यक्रम का लाभ लेने के द्वारा ऐसा कैसे किया जा सकता है।
४ आप इस तरीक़े से “तेरा राज्य आए” किताब के वितरण पर पुनःभेंट कर सकते हैं:
▪“अपने राज्य के द्वारा संसार में दुःख और हिंसा का अन्त करने की परमेश्वर की प्रतिज्ञा की ओर पहले मैं ने आपका ध्यान आकर्षित किया था। क्या आप सोचते हैं कि परमेश्वर उन धार्मिक और राजनीतिक संगठनों का अन्त करेगा जो आज मानवजाति के लिए इतनी व्यथा का कारण हुए हैं? आपने शायद १७ अध्याय पढ़ा हो, ‘हरमगिद्दोन में राजा लड़ता है।’ उस अध्याय में उद्धृत कुछ शास्त्रवचनों को आपके साथ चर्चा करने के लिए मैं केवल कुछ मिनट लेना चाहूँगा।” अगर वह व्यक्ति सहमत होता है, तो आप शायद कुछ शास्त्रवचन देखने और पृष्ठ १७१-४ पर अनुच्छेद १७-२४ में दिए गए विषय पर चर्चा करने में समर्थ हों।
५ “अपना पारिवारिक जीवन आनन्दित बनाना” किताब के वितरण पर आप यह कहकर पुनःभेंट कर सकते हैं:
▪“आपको इस विषय पर अधिक बताने के लिए मैं वापस आना चाहता था कि आप अपने परिवार को अनन्त भविष्य के लिए कैसे तैयार कर सकते हैं।” पृष्ठ १८९ पर दिया चित्र खोलिए, और पृष्ठ १८८ पर अनुच्छेद १५-१७ पढ़िए, और फिर संक्षिप्त रूप से समझाइए कि परमेश्वर का राज्य इस प्रतिज्ञा को कैसे पूरा करेगा। एक मुफ़्त गृह बाइबल अध्ययन की पेशकश कीजिए।
६ याद रखिए कि पुनःभेंट करने का लक्ष्य है बाइबल अध्ययन आरंभ करना। आप पृथ्वी पर परादीस में सर्वदा जीवित रह सकते हैं किताब विशेषकर अध्ययन चलाने के लिए बनायी गयी है। जब हम पुरानी किताबों के वितरण पर पुनःभेंट करते हैं और असल में एक अध्ययन आरंभ करते हैं, तो इस किताब की ओर ध्यान आकर्षित करना अच्छा होगा। हम बहुत आनन्द पाएँगे जब अध्ययन करनेवाले उद्धार के लिए यहोवा के नाम को पुकारना सीखेंगे।—प्रेरि. २:२१.