किसी बेहतर बात के सुसमाचार को प्रकाशित करना
प्रहरीदुर्ग ने ११७ सालों तक बाइबल सच्चाई के प्रतिरक्षक का काम किया है। वर्तमान समय में, प्रत्येक अंक की १२५ भाषाओं में १,८९,५०,००० प्रतियाँ छापी जाती हैं। सजग होइए! ने भी परमेश्वर के वचन का अरसे से समर्थन किया है, और अब इसका वितरण ८० भाषाओं में १,५७,३०,००० प्रतियाँ है।—कुलुस्सियों १:२३ से तुलना कीजिए।
२ पत्रिकाएँ आध्यात्मिक ज़रूरत को पूरा करती हैं: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! ने लाखों सत्हृदयी लोगों को उनकी आध्यात्मिक ज़रूरत को पूरा करने में मदद करने के द्वारा लाभ पहुँचाया है। विश्वास-प्रेरक लेख प्रकाशित किए जाते हैं। उदाहरण के लिए, फरवरी १, १९९६ की प्रहरीदुर्ग में हमने यहोवा और उसके वचन पर भरोसा करने की ज़रूरत से सम्बन्धित विषय का अध्ययन किया। मार्च १, १९९६ के प्रहरीदुर्ग अंक ने हमें यहोवा की सेवा में व्यस्त रहने और उसकी आस लगाए रखने का प्रोत्साहन दिया। सपन्याह की भविष्यवाणी की विस्तृत चर्चा कितनी प्रेरक थी! उसके बाद मार्च १५, १९९६ की प्रहरीदुर्ग में मसीही निष्ठा की विश्वास-वर्धक चर्चा थी। मई १५, १९९६ के अंक ने परमेश्वर के वचन को नियमित रूप से पढ़ने और अध्ययन करने के महत्त्व पर ज़ोर दिया। इन लेखों ने परमेश्वर के वचन की हमारी समझ को और गहराने का काम किया है, और उसके राज्य के लिए हमारी क़दर बढ़ गयी है।
३ इसके अतिरिक्त, इन पत्रिकाओं में धर्म-परायण व्यवहार, मसीही नीतियों, और अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर समयोचित, व्यावहारिक लेख होते हैं। ये हमारे जीवन को प्रभावित करनेवाले वास्तविक मसलों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा करती हैं। इसके परिणामस्वरूप हम अब एक उत्कृष्ट गुणवत्तावाले जीवन का आनन्द लेते हैं जबकि हम भविष्य में किसी और भी बेहतर बात की परमेश्वर की प्रतिज्ञाओं की पूर्ति का इंतज़ार करते हैं।—यशा. ४८:१७; १ तीमु. ६:१९.
४ सजग होइए! के प्रत्येक अंक के पृष्ठ ४ पर जो बताया गया है उसका एक संक्षिप्त पुनर्विचार हमें इस पत्रिका की सभी जगह के लोगों के लिए, चाहे जवान हों या बूढ़े, सर्वोत्तम पठन सामग्री के रूप में सिफ़ारिश करने के लिए अच्छे कारण देता है। वहाँ यह कहती है: “सजग होइए! पूरे परिवार के प्रबोधन के लिए है। यह दिखाती है कि आज की समस्याओं से किस तरह निपटा जाए। यह पत्रिका समाचार की रिपोर्ट देती है, अनेक देशों के लोगों के बारे में बताती है, धर्म और विज्ञान की जाँच करती है। लेकिन यह इससे ज़्यादा करती है। यह सतह के नीचे देखती है और सामयिक घटनाओं के वास्तविक अर्थ की ओर निर्दिष्ट करती है, फिर भी यह हमेशा राजनीतिक रूप से तटस्थ रहती है और एक प्रजाति को दूसरी से उन्नत नहीं करती। सबसे महत्त्वपूर्ण, यह पत्रिका एक शांतिपूर्ण और सुरक्षित संसार लाने के बारे में सृष्टिकर्ता की प्रतिज्ञा में विश्वास बढ़ाती है जो वर्तमान दुष्ट, अराजक रीति-व्यवस्था को प्रतिस्थापित करने ही वाला है।”
५ दूसरों के संग पत्रिकाएँ बाँटिए: प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! वितरित करने के अवसरों के प्रति सचेत रहिए। (१ तीमुथियुस ६:१८ से तुलना कीजिए।) प्रतियाँ सुलभ रखिए ताकि आप इन्हें जिनसे आप मिलें उन्हें दे सकें। (सभो. ११:६) हम सभी, जिनमें बच्चे और नए प्रकाशक भी शामिल हैं, सामयिक अंकों में प्रस्तुत किए गए समयोचित लेखों पर आधारित संक्षिप्त प्रस्तुतियों का इस्तेमाल करने के द्वारा, इस महीने पत्रिकाएँ वितरित करने में और अभिदान पेश करने में पूरा भाग ले सकते हैं। इनके अन्तर्विषय से अच्छी तरह परिचित होइए, और इन्हें निष्कपटता और दृढ़-विश्वास के साथ पेश कीजिए।
६ प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! में ऐसी जानकारी है जिसकी हरेक व्यक्ति को ज़रूरत है। इन्हें वितरित करना उन सर्वोत्तम तरीक़ों में से एक है जिनके द्वारा हम दूसरों को यह सुसमाचार सीखने में मदद दे सकते हैं कि कुछ बेहतर जल्द ही आनेवाला है!