वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 1/97 पेज 7
  • प्रश्‍न बक्स

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्रश्‍न बक्स
  • हमारी राज-सेवा—1997
  • मिलते-जुलते लेख
  • एक सही रिपोर्ट तैयार करने में क्या आप अपना भाग अदा करते हैं?
    हमारी राज-सेवा—2002
  • क्षेत्र सेवा में नियमित रहिए
    हमारी राज-सेवा—1993
  • खुशखबरी सुनानेवाले सेवक
    यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
  • अपनी कलीसिया के पुस्तक अध्ययन ओवरसियर की मदद कीजिए
    हमारी राज-सेवा—2002
और देखिए
हमारी राज-सेवा—1997
km 1/97 पेज 7

प्रश्‍न बक्स

▪ हमें प्रत्येक महीने अपनी क्षेत्र सेवा गतिविधि की रिपोर्ट तत्परता से क्यों देनी चाहिए?

हम सभी आनंद का अनुभव करते हैं जब हम राज्य संदेश के प्रचार में हो रही अच्छी बातों के बारे में सुनते हैं। (नीतिवचन २५:२५ देखिए।) प्रेरितों २:४१ रिपोर्ट करता है कि पिन्तेकुस्त के दिन पतरस के प्रभावशाली भाषण के बाद, “तीन हजार मनुष्यों के लगभग उन में मिल गए।” उसके कुछ समय के बाद, वह संख्या ‘पांच हज़ार के लगभग’ हो गई थी। (प्रेरि. ४:४) प्रथम-शताब्दी मसीहियों के लिए वे रिपोर्टें कितनी उल्लासकारी रही होंगी! आज प्रोत्साहक रिपोर्टें पा कर हम वैसी ही प्रतिक्रिया दिखाते हैं। संसार-भर में सुसमाचार का प्रचार करने में हमारे भाइयों द्वारा पाई जानेवाली सफलता के बारे में सुनकर हम रोमांचित होते हैं।

क्योंकि ऐसी रिपोर्टों को एकत्रित करने में बहुत समय और प्रयास शामिल हैं, इसलिए प्रत्येक राज्य प्रकाशक का सहयोग आवश्‍यक है। क्या आप प्रत्येक महीने तत्परता से अपनी रिपोर्ट देने के बारे में कर्त्तव्यनिष्ठ हैं?

बढ़ोतरी की रिपोर्टें हमें बहुत आनंद देती हैं। इसके अतिरिक्‍त, विश्‍वव्यापी कार्य की प्रगति पर नज़र रखने में रिपोर्टें संस्था की मदद करती हैं। इस बारे में निर्णय लेने होते हैं कि कहाँ शायद अधिक सहायता की ज़रूरत हो या किस प्रकार का और कितना साहित्य तैयार किया जाना है। प्रत्येक कलीसिया में प्राचीन यह निर्धारित करने के लिए क्षेत्र सेवा रिपोर्टों का इस्तेमाल करते हैं कि कहाँ सुधार किया जा सकता है। अच्छी रिपोर्ट प्रोत्साहक होती है, और हम सब को संभव सुधार के लिए स्वयं की सेवकाई की जाँच करने के लिए प्रेरित करती है।

सभी प्रकाशकों को प्रत्येक महीने तत्परता से क्षेत्र सेवा रिपोर्ट देने की उनकी व्यक्‍तिगत ज़िम्मेदारी का मूल्यांकन करने की ज़रूरत है। कलीसिया पुस्तक अध्ययन संचालक प्रकाशकों को इस ज़िम्मेदारी की याद दिलाने की एक अच्छी स्थिति में हैं, क्योंकि वे ऐसे लोगों को व्यक्‍तिगत सहायता देने के प्रति भी सतर्क हैं जिन्हें हर महीने क्षेत्र सेवा में नियमित रूप से भाग लेने में शायद कुछ कठिनाई हो। यह अनुस्मारक प्रत्येक महीने के अन्तिम पुस्तक अध्ययन में या किसी अन्य उचित समय पर दिया जा सकता है। यदि राज्यगृह पर क्षेत्र सेवा रिपोर्टें देने का कोई अवसर नहीं है, तो कलीसिया पुस्तक अध्ययन संचालक उन्हें एकत्रित कर सकता है और यह निश्‍चित कर सकता है कि वे संस्था को भेजी जानेवाली कलीसिया की नियमित मासिक रिपोर्ट में शामिल करने के लिए समय पर सचिव को दी जाती हैं।

हमारी क्षेत्र सेवा गतिविधि को तत्परता से निष्ठापूर्वक रिपोर्ट करने का हमारा परिश्रम उनका भार हल्का करता है जो हमारी आध्यात्मिक भलाई के लिए ज़िम्मेदार हैं।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें