“हमारी ओर से कौन जाएगा?”
जब यहोवा ने यह सवाल किया तो यशायाह ने तुरंत जवाब दिया: “मैं यहाँ हूं! मुझे भेज।” (यशा. ६:८) क्योंकि आज कटनी बहुत है, यही पुकार इस वक़्त की जा रही है। अधिक पूर्ण-समय सेवक—नियमित पायनियरों—की तुरंत आवश्यकता है! (मत्ती ९:३७) क्या आप ख़ुद को पेश करना चाहते हैं? यदि ऐसा है, तो १९९८ सेवा वर्ष की शुरूआत सितंबर १, पायनियर के तौर पर नाम दर्ज कराने का बेहतरीन समय होगा। क्यों न आवेदन के लिए प्राचीनों से पूछें?