शिक्षा और आपके आध्यात्मिक लक्ष्य
अगर बचपन में ही स्कूली शिक्षा ली जाती है, तो आगे जाकर अच्छी तरह पढ़ना-लिखना आ जाएगा और इससे भूगोल, इतिहास, गणित, और विज्ञान जैसे विषयों की अच्छी जानकारी भी मिल जाएगी। अपनी स्कूली पढ़ाई के दौरान आप अच्छी तरह से सोचना, सही-गलत का फैसला करना, समस्याओं को सुलझाना और अच्छे व नए-नए विचार ढूँढ़ निकालना सीख सकते हैं। स्कूल में मिली ऐसी शिक्षा से आपको ज़िंदगी भर फायदा होगा। मगर आपकी शिक्षा का आपके आध्यात्मिक लक्ष्यों से क्या ताल्लुक हो सकता है और यह शिक्षा आपको “खरी बुद्धि और विवेक” पाने में कैसे मदद दे सकती है?—नीति. ३:२१, २२.
२ परमेश्वर की सेवा में उपयोगी बनिए: स्कूल में आप अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दीजिए और अच्छी तरह से अपना होम-वर्क कीजिए। अगर आपको पढ़ाई-लिखाई की अच्छी आदत होगी, तो आप आसानी से परमेश्वर के वचन का भी अच्छी तरह अध्ययन कर सकेंगे और अपने आपको आध्यात्मिक तौर पर मज़बूत बनाए रख सकेंगे। (प्रेरि. १७:११) हर विषय के बारे में थोड़ा-बहुत ज्ञान होने से, सेवकाई में मिलनेवाले अलग-अलग किस्म के लोगों को समझने में आपको मदद मिलेगी, साथ ही आप यह भी समझ पाएँगे कि उन्हें किस बात में दिलचस्पी है और वे क्या विश्वास करते हैं। जो शिक्षा आपको स्कूल में मिलती है, वह आगे जाकर परमेश्वर के संगठन में अपनी मसीही ज़िम्मेदारियों को पूरा करने में काम आएगी।—२ तीमुथियुस २:२१; ४:११ से तुलना कीजिए।
३ अपने पैरों पर खड़ा होना सीखिए: पढ़ाई के साथ साथ अगर आप कुछ हुनर सीखने के लिए भी थोड़ी मेहनत करें तो आप बाद में अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। (१ तीमुथियुस ५:८ से तुलना कीजिए।) हाई स्कूल के बाद आप कोई ऐसा डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं जिससे आपको आगे जाकर कहीं भी अच्छी-सी नौकरी मिल सकती है। (नीति. २२:२९) और भविष्य में अगर आप ऐसी जगह पर बसने और सेवा करने की सोचते हैं जहाँ प्रचारकों की ज़रूरत ज़्यादा है, तो इस तरह की ट्रेनिंग से आप अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।—प्रेरितों १८:१-४ से तुलना कीजिए।
४ अगर आप स्कूल में ही पूरी शिक्षा लेकर अच्छी तरह से पढ़ना-लिखना सीख लेते हैं तो आगे जाकर आप प्रचार के काम में और ज़्यादा कर पाएँगे। यहोवा की सेवा में आगे बढ़ते रहने के लिए साथ ही अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए जो-जो हुनर सीखने की ज़रूरत हो, उन्हें सीखने में अभी से जी-तोड़ मेहनत कीजिए। इस तरह आपकी स्कूली शिक्षा आपको अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों को पाने में मदद करेगी।