अच्छे कामों से यहोवा की महिमा कीजिए
अगर आप एक ज़बरदस्त तूफान में फँस गए हैं और आपको सिर छिपाने के लिए एक घर मिल जाए, तो आपको कितनी राहत मिलेगी! अगर घर के अंदर बाहर जैसी ठंड नहीं है और आप सुरक्षित महसूस करते हैं, और घर के लोग अगर आपकी ज़रूरतों का ध्यान रखते हैं, तो बेशक आपको वहाँ रहने में बहुत खुशी होगी। राज्य के प्रचार का काम भी लोगों को उस आसरे के बारे में बताता है जहाँ वे शैतान की व्यवस्था से बचने के लिए पनाह ले सकते हैं। क्या हमारे चालचलन से लोगों को यह जानने में मदद मिल सकती है कि जिस आसरे की राह हम उन्हें दिखा रहे हैं वह वाकई कितना मोहक और सुरक्षित है? जी हाँ, ऐसा मुमकिन है क्योंकि खुद यीशु ने कहा था कि लोग ‘हमारे भले कामों को देखकर हमारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करेंगे।’—मत्ती 5:16.
2 हमारे काम कैसे होने चाहिए ताकि लोग इन्हें देखकर यहोवा और उसके संगठन की ओर आकर्षित हों? हमें लूका 6:31 और 10:27 में लिखे यीशु के वचनों को हर दिन अपनी ज़िंदगी में लागू करना चाहिए। इससे हमें संगी मनुष्यों की दिल-से चिंता करने की प्रेरणा मिलेगी और यह साफ ज़ाहिर होगा कि हम इस रूखे और बेपरवाह संसार से अलग हैं।
3 नाव में यात्रा करते समय एक बहन ने देखा कि एक जवान स्त्री की तबियत ठीक नहीं थी जिसकी वजह से वह अपने नन्हे-से बच्चे की देख-भाल नहीं कर पा रही थी। बहन ने उस बच्चे की देख-भाल करने की पहल की। जब उस स्त्री ने कहा कि वह कैसे उसका शुक्रिया अदा करे, तब उस बहन ने कहा: ‘कृपया अगली बार जब यहोवा के साक्षी आपके घर आएँ तो उनकी बात ज़रूर सुनिएगा।’ उस स्त्री ने ऐसा ही किया, अब वह और उसका पति साक्षी हैं। अच्छे कामों की वजह से उन्हें सच्चाई को अपनाने में मदद मिली।
4 हमारे जीवन का हर पल शामिल है: हम जिस इलाके में रहते हैं, नौकरी की जगह में, स्कूल में या मनोरंजन के वक्त हमारे चालचलन को देखकर लोग हमारे बारे में और हमारे धर्म के बारे में राय कायम करते हैं। इसलिए, हमें खुद से यह सवाल पूछना चाहिए: ‘मुझे और मेरे परिवार को लोग किस नज़र से देखते हैं? क्या आस-पड़ोसवालों को लगता है कि हम अपने घर और आँगन की अच्छी देखरेख करते हैं और इन्हें हमेशा साफ-सुथरा रखते हैं? क्या हमारे साथ काम करनेवाले और पढ़नेवाले यह मानते हैं कि हम समय के पाबंद और मेहनती हैं? क्या दूसरों को हमारा पहनावा शालीन और आदरपूर्ण लगता हैं?’ हमारे अच्छे काम, दूसरों के लिए यहोवा की उपासना को और भी ज़्यादा आकर्षक बना देंगे।
5 पतरस ने चेतावनी दी थी कि मसीहियों का मज़ाक उड़ाया जाएगा। (1 पत. 4:4) हमें इस बात का पूरा-पूरा ध्यान रखना चाहिए कि हमारे चालचलन की वजह से कोई हमारी बुराई ना कर पाए। (1 पत. 2:12) अगर हम हर रोज़ अपने कामों से उस परमेश्वर की महिमा करें जिसकी हम उपासना करते हैं तो हम ऊँचे स्थान पर रखे उन दिपकों की तरह होंगे जो यहोवा के सुरक्षित आसरे में आने के लिए लोगों को बुलाते हैं।—मत्ती 5:14-16.