वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • km 4/02 पेज 3
  • “सब के साथ भलाई करें”

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • “सब के साथ भलाई करें”
  • हमारी राज-सेवा—2002
  • मिलते-जुलते लेख
  • भलाई करने में उत्साही!
    हमारी राज-सेवा—2003
  • ‘परमेश्‍वर के वचन का पूरा पूरा प्रचार करो’
    हमारी राज-सेवा—2002
  • अप्रैल—“परिश्रम और यत्न” करने का समय
    हमारी राज-सेव—2001
  • “भले कामों में धनी बनें”
    हमारी राज-सेवा—2002
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2002
km 4/02 पेज 3

“सब के साथ भलाई करें”

फरवरी और मार्च 2002 की हमारी राज्य सेवकाई के इंसर्ट के ये विषय थे: ‘परमेश्‍वर के वचन का पूरा पूरा प्रचार करो’ और “भले कामों में धनी बनें।” (कुलु. 1:25; 1 तीमु. 6:18) इन दोनों अंकों में यह बढ़ावा दिया गया कि हमें और भी ज़्यादा मेहनत करने की ज़रूरत है ताकि दिलचस्पी रखनेवाले लोग, स्मारक में हाज़िर हो सकें। और जो लोग सच्चाई में ठंडे पड़ चुके हैं, उन्हें दोबारा कलीसिया के साथ संगति करने के लिए मदद करनी है। इसके अलावा, अपने बच्चों को और योग्य बाइबल विद्यार्थियों को सुसमाचार का प्रचार शुरू करने में मदद देनी है। बेशक, हमारी मेहनत रंग लायी है। अब ‘जहां तक अवसर मिले हमें सब के साथ भलाई करते रहना है।’—गल. 6:10.

2 दोबारा आने का न्यौता दीजिए: भारत में पिछले साल स्मारक में हाज़िर हुए लोगों में से तीस हज़ार से ज़्यादा लोग सुसमाचार के प्रचारक नहीं थे। फिर भी उनका स्मारक में आना दिखाता है कि कुछ हद तक वे सुसमाचार में दिलचस्पी रखते हैं। इसलिए ‘अनन्त जीवन के लिए सही मन रखनेवालों’ (NW) को ‘विश्‍वासी’ बनने की प्रेरणा देने के लिए हमें क्या करना होगा? (प्रेरि. 13:48) उन्हें बढ़ावा दीजिए कि जितनी जल्दी हो सके, वे कलीसिया की सभाओं में हाज़िर हों।

3 क्यों न आप दिलचस्पी रखनेवाले व्यक्‍ति को कलीसिया के पुस्तक अध्ययन में आने का न्यौता दें ताकि वह भी यशायाह की भविष्यवाणी पर होनेवाली मज़ेदार चर्चा का आनंद उठा सके? अगर यह व्यक्‍ति आपकी जान-पहचानवाला या रिश्‍तेदार है और अगर आप आनेवाले सप्ताह में ईश्‍वरशासित सेवकाई स्कूल में कोई भाग पेश करने जा रहे हैं, तो शायद उसे आपका भाग सुनने का न्यौता दिया जा सकता है। आनेवाले हफ्तों में कलीसिया में दिए जानेवाले जन-भाषणों के शीर्षक उसे बताते रहिए। (इसका नया शेड्‌यूल नोटिस बोर्ड पर लगाना चाहिए।) ऐसे हर मौके की ताक में रहिए जिससे आप उस व्यक्‍ति में यहोवा की उपासना करने की इच्छा जगा सकते हैं। और हाँ, अगर कलीसिया में कोई उसके साथ बाइबल अध्ययन नहीं कर रहा है तो आप उसे बाइबल सिखाने की पेशकश कर सकते हैं।

4 सच्चाई में ठंडे पड़ चुके लोगों को उकसाते रहिए: स्मारक में हाज़िर होनेवाले लोगों में से कई लोग ऐसे हैं जो पहले से ही यहोवा को अपना समर्पण कर चुके हैं। मगर अब वे पहले की तरह जोश से सुसमाचार नहीं सुनाते। फिर भी, पौलुस ने हमें उकसाया कि “हम . . . भलाई करें; विशेष करके विश्‍वासी भाइयों के साथ।” (गल. 6:10) इसलिए जो ठंडे पड़ चुके हैं, उनकी हमें खास फिक्र करनी चाहिए।

5 हो सकता है कि प्राचीनों और दूसरों की मदद पाकर ऐसे कुछ लोगों ने दोबारा प्रचार करना शुरू कर दिया है। अगर प्राचीनों ने आपको एक ऐसे प्रकाशक के साथ प्रचार करने के लिए भेजा है, तो याद रखिए कि यहोवा के लिए और क्षेत्र सेवकाई के लिए आपका प्यार देखकर उसका हौसला बढ़ेगा। उसको दिखाइए कि आप सेवकाई के अलग-अलग पहलुओं में किस तरह भाग लेते हैं ताकि वह भी उन्हीं तरीकों से सेवकाई में हिस्सा लेकर खुशी पाए, लगन के साथ प्रचार करता रहे और यहोवा की आशीषें पाए।

6 नए प्रचारकों में अच्छी बुनियाद डालिए: जब एक औरत ने सच्चाई में दिलचस्पी दिखानी शुरू की तो उसे जल्द ही एहसास हो गया कि उसे परमेश्‍वर का सच्चा संगठन मिल गया है। इसलिए वह फौरन प्रचार में हिस्सा लेना चाहती थी। जब उसे बताया गया कि उसे पहले कुछ माँगें पूरी करनी है तो उसने कहा: “नेक काम में देरी कैसी।” अगर आपके बाइबल विद्यार्थी को क्षेत्र सेवकाई में भाग लेने की इजाज़त दी गयी है, तो उसे यह समझने में मदद कीजिए कि उसे इस “नेक काम में देरी” नहीं करनी चाहिए। इस तरह उस नए प्रचारक में एक अच्छी बुनियाद डालिए। हर हफ्ते की क्षेत्र सेवकाई के लिए तैयारी करने और नियमित रूप से उसमें हिस्सा लेने की आदत डालने के लिए उस प्रचारक की मदद कीजिए।

7 अगर आपका बच्चा अभी-अभी बपतिस्मा-रहित प्रकाशक बना है, तो उसके साथ सेवकाई में काम कीजिए ताकि वह अपनी उम्र और काबिलीयत के हिसाब से उन्‍नति कर सके। आप शायद इस बात पर ताज्जुब करें, मगर आपकी थोड़ी-बहुत मदद से वह सेवकाई में बढ़िया तरीके से दूसरों के साथ बातचीत कर सकेगा, उन्हें बाइबल से पढ़कर सुना सकेगा और उन्हें साहित्य पेश कर सकेगा। और जब उसे कोई दिलचस्पी रखनेवाला व्यक्‍ति मिलता है तो उसे सिखाइए कि किस तरह पुनःभेंट करनी है और उसकी दिलचस्पी को कैसे बढ़ाना है।

8 अपनी सेवकाई को बढ़ाइए: क्या आपके हालात आपको स्मारक के समय के बाद भी प्रचार काम में ज़्यादा हिस्सा लेने की इजाज़त देते हैं? आप हमेशा जितना करते हैं, क्या उससे एक या दो घंटे ज़्यादा हर हफ्ते कर सकते हैं? क्या आपने कैलेंडर में देखकर तय किया है कि आप दोबारा कब ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकेंगे? या क्या आप पूरे समय की सेवकाई शुरू करने के लिए अपनी ज़िंदगी में फेरबदल कर सकते हैं? हम सेवकाई में जो मेहनत करते हैं, उससे शायद कोई सच्चाई अपना ले! (प्रेरि. 8:26-39) आनेवाले दिनों को ध्यान में रखकर, आइए हम “सर्वदा एक दूसरे की तथा सब लोगों की भलाई करने में प्रयत्नशील रहे।”—1 थिस्स. 5:15, NHT.

[पेज 3 पर बक्स]

मदद देना जारी रखें:

□✔ स्मारक में हाज़िर लोग

□✔ प्रचार काम में दोबारा हिस्सा लेनेवाले प्रकाशक

□✔ नए बपतिस्मा-रहित प्रकाशक

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें