आध्यात्मिक लक्ष्य रखिए
यहोवा की महिमा हमेशा-हमेशा के लिए करना, क्या ही बड़े सम्मान की बात होगी! इस लक्ष्य तक पहुँचने के लिए, फिलहाल हम आध्यात्मिक लक्ष्य रख सकते हैं और उन्हें पाने के लिए मेहनत कर सकते हैं। इस तरह हम अपनी ताकत का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकेंगे। (1 कुरि. 9:26) ऐसे कौन-से लक्ष्य हैं जिन्हें आप आसानी से पा सकते हैं?
2 बाइबल का अध्ययन: क्या आप कलीसिया की हर सभा की तैयारी करते हैं? अगर हाँ, तो अध्ययन करने के साथ-साथ क्या आप खोजबीन और मनन करने के लिए भी वक्त निकालते हैं? उदाहरण के लिए, जब आप हफ्ते में होनेवाले प्रहरीदुर्ग अध्ययन और कलीसिया पुस्तक अध्ययन की तैयारी करते हैं, तब क्या आप पैराग्राफ में दिए जवाब के नीचे सिर्फ लाइन खींचते हैं? या फिर आप लेख में दी गयी आयतों के हवालों को अपनी बाइबल में खोलकर देखते और यह भी सोचते हैं कि समझाने के लिए जो-जो दलीलें लिखी गयी हैं, वे क्यों दी गयी हैं? ईश्वरशासित सेवकाई स्कूल के लिए हर हफ्ते बाइबल पढ़ाई का जो शेड्यूल दिया जाता है, क्या आप उसमें से कुछ आयतों पर खोजबीन करने का लक्ष्य रख सकते हैं? इस तरह आध्यात्मिक विषयों पर खोजबीन करने में समय और मेहनत लगती है, मगर ऐसा करने से ढेरों आशीषें भी मिलती हैं।—नीति. 2:4, 5.
3 कलीसिया की सभाएँ: एक और लक्ष्य है, बिना नागा कलीसिया की हर सभा में हाज़िर होना। अगर आप सभा शुरू होने से पहले पहुँचकर संगी विश्वासियों के साथ संगति करेंगे और शुरूआत के गीत गाने और प्रार्थना करने में शरीक होंगे, तो इससे कलीसिया का उत्साह बढ़ेगा। आपको हर सभा में सिर्फ जवाब देने का ही नहीं बल्कि हर बार और भी बेहतर तरीके से जवाब देने की कोशिश करते रहने का लक्ष्य रखना चाहिए। जवाब में आप दिखा सकते हैं कि पैराग्राफ में जो आयतें दी गयी हैं, उसका विषय से क्या ताल्लुक है, या फिर आप यह बता सकते हैं कि जानकारी को कैसे हम अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में लागू कर सकते हैं।—इब्रा. 10:24, 25.
4 प्रचार में: जब हम अपनी प्रचार सेवा में कोई लक्ष्य रखते हैं और उसे पाने के लिए मेहनत करते हैं, तो हमारी सेवा में काफी सुधार आता है। आप हर महीने प्रचार काम में कितने घंटे बिताएँगे, इसका क्या आपने कोई लक्ष्य रखा है? कुछ लोगों ने पाया है कि ऐसा करना, उनके लिए मददगार साबित हुआ है। या क्या आप अपनी प्रचार सेवा के कुछ पहलुओं में सुधार करने के लक्ष्य रख सकते हैं, जैसे हर घर में बाइबल का इस्तेमाल करना, और भी असरदार तरीके से दोबारा भेंट करना, बाइबल अध्ययन शुरू करने की कोशिश करना, या बाइबल अध्ययन कराते समय ज़्यादा असरदार तरीके से सिखाना?
5 माता-पिता, क्या आप अपने बच्चों को यहोवा की सेवा में कुछ लक्ष्य रखने का बढ़ावा दे रहे हैं? बच्चों को यह समझने में मदद दीजिए कि एक पायनियर या बेथेल परिवार के सदस्य के तौर पर सेवा करना, यहोवा को दिल की गहराई से कदर दिखाने का सबसे बढ़िया तरीका है।—सभो. 12:1.
6 जब हम अपने काम को जाँचते हुए आध्यात्मिक लक्ष्य रखेंगे और फिर उन्हें पाने के लिए मेहनत करेंगे, तो ऐसा करने से न सिर्फ हमें अपनी सेवा से बेहद खुशी मिलेगी बल्कि इससे दूसरों का भी हौसला बढ़ेगा।—रोमि. 1:12.