ध्यान से देखिए कि आप समय का कैसे इस्तेमाल करते हैं
इस युग में हालाँकि तरह-तरह के उपकरणों की वजह से वक्त और मेहनत दोनों बचते हैं, फिर भी बहुतों को लगता है कि उनके पास समय कम मगर काम ज़्यादा है। ऐसे में क्या आपको आध्यात्मिक बातों की एक अच्छी समय-सारणी बनाए रखने में मुश्किल हो रही है? क्या आप कहते हैं कि काश, मैं सेवा में और वक्त बिता सकता? हम अपने समय का अच्छा इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?—भज. 90:12; फिलि. 1:9-11.
2 वक्त बरबाद करनेवाली चीज़ों को पहचानिए: हममें से हरेक को नियमित तौर पर यह जाँच करने की ज़रूरत है कि हम अपने समय का कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं। बाइबल उकसाती है: “ध्यान से देखो, कि कैसी चाल चलते हो; निर्बुद्धियों की नाईं नहीं पर बुद्धिमानों की नाईं चलो। और अवसर को बहुमोल समझो, क्योंकि दिन बुरे हैं।” (इफि. 5:15, 16) गौर कीजिए कि जानकारी देनेवाली टैक्नोलॉजी में आयी तरक्की से क्या-क्या समस्याएँ उठ सकती हैं। माना कि कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के बहुत-से फायदे हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल करते वक्त अगर हम समय का ध्यान न रखें, तो ये हमारे लिए फँदा बन सकते हैं।—1 कुरि. 7:29, 31.
3 हममें से हरेक को खुद से पूछना चाहिए: ‘क्या मैं हर दिन ई-मेल में ऐसे संदेश पढ़ता और उनके जवाब भेजता हूँ जिनसे सिर्फ वक्त बरबाद होता है? क्या मेरा ज़्यादातर वक्त फोन पर बातें करने या हर छोटी-मोटी बात के लिए सॆल फोन पर संदेश भेजने में बीत जाता है? (1 तीमु. 5:13) क्या मैं बेमतलब इंटरनॆट की सैर करता हूँ या टी.वी. पर बस यूँ ही चैनल बदलता रहता हूँ? क्या मैं वीडियो और कंप्यूटर गेम्स खेलने में इतना डूब जाता हूँ कि मुझे परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने की फुरसत ही नहीं मिलती?’ अगर हम सावधान न रहें और ऐसे कामों में ज़रूरत से ज़्यादा वक्त गँवा दें, तो धीरे-धीरे हम आध्यात्मिक रूप से कमज़ोर पड़ जाएँगे।—नीति. 12:11.
4 समय का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना: इलेक्ट्रोनिक उपकरण अकसर हमारा पूरा समय और ध्यान ले लेते हैं। मसलन, एक जवान हमेशा कंप्यूटर गेम्स खेलने में ही डूबा रहता था। उसने कबूल किया: “कभी-कभी जब मैं प्रचार या मसीही सभा जाने से पहले कंप्यूटर गेम्स खेलता, तो वहाँ ध्यान लगाना बहुत मुश्किल हो जाता था। उस दौरान मेरे दिमाग में बस यही चलता रहता कि कब घर जाऊँ और दोबारा गेम को ठीक से खेलूँ। इसका मेरे निजी अध्ययन और रोज़ाना बाइबल पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा। परमेश्वर की सेवा में मेरी खुशी धीरे-धीरे खत्म होने लगी।” जब उस जवान को एहसास हुआ कि उसे बदलाव करने की ज़रूरत है, तो उसने अपने कंप्यूटर से सारे गेम्स मिटा दिए। इस बारे में वह याद करता है: “ऐसा करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे उनकी इतनी बुरी लत लग जाएगी। मगर उन्हें मिटाने के बाद मुझे अच्छा लग रहा था मानो मैंने कोई फतह हासिल कर ली हो, क्योंकि मैं जानता था कि मैंने जो किया उसमें मेरी ही भलाई है।”—मत्ती 5:29, 30.
5 अपनी ज़िंदगी में कुछ फेरबदल करने के लिए शायद आपको भी उस जवान की तरह ठोस कदम उठाने पड़ें। क्या आप हर दिन, गैर-ज़रूरी कामों से आधा घंटा निकाल सकते हैं? एक साल में पूरी बाइबल पढ़ने के लिए आपको हर दिन लगभग इतना ही समय निकालने की ज़रूरत है। ऐसा करने से हमें आध्यात्मिक रूप से क्या ही बढ़िया आशीषें मिलेंगी! (भज. 19:7-11; 119:97-100) बाइबल पढ़ाई, सभाओं की तैयारी और प्रचार में जाने के लिए एक पक्का समय तय कीजिए। (1 कुरि. 15:58) इस तरह आप वक्त बरबाद करनेवाली चीज़ों को खुद पर हावी नहीं होने देंगे और ‘ध्यान से समझ पाएँगे कि प्रभु की इच्छा क्या है।’—इफि. 5:17.
[अध्ययन के लिए सवाल]
1. आजकल हर जगह लोग किस चुनौती का सामना कर रहे हैं?
2, 3. जानकारी देनेवाली टैक्नोलॉजी कैसी समस्याएँ खड़ी करती हैं, और हममें से हरेक अपने हालात की जाँच कैसे कर सकता है?
4. एक जवान ने क्या बदलाव किया, और क्यों?
5. हम आध्यात्मिक बातों के लिए वक्त कैसे निकाल सकते हैं, और ऐसा करने से हमें क्या फायदा होगा?