जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वह उनकी मदद करता है
कई लोगों का मानना है कि इंसान की कामयाबी का राज़ है: पैसा, ताकत और काबिलीयत। (भज. 12:4; 33:16, 17; 49:6) लेकिन जो लोग यहोवा का भय मानते और उस पर भरोसा रखते हैं, उन्हें बाइबल यकीन दिलाती है कि ‘यहोवा उनका सहायक और ढाल है।’ (भज. 115:11) आइए ऐसे दो विषयों पर गौर करें जिनमें यहोवा पर हमें भरोसा दिखाने की ज़रूरत है।
2 मसीही सेवकों के नाते: जब भी हम कलीसिया में या प्रचार में सिखाने की ज़िम्मेदारी निभाते हैं, तो हमें अपने परमेश्वर का सहारा लेना चाहिए। यीशु की मिसाल पर ध्यान दीजिए। परमेश्वर का बेटा होने के बावजूद उसने कभी अपनी बुद्धि या काबिलीयत के बलबूते पर काम नहीं किया बल्कि हमेशा अपने स्वर्गीय पिता पर पूरा भरोसा रखा। (यूह. 12:49; 14:10) जब यीशु ने यहोवा का सहारा लिया, तो सोचिए कि हमें उसके सहारे की और कितनी ज़रूरत है! (नीति. 3:5-7) यहोवा की मदद से ही हम दूसरों को सिखाने में मेहनत कर पाएँगे, जिससे उसकी महिमा होगी और दूसरों को फायदा पहुँचेगा।—भज. 127:1, 2.
3 यहोवा के निर्देशन और उसकी पवित्र आत्मा की मदद के लिए प्रार्थना करके हम दिखा सकते हैं कि हम उस पर निर्भर हैं। (भज. 105:4; लूका 11:13) इसके अलावा, हम परमेश्वर के वचन बाइबल से ही सिखाने के ज़रिए परमेश्वर पर अपना भरोसा दिखाते हैं। बाइबल के संदेश में ऐसी ताकत है कि यह लोगों के दिलों पर गहरा असर कर सकती है और उनकी ज़िंदगी बदल सकती है। (इब्रा. 4:12) जब हम ‘उस शक्ति से सेवा करते हैं जो परमेश्वर देता है,’ तो इससे यहोवा की महिमा होती है।—1 पत. 4:11.
4 समस्याओं का सामना करना: जब हम दबावों और समस्याओं का सामना करते हैं, तब भी हमें यहोवा से मदद माँगने की ज़रूरत है। (भज. 46:1) मसलन, हमारा मालिक शायद हमें सम्मेलन में हाज़िर होने के लिए छुट्टी देने में ना-नुकुर करे, या शायद हमारे परिवार में कोई मुश्किल हालात पैदा हो जाए। ऐसे में हम यहोवा से गिड़गिड़ाकर बिनती करने और उसके वचन और संगठन से मिलनेवाले निर्देशन पर चलने के ज़रिए यहोवा पर भरोसा दिखा सकते हैं। (भज. 62:8; 119:143, 173) ऐसा करके यहोवा के सेवक अनुभव करते हैं कि वह उनकी हमेशा मदद करता है।—भज. 37:5; 118:13, 16.
5 यहोवा खुद हमें यह आश्वासन देता है: “धन्य है वह पुरुष जो यहोवा पर भरोसा रखता है, जिस ने परमेश्वर को अपना आधार माना हो।” (यिर्म. 17:7) आइए हम अपने हर काम से दिखाएँ कि हमें यहोवा पर पूरा भरोसा है!—भज. 146:5.