तरक्की करनेवाले बाइबल अध्ययन चलाना
भाग 2: अध्ययन चलाने की तैयारी करना
बाइबल अध्ययन में कुशलता से सिखाकर अच्छे नतीजे पाने के लिए, साहित्य में दी गयी जानकारी पर चर्चा करना और वचनों के हवाले पढ़ना काफी नहीं है। हमें जानकारी इस तरह पेश करनी चाहिए कि वह विद्यार्थी के दिल तक पहुँचे और उसे सीखी हुई बातों पर चलने के लिए उकसाए। इसके लिए ज़रूरी है कि हम विद्यार्थी को ध्यान में रखकर अध्ययन की अच्छी तैयारी करें।—नीति. 15:28.
2 तैयारी कैसे करें: सबसे पहले विद्यार्थी और उसकी ज़रूरतों के बारे में यहोवा से प्रार्थना कीजिए। उससे मदद माँगिए ताकि आप विद्यार्थी को इस तरह सिखा सकें कि बात उसके दिल पर असर करे। (कुलु. 1:9, 10) अध्याय या पाठ का विषय उसके मन में अच्छी तरह बिठाने के लिए, उसके शीर्षक, उपशीर्षकों और उसमें दी गयी तसवीरों वगैरह पर कुछ पल के लिए गौर कीजिए। खुद से पूछिए, ‘इस जानकारी का खास मकसद क्या है?’ तब आप अध्ययन चलाते वक्त विद्यार्थी का ध्यान मुख्य मुद्दों की तरफ खींच सकेंगे।
3 हर पैराग्राफ में दी गयी जानकारी को अच्छी तरह पढ़िए। दिए गए सवालों के जवाब ढूँढ़िए और सिर्फ उनके खास शब्दों और शब्द-समूहों पर निशान लगाइए। वचनों के जो हवाले दिए गए हैं, उन्हें जाँचकर देखिए कि वे पैराग्राफ के मुख्य मुद्दे से कैसे ताल्लुक रखते हैं और तय कीजिए कि अध्ययन में किन आयतों को पढ़ना ठीक रहेगा। साहित्य के मार्जिन या हाशिए पर, आयतों के बारे में चंद बातें लिखना आपके लिए मददगार हो सकता है। विद्यार्थी को यह बात अच्छी तरह समझ आनी चाहिए कि वह जो भी सीख रहा है, वह परमेश्वर के वचन से ही है।—1 थिस्स. 2:13.
4 विद्यार्थी की ज़रूरतों के मुताबिक सिखाइए: इसके बाद, अपने विद्यार्थी की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर पाठ की तैयारी कीजिए। अंदाज़ा लगाइए कि वह कैसे सवाल पूछेगा और किन मुद्दों को समझना या कबूल करना उसे मुश्किल लगेगा। खुद से पूछिए: ‘उसे कौन-सा मुद्दा समझने या किस मामले में सुधार करने की ज़रूरत है ताकि वह आध्यात्मिक तरक्की कर सके? मैं उसके दिल तक कैसे पहुँच सकता हूँ?’ फिर इसके हिसाब से अपने सिखाने के तरीके में फेरबदल कीजिए। कभी-कभी शायद विद्यार्थी को कोई मुद्दा समझाने या किसी शास्त्रवचन का मतलब बताने के लिए, आपको एक उदाहरण या कुछ सवाल तैयार करने पड़ें या कुछ जानकारी इकट्ठी करनी पड़े। (नहे. 8:8) मगर ऐसी कोई जानकारी मत दीजिए जो विषय को समझाने के लिए ज़रूरी नहीं है। और अध्ययन के आखिर में, चंद शब्दों में मुख्य मुद्दों पर दोबारा चर्चा कीजिए। इससे विद्यार्थी को उन्हें याद रखने में आसानी होगी।
5 जब नए लोग यहोवा की स्तुति के लिए धार्मिकता के फल पैदा करते हैं, तो उन्हें देखकर हमें कितनी खुशी होती है! (फिलि. 1:11) उस मुकाम तक पहुँचने में उनकी मदद करने के लिए, हर बार बाइबल अध्ययन से पहले उसकी अच्छी तैयारी कीजिए।