प्रश्न बक्स
◼ हमें दिलचस्पी दिखानेवालों के साथ किन दो किताबों से अध्ययन करना चाहिए?
बाइबल अध्ययन शुरू करने और उसे चलाने के लिए हमारी सबसे खास किताब है, बाइबल असल में क्या सिखाती है? हालाँकि दूसरे प्रकाशन जैसे किसी ट्रैक्ट से भी बाइबल अध्ययन शुरू किया जा सकता है, मगर जितनी जल्दी हो सके बाइबल सिखाती है किताब का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस किताब से अध्ययन शुरू करने के बढ़िया नतीजे मिले हैं।
जब बाइबल सिखाती है किताब से अध्ययन खत्म हो जाता है और विद्यार्थी तरक्की कर रहा है, तब परमेश्वर की उपासना करें किताब से अध्ययन किया जाना चाहिए। (कुलु. 2:7) इस किताब का पेज 2 इसका मकसद बताता है: “बाइबल, परमेश्वर से प्यार करनेवाले सभी लोगों को उकसाती है कि वे उसकी अनमोल सच्चाइयों की ‘ऊंचाई और गहराई को समझने की शक्ति पाएँ।’ (इफिसियों 3:18) यह किताब इसी मकसद से तैयार की गयी है। हमें उम्मीद है कि इस किताब की मदद से आप आध्यात्मिक तौर पर उन्नति कर पाएँगे और उस सकेत मार्ग पर चलने के लिए अच्छी तरह काबिल होंगे, जो परमेश्वर के धर्मी नए संसार में जीवन की ओर ले जाता है।”
अगर विद्यार्थी इन दोनों किताबों को खत्म करने से पहले बपतिस्मा लेने के काबिल ठहरता है, फिर भी उसका अध्ययन तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक कि दूसरी किताब खत्म नहीं हो जाती। और उसके बपतिस्मे के बाद भी, अध्ययन चलानेवाला उसका अध्ययन चलाते वक्त वापसी भेंट, बाइबल अध्ययन और समय रिपोर्ट कर सकता है। अध्ययन चलानेवाले के साथ जो प्रचारक आता है और अध्ययन में हिस्सा लेता है, वह भी समय रिपोर्ट कर सकता है।